VIDEO: कराची टेस्ट से पहले मैकुलम और स्टोक्स के बीच हुआ 'SIX हिटिंग चैलेंज', जानें किसने मारी बाजी

इंग्लैंड क्रिकेट टीम इस वक्त पाकिस्तान के दौरे पर है। जहां 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। सीरीज का तीसरा मुकाबला शनिवार, 17 दिसंबर से कराची के नेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है। हालांकि इस मैच से एक दिन पहले नेट्स पर अभ्यास के दौरान एक बहुत ही जबर्दस्त मुकाबला देखने को मिला।

author-image
By Akhil Gupta
New Update
VIDEO: कराची टेस्ट से पहले मैकुलम और स्टोक्स के बीच हुआ 'SIX हिटिंग चैलेंज', जानें किसने मारी बाजी

इंग्लैंड क्रिकेट टीम इस वक्त पाकिस्तान के दौरे पर है। जहां 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। सीरीज का तीसरा मुकाबला शनिवार, 17 दिसंबर से कराची के नेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है। हालांकि इस मैच से एक दिन पहले नेट्स पर अभ्यास के दौरान एक बहुत ही जबर्दस्त मुकाबला देखने को मिला। 

यह मुकाबला और किसी के बीच नहीं बल्कि इंग्लैंड टेस्ट टीम के हेड कोच ब्रैंडन मैकुलम और कप्तान बेन स्टोक्स के बीच था। दरअसल, नेट्स पर कोच और कैप्टन के बीच सिक्स हिटिंग चैलेंज देखने को मिला। 

किसने मारी बाजी

बारी-बारी से दोनों दिग्गज पिच पर आए और 5-5 गेंदों का सामना किया। मैकुलम और स्टोक्स दोनों ही खिलाड़ी लंबे-लंबे छक्के लगाने के लिए जाने जाते हैं और इस चैलेंज में भी दोनों के बीच कांटे की टक्कर की उम्मीद थी, लेकिन देखने को कुछ और ही मिला। 

मैकुलम ने 5 में से 4 गेंदों को बाउंड्री पार भेजा, जबकि बेन स्टोक्स केवल दो गेंद को ही बाउंड्री के पार पहुंचा सके। सिक्स हिटिंग चैलेंज में इंग्लैंड के कोच ब्रैंडन मैकुलम ने बाजी मारी। मैकुलम से चैलेंज हारने के बाद बेन से जोर से हवा में बल्ला भी फेंका और सिर रखरकर नीचे भी लेट गए। 

स्टोक्स के पास आगे निकलने का मौका

बता दें कि, टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड ब्रैंडन मैकुलम के नाम पर ही दर्ज है। मैकुलम ने 101 मैचों में 107 सिक्स लगाए थे। हालांकि स्टोक्स भी अभी तक खेले 89 टेस्ट में 107 छक्के जमा चुके हैं। 

कराची टेस्ट में बस एक छक्का लगाने के साथ ही बेन स्टोक्स टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक छक्के लगाने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे।

सीरीज का हाल 

3 मैचों की टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड 2-0 की अजेय बढ़त बना चुका है। अब टीम की नजरें पाकिस्तान की सरजमीं पर क्लीन स्वीप पर टिकी हुई है। रावलपिंडी में खेला गया पहला टेस्ट इंग्लैंड ने 74 रन और मुल्तान में खेला गया दूसरा मुकाबला 26 रन से जीता था। 

ये भी पढ़ें- पुजारा के शतक के बाद सामने आया उनकी WIFE का रिएक्शन, सोशल मीडिया पर लिखा इमोशनल पोस्ट

Latest Stories