T20 World Cup: रोहित-कोहली ने की रिकॉर्ड्स का बारिश.. युवराज, गेल, दिलशान समेत कई दिग्गजों को पीछे छोड़ा

टी20 वर्ल्ड कप के अपने दूसरे मुकाबले में भारतीय टीम ने नीदरलैंड को 56 रन से हरा दिया है। नीजरलैंड के सामने 180 रन का टारगेट था, जिसके जवाब में टीम 123/9 का स्कोर ही बना सकी।

author-image
By Akhil Gupta
New Update
T20 World Cup: रोहित-कोहली ने की रिकॉर्ड्स का बारिश.. युवराज, गेल, दिलशान समेत कई दिग्गजों को पीछे छोड़ा

टी20 वर्ल्ड कप के अपने दूसरे मुकाबले में भारतीय टीम ने नीदरलैंड को 56 रन से हरा दिया है। नीजरलैंड के सामने 180 रन का टारगेट था, जिसके जवाब में टीम 123/9 का स्कोर ही बना सकी। भारत की जीत में भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, आर अश्विन और अक्षर पटेल ने 2-2 विकेट लिए। एक विकेट मोहम्मद शमी के खाते में आया। 

बता दें कि टीम इंडिया टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 179/2 का स्कोर बनाया था। टीम के लिए विराट कोहली ने नाबाद 62 रन, कप्तान रोहित शर्मा (53) और सूर्यकुमार यादव ने नाबाद 51 रन बनाए। 

हिटमैन ने तोड़ा युवी का रिकॉर्ड 

publive-image

रोहित शर्मा टी20 वर्ल्ड कप में भारत की ओर से सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। वह अभी तक इस टूर्नामेंट के 35 मुकाबलों में 34 छक्के लगा चुके हैं। हिटमैन से पहले ये रिकॉर्ड युवराज सिंह (34) के नाम पर दर्ज था। 

टी20 वर्ल्ड कप में भारत के लिए सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ी

  • रोहित शर्मा: 34
  • युवराज सिंह: 33
  • विराट कोहली: 26
  • महेंद्र सिंह धोनी: 16

सबसे ज्यादा मैच

publive-image

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। 2007 से हर एक टूर्नामेंट का हिस्सा रहे हिटमैन का टी20 वर्ल्ड कप में ये 35वां मैच रहा। उन्होंने संयुक्त रूप से श्रीलंका से तिलकरत्ने दिलशान (35) की बराबरी की। 

टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ी

  • रोहित शर्मा (भारत): 35
  • तिलकरत्ने दिलशान (श्रीलंका): 35
  • ड्वेन ब्रावो (वेस्टइंडीज): 34
  • शोएब मलिक (पाकिस्तान): 34
  • शाहिद अफरीदी (पाकिस्तान): 34

गावस्कर से भी आगे निकले रोहित 

publive-image

53 रन बनाने के साथ ही रोहित शर्मा भारत के लिए बतौर ओपनर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले तीसरे खिलाड़ी बन गए। तीनों फॉर्मेट में वह बतौर ओपनर 12274 रन बना चुके हैं। रोहित से पहले तीसरे नंबर पर सुनील गावस्कर (12258) का नाम आता था। 

बतौर ओपनर सबसे ज्यादा इंटरनेशनल रन बनाने वाले भारतीय 

  • 15758 - वीरेंद्र सहवाग
  • 15335 - सचिन तेंदुलर
  • 12274 - रोहित शर्मा*
  • 12258 - सुनील गावस्कर
  • 10746 - शिखर धवन

गेल से आगे निकले कोहली 

publive-image

विराट कोहली (989) टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दुनिया के दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने क्रिस गेल (965) को पीछे छोड़ा। वहीं रोहित (904) ने भी तिलकरत्ने दिलाशन (897) को पीछे छोड़ा। 

टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी 

  • महेला जयवर्धने (श्रीलंका): 1016
  • विराट कोहली (भारत): 989*
  • क्रिस गेल (वेस्टइंडीज): 965 
  • रोहित शर्मा (भारत): 904*
  • तिलकरत्ने दिलाशन (श्रीलंका): 897

मैच में बने कुछ अन्य रिकॉर्ड्स 

publive-image

विराट कोहली ने इस मैच में 44 गेंदों पर 3 चौके और 12 छक्कों की मदद से नाबाद 62 रन बनाए। T20I में ये 21वां मौका रहा, जब पर 50+ स्कोर बनाने के बाद नाबाद रहे हो।

T20I में विराट का ये 34वां और टी20 वर्ल्ड कप में 12वां अर्धशतक रहा। 

रोहित शर्मा (53) टी20 वर्ल्ड कप में किसी भी भारतीय कप्तान का ये दूसरा सबसे बड़ा स्कोर रहा। पहला- विराट कोहली 57 रन बनाम पाकिस्तान, 2021

ये चौथा ऐसा मौका रहा, जब टी20 वर्ल्ड कप में कोहली ने लगातार दो अर्धशतक लगाए हो। 

सूर्यकुमार यादव ने 25 गेंदों पर नाबाद 51 रन बनाए। T20I में उनका ये 10वां अर्धशतक रहा। 

ये 5वां मौका था, जब T20I में सूर्या ने 200+ के स्ट्राइक रेट से फिफ्टी पूरी की हो। इस मामले में उन्होंने युवराज सिंह (5) की बराबरी की।

भुवनेश्वर कुमार भारत के पहले ऐसे गेंदबाज बने, जिन्होंने टी20 वर्ल्ड कप के एक मैच में दो बार दो मेडन ओवर डाले हो। इस मैच से पहले 2016 में उन्होंने यूएई के खिलाफ ये कारनामा किया था।

इंटरनेशनल क्रिकेट में इस साल भारतीय टीम की ये 40वीं जीत रही।

Latest Stories