/sportsyaari/media/post_banners/oMkJAWieees9IhuXdora.png)
इंतजार की घड़ियां खत्म होने को हैं। अब से कुछ ही देर बाद टी20 वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच महा मुकाबला खेला जाने वाला है। दोनों टीमों के बीच सुपर-12 का ये मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड, मेलबर्न में खेला जाएगा। दुनिया भर के क्रिकेट प्रेमियों की नजरें इस मैच पर टिकी हुई हैं।
इस मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग-11 क्या होगी, यह भी एक बड़ा सवाल है। हाल फिलहाल के समय में भारतीय बल्लेबाजों ने तो कमाल का खेल दिखाया है, लेकिन टीम की गेंदबाजी चिंता का एक बड़ा कारण रही है। मुकाबले से ठीक पहले पूर्व भारतीय टेस्ट ओपनर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने टीम इंडिया की प्लेइंग-11 चुनी है।
ये भी पढ़ें- IND Vs PAK Weather Update: भारत-पाकिस्तान मैच में बारिश बनेगी विलेन! जानें आज कैसा रहेगा मेलबर्न का मौसम
कप्तान-उपकप्तान ओपनर
बतौर ओपनर आकाश चोपड़ा ने कप्तान रोहित शर्मा और उपकप्तान केएल राहुल को चुना। दोनों खिलाड़ियों से भारतीय टीम और फैंस को बहुत ज्यादा उम्मीदें हैं। राहुल अपने पिछले दो टी20 इंटरनेशनल मैचों में अर्धशतक लगाकर आ रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया पहुंचने के बाद वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया और वॉर्म-अप मैच में भी उन्होंने फिफ्टी लगाई थी। बात रोहित की करें, तो उन्होंने भी इस साल टीम को कई मुकाबलों में जोरदार शुरुआत दिलाई है।
नंबर-3 पर आकाश ने पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली और चार पर धमाकेदार फॉर्म में चल रहे सूर्यकुमार यादव को चुना। एशिया कप से कोहली ने फॉर्म में वापसी की थी, जबकि सूर्या इस साल खेले 23 T20I मैचों में 40 की औसत से कुल 801 रन बना चुके हैं। 23 मैचों में वह पांच बार प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड जीत चुके हैं।
ये भी पढ़ें- T20 World Cup: पाक के खिलाफ मैच के लिए हरभजन सिंह ने चुनी टीम इंडिया की प्लेइंग-11, अश्विन-हर्षल बाहर
कार्तिक ने मारी बाजी
बतौर विकेटकीपर आकाश चोपड़ा ने ऋषभ पंत और दिनेश कार्तिक में से कार्तिक के नाम पर मुहर लगाई। ऋषभ पंत की फॉर्म फटाफट क्रिकेट में कुछ खास नहीं रही है। वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दोनों अन-ऑफिशियल वॉर्म-अप मैचों में पंत को ओपनिंग का मौका मिला था, लेकिन वह दोनों मुकाबलों में फ्लॉप हुए। दोनों मैचों में उन्होंने कुल मिलाकर 18 रन बनाए। वहीं दिनेश कार्तिक टीम इंडिया में वापसी के बाद 24 मैचों में 25 की औसत से कुल 273 रन बना चुके हैं।
ऑलराउंडर के रूप में पूर्व भारतीय टेस्ट ओपनर ने हार्दिक पांड्या और अक्षर पटेल को चुना। हार्दिक बल्ले और गेंद से कमाल की फॉर्म में हैं। क्रिकेट के कई जानकार मौजूदा टूर्नामेंट के लिए पांड्या को X-फैक्टर बता चुके हैं। वहीं अक्षर पर अच्छे प्रदर्शन का दबाव रहेगा। पटेल को चोटिल रवींद्र जडेजा की जगह टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का हिस्सा बनाया गया है।
ये भी पढ़ें- T20 World Cup: पाकिस्तान के खिलाफ हाई वोल्टेज मैच के लिए ICC ने चुनी भारत की प्लेइंग-XI, शमी बाहर
भुवनेश्वर कुमार बाहर
आकाश चोपड़ा ने बतौर गेंदबाद स्पिन डिपार्टमेंट में आर अश्विन की जगह युजवेंद्र चहल को तरजीह दी। वहीं, पेस अटैक में उन्होंने हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह और मोहम्मद शमी को चुना। एशिया कप 2022 से भुवी कुछ खास लय में नजर नहीं आए थे। एशिया कप के 5 मैचों में उन्होंने कुल 2 और ऑस्ट्रेलिया सीरीज में भी 13 की इकोनॉमी से रन देते हुए केवल 1 विकेट लिया था।
वहीं मोहम्मद शमी को जसप्रीत बुमराह की जगह टीम का हिस्सा बनाया गया है और पूरे देश की नजर उनके ऊपर रहने वाली है। हर्षल पटेल भी इस साल खेले 21 मैचों में 22 और अर्शदीप ने 13 मुकाबलों में 19 विकेट लिए हैं।
My India XI will look like this—
1. Rahul
2. Rohit
3. Kohli
4. SKY
5. Hardik
6. Karthik
7. Axar
8. Harshal
9. Chahal (Ashwin likely to play)
10. Arshdeep
11. Shami (Bhuvi likely to play)What’s yours? #IndvPak #AakashVani
— Aakash Chopra (@cricketaakash) October 23, 2022
आकाश चोपड़ा की प्लेइंग-11: रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह और मोहम्मद शमी।