न्यूजीलैंड से ढाका पहुंचे ऋषभ पंत, नेट प्रैक्टिस भी की... फिर कप्तान और कोच से कहा 'मुझे रिलीज कर दो'

बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज शुरू होने से ठीक पहले विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को टीम इंडिया से रिलीज कर दिया गया। BCCI ने प्रेस रिलीज जारी कर कहा कि मेडिकल टीम की सलाह पर ऋषभ को एकदिवसीय स्क्वॉड से रिलीज किया गया है, लेकिन अब खबर सामने आ रही है कि पंत ने खुद कप्तान रोहित शर्मा और हेड कोच राहुल द्रविड़ से उन्हें वनडे सीरीज से रिलीज किए जाने की मांग की थी।

author-image
By Akhil Gupta
New Update
न्यूजीलैंड से ढाका पहुंचे ऋषभ पंत, नेट प्रैक्टिस भी की... फिर कप्तान और कोच से कहा 'मुझे रिलीज कर दो'

बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज शुरू होने से ठीक पहले विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को टीम इंडिया से रिलीज कर दिया गया। BCCI ने प्रेस रिलीज जारी कर कहा कि मेडिकल टीम की सलाह पर ऋषभ को एकदिवसीय स्क्वॉड से रिलीज किया गया है, लेकिन अब खबर सामने आ रही है कि पंत ने खुद कप्तान रोहित शर्मा और हेड कोच राहुल द्रविड़ से उन्हें वनडे सीरीज से रिलीज किए जाने की मांग की थी। 

क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, ऋषभ पंत ने खुद ही टीम मैनेजमेंट से एकदिवसीय सीरीज के लिए रिलीज करने का अनुरोध किया था। रिपोर्ट में कहा गया है कि ऋषभ ने न्यूजीलैंड से ढाका पहुंचने के बाद कप्तान और कोच से इस बारे में बात की और उसके बाद उन्हें रिलीज कर दिया गया। 

हैरानी वाली बात ये भी है कि रिलीज किए जाने से पहले पंत ने नेट प्रैक्टिस भी की थी। बता दें कि ऋषभ पंत को लेकर कोविड-19 या अनुशासनहीनता का मामला नहीं है। हालांकि, उन्होंने रिलीज होने की मांग क्यों की, इस बात का खुलासा अभी तक नहीं हो सका है।

publive-image

टीम में किसी को जानकारी तक नहीं 

भारतीय टीम में कप्तान रोहित और कोच द्रविड़ के अलावा अन्य किसी को भी पंत के बारे में कोई जानकारी नहीं थी। बांग्लादेश के खिलाफ पहले वनडे में मिली हार के बाद जब उप-कप्तान केएल राहुल से प्रेस कॉन्फ्रेंस में ऋषभ को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि

''ऋषभ पंत क्यों नहीं खेल रहे हैं, मुझे इसकी सही और पूरी जानकारी नहीं है। मुझे सिर्फ हमारी मेडिकल टीम द्वारा दी गई यही जानकारी है कि उन्हें वनडे सीरीज के लिए टीम से रिलीज कर दिया गया है और वो टेस्ट सीरीज में टीम में वापसी करेंगे। मुझे ऋषभ के बारे में बस इतना ही पता है।"  

बीसीसीआई ने पंत को रिलीज कर दिया, लेकिन उनके रिप्लेसमेंट का ऐलान नहीं किया गया। पहले मैच के प्लेइंग-11 में राहुल को कीपिंग करते देखा गया था। वहीं ईशान किशन भी वनडे स्क्वॉड का हिस्सा हैं।  

publive-image

14 दिसंबर से पहला टेस्ट 

3 मैचों की एकदिवसीय सीरीज के बाद 14 दिसंबर से भारत और बांग्लादेश के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। पहला मुकाबला 14 से 18 दिसंबर के बीच चटगांव में और दूसरे मैच 22 से 26 दिसंबर के बीच ढाका में होगा। 

टेस्ट फॉर्मेट में 25 वर्षीय पंत के आंकड़े बहुत ही शानदार हैं। अभी तक खेले 31 मैचों में वह 43.33 की औसत के साथ कुल 2123 रन बना चुके हैं। 53 पारियों में उनके नाम पर 5 शतक और 10 अर्धशतक दर्ज हैं। 

 ये भी पढ़ें- कार लॉचिंग इवेंट में MS Dhoni ने यूथ को दिया खास मैसेज, 'सबसे पहले पेरेंट्स को अपनी कमाई देनी चाहिए'

Latest Stories