IPL Auction 2023: किन खिलाड़ियों पर रहेगी KKR और CSK की नजरें, रॉबिन उथप्पा ने किया खुलासा

आईपीएल 2023 के लिए खिलाड़ियों का ऑक्शन आगामी 23 दिसंबर को होना है। इस नीलामी में कौन सी टीम किस खिलाड़ी को खरीदना चाहेगी। किस टीम को किस पोजीशन के लिए खिलाड़ी की आवश्यकता है, इसको लेकर सभी अपनी-अपनी अटकलें लगा रहे हैं। हाल ही में क्रिकेट से संन्यास लेने वाले पूर्व भारतीय क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा ने भी इस बारे में अपनी राय दी है। रॉबिन ने अपने दो पूर्व फ्रेंचाईजी KKR और CSK की रणनीति क्या हो सकती है, इसके बारे में अपनी राय दी है। 

author-image
By puneet sharma
New Update
IPL Auction 2023: किन खिलाड़ियों पर रहेगी KKR और CSK की नजरें, रॉबिन उथप्पा ने किया खुलासा

आईपीएल 2023 के लिए खिलाड़ियों का ऑक्शन आगामी 23 दिसंबर को होना है। इस नीलामी में कौन सी टीम किस खिलाड़ी को खरीदना चाहेगी। किस टीम को किस पोजीशन के लिए खिलाड़ी की आवश्यकता है, इसको लेकर सभी अपनी-अपनी अटकलें लगा रहे हैं। हाल ही में क्रिकेट से संन्यास लेने वाले पूर्व भारतीय क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा ने भी इस बारे में अपनी राय दी है। रॉबिन ने अपने दो पूर्व फ्रेंचाईजी KKR और CSK की रणनीति क्या हो सकती है, इसके बारे में अपनी राय दी है। 

ये भी पढ़ें: पूर्व भारतीय ओपनर ने कहा 'RCB को सैम करन को खरीदने के बारे में नहीं सोचना चाहिए'

रॉबिन उथप्पा की केकेआर और सीएसके पर राय  

publive-image

रॉबिन उथप्पा ने KKR की ऑक्शन को लेकर क्या रणनीति होनी चाहिए, इसका खुलासा किया। उनका मानना है कि केकेआर को एक भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज की आवश्यकता है। इसके अलावा उन्हें उमेश यादव और शार्दुल ठाकुर के लिए बैक अप की आवश्यकता है। इसके अतिरिक्त उन्हें ज्यादातर चोटिल रहने वाले आंद्रे रसेल के लिए भी बैक अप चाहिए होगा। क्योंकि आईपीएल के दौरान इस बार काफी यात्रा भी करनी है, उन्हें ये ध्यान रखना होगा कि इससे ज्यादातर इंजर्ड रहने वाले रसेल को दिक्कत हो सकती है। 

कोलकाता नाइट राइडर्स की समस्या ये है उसके पास आईपीएल ऑक्शन में जाने के लिए पर्स में रकम कम है। आईपीएल ऑक्शन में खिलाड़ियों पर बोली लगाने के लिए केकेआर के पर्स में मात्र 7.05 करोड़ रुपये मात्र ही हैं। जो सभी टीमों में सबसे कम है, जबकि उसे अभी 11 खिलाड़ी खरीदने हैं। अपनी धनराशि की समस्या के कारण उसे बड़े खिलाड़ियों पर मोटी बोली लगाने में दिक्कत आएगी। 
 
कोच चंद्रकांत पंडित के आने के बाद केकेआर ने नए सिरे से अपनी टीम तैयार करने का निर्णय किया है। लेकिन उसके 3 महत्वपूर्ण खिलाड़ी पैट कमिंस, एलेक्स हेल्स और सैम बिलिंग्स अगले सत्र के लिए पहले ही हट चुके हैं। इसीलिए KKR ने अगले सत्र के लिए शार्दुल ठाकुर, लॉकी फ़र्ग्यूसन, रहमानुल्लाह गुरबाज़ को हाल ही में अपने दल में जोड़ा है। लेकिन समस्या ये है कि अगर वो साउदी और फ़र्ग्यूसन दोनों को प्लेइंग इलेवन में जगह देते हैं तो गुरबाज को नहीं खिला सकते इसलिए उन्हें एक भारतीय विकेटकीपर भी चाहिएगा। 

इसके बाद रॉबिन ने CSK के बारे में बात करे हुए  कहा कि उन्हें लगता है कि सीएसके की टीम सैम करन को फिर से अपनी टीम का हिस्सा बनाना चाहेगी। ब्रावो के जाने के बाद उन्हें एक ऑलराउंडर की आवश्यकता भी है। वो पहले CSK के लिए खेल भी चुके हैं। इसके अलावा उथप्पा को लगता है कि CSK को मध्यम क्रम में भी अनुभवी बल्लेबाज की आवश्यकता होगी। वो इस स्थान के लिए किसी अनुभवी भारतीय बल्लेबाज का चयन करना चाहेंगे।  
 

Latest Stories