इंग्लैंड के खिलाफ सेमी-फाइनल मैच से पहले रोहित बोले, यह हाई प्रेशर मैच होने वाला है

टीम इंडिया अपने लीग मैच को खत्म करके अब टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमी-फाइनल की तरफ अपना कदम बढ़ा चुकी है। जहां 10 नवंबर को एडिलेड में दूसरे सेमी-फाइनल में भारत का मुकाबला इंग्लैंड से होना है। वहीं 9 नवंबर को पहले सेमी-फाइनल में पाकिस्तान का सामना न्यूज़ीलैंड से होना है।

author-image
By Abhishek Kumar
New Update
इंग्लैंड के खिलाफ सेमी-फाइनल मैच से पहले रोहित बोले, यह हाई प्रेशर मैच होने वाला है

टीम इंडिया अपने लीग मैच को खत्म करके अब टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमी-फाइनल की तरफ अपना कदम बढ़ा चुकी है। जहां 10 नवंबर को एडिलेड में दूसरे सेमी-फाइनल में भारत का मुकाबला इंग्लैंड से होना है। वहीं 9 नवंबर को पहले सेमी-फाइनल में पाकिस्तान का सामना न्यूज़ीलैंड से होना है।

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने इस बड़े सेमी-फाइनल से पहले अपने दिए बयान में भारत-इंग्लैंड मैच को एक बड़ा हाई प्रेशर वाला मैच बताया है। साथ ही फैन्स के लिए रोहित ने एक संदेश भेजा है। तो आइए जानते हैं कप्तान रोहित का वो बयान और संदेश।

यह भी पढ़ें : 'वह जब बैटिंग करते हैं तो..', सूर्या भाऊ के फैन बने रोहित शर्मा, जमकर बांधे तारीफों के पुल

जिम्बाब्वे पर जीत के बाद सेमी-फाइनल मुकाबले से पहले रोहित ने कहा 

publive-image

06 नवंबर को जिम्बाब्वे के खिलाफ आखिरी लीग मैच में 71 रन की जीत के साथ टीम इंडिया सेमी-फाइनल में प्रवेश कर चुकी है। इस मैच के बाद आगे की तैयारी पर बात करते हुए भारतीय कप्तान ने कहा,

"हमारे लिए अभी महत्वपूर्ण यह है कि हम यथाशीघ्र परिस्थितियों के साथ तालमेल बिठाएं, हमने वहां (एडिलेड) में मैच खेला है लेकिन फिर भी सामने इंग्लैंड की टीम है इसलिए हमारे लिए अच्छी चुनौती होगी। दो बड़ी टीमें एक-दूसरे से भीड़ रही है। यह एक शानदार मुकाबला होगा, हमे यह समझना होगा की किसकी क्या जिम्मेदारी है, सभी को अपनी जिम्मेदारी समझते हुए खेलने होगा।"

आगे रोहित ने कहा, "यह हाई प्रेशर मैच होने वाला है। हमें अच्छा खेलने की जरूरत है। अगर हम अच्छा खेलते है तो हमारे लिए आगे भी अच्छा होगा हमें अच्छी योजना बनाने की जरूरत है। ये भारतीय फैन्स शानदार रहे हैं, वे आ रहे हैं, हमारा मैच देख रहे हैं, हमे अपने घर का एहसास दिलाते हैं। हम इनसे सेमी-फाइनल में भी ऐसी ही संख्या में आने की उम्मीद रखते हैं, इन्हें सलाम.. टीम की तरफ से मैं उन फैन्स को धन्यवाद देना चाहता हूं।"

यह भी पढ़ें : शोएब मलिक और सानिया मिर्जा के बीच अलगाव की खबरें? सोशल मीडिया पर शादी टूटने की चर्चा

कुछ इस प्रकार है दोनों टीमों की स्क्वाड:

भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद शमी, ऋषभ पंत, दीपक हुड्डा।

इंग्लैंड : जोस बटलर (कप्तान), मोईन अली, एलेक्स हेल्स, हैरी ब्रूक, सैम करन, क्रिस जॉर्डन, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मलान, आदिल रशीद, फिल साल्ट, बेन स्टोक्स, टायमल मिल्स, डेविड विली, क्रिस वोक्स, मार्क वुड।

अब दो खिलाड़ी रिज़र्व खिलाड़ी के तौर पर टीम के साथ होंगे, वो हैं लियम डॉसन, रिचर्ड ग्लीसन। 

 

Latest Stories