टी20 वर्ल्ड कप का खिताब नहीं जीत पाने पर छलका अश्विन का दर्द, बोले 'ये हताश करने वाला पल था'

टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल मुकाबले में इंग्लैंड के हाथों 10 विकेट से हारकर बाहर हो गई थी। जिसके बाद करोड़ों देशवासियों का सपना एक बार फिर से टूट गया था। लेकिन इसमें उन तमाम क्रिकेट फैन्स के साथ-साथ भारतीय खिलाड़ियों का दिल भी टूटा है जिसे टीम इंडिया के स्पिनर आर अश्विन ने साझा किया है।

author-image
By Abhishek Kumar
New Update
टी20 वर्ल्ड कप का खिताब नहीं जीत पाने पर छलका अश्विन का दर्द, बोले 'ये हताश करने वाला पल था'

टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल मुकाबले में इंग्लैंड के हाथों 10 विकेट से हारकर बाहर हो गई थी। जिसके बाद करोड़ों देशवासियों का सपना एक बार फिर से टूट गया था। लेकिन इसमें उन तमाम क्रिकेट फैन्स के साथ-साथ भारतीय खिलाड़ियों का दिल भी टूटा है जिसे टीम इंडिया के स्पिनर आर अश्विन ने साझा किया है।

आपको बता दें, इस टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाने के चलते काफी आलोचना झेल रहे रवि अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर बेबाकी से हर मुद्दे पर बात किए है। इसी दौरान टीम इंडिया की उस हार पर भी इस दिग्गज स्पिनर ने अपनी दिल की बात बयां करते हुए बड़ी बात कह डाली है।

यह भी पढ़ें : सिलेक्टर्स की छुट्टी के बाद विराट के फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं, बोले इसी को KARMA कहते हैं

अश्विन ने कहा, हम बहुत बुरा महसूस कर रहे थें

publive-image

भारतीय टीम के इस स्पिनर ने अपने वीडियो में कहा, "उस हार के बाद हर कोई बुरा महसूस कर रहा था, भारत टीम फाइनल तक नहीं पहुंच सकी थी। हमारे इस टूर्नामेंट को नहीं जीतने के कारण हर कोई निराश था, मैं इससे सहमत हूं।"

आगे अश्विन कहते हैं, कि "मुझे नहीं लगता कि आप कोई बहाने बना कर इस हार को भुला सकते हैं। यह हताश करने वाला पल था, लेकिन अब इससे निकल कर हम सभी को आगे बढ़ना होगा।"

यह भी पढ़ें : 'पता नहीं कौन पाण्ड्या को कप्तान बनाने के सपने देख रहा है?' पूर्व पाकिस्तानी कप्तान ने उठाए सवाल

टी20 वर्ल्ड कप 2022 में आर अश्विन का प्रदर्शन

publive-image

टीम इंडिया के अनुभवी स्पिनर आर अश्विन को इस टूर्नामेंट के हर मुकाबले में मौका मिला। यही कारण था कि युजवेंद्र चहल को बेंच पर बैठना पड़ा। लेकिन अश्विन मिडिल ऑर्डर में विकेट निकालने में नाकाम रहे। पाकिस्तान के खिलाफ उन्होंने 3 ओवर में 23 रन देकर 1 विकेट चटकाया। नीदलरलैंड के खिलाफ उन्होंने 4 ओवर में 21 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए।

दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध अश्विन ने 4 ओवर में 43 रन लुटा दिए और उन्हें 1 सफलता मिली। बांग्लादेश के खिलाफ उन्होंने 2 ओवर में 19 रन खर्च किए और कोई विकेट नहीं चटकाया। जिम्बाब्वे के खिलाफ इस स्पिनर ने 4 ओवर में 22 रन दिए और 3 विकेट झटके। इंग्लैंड के खिलाफ अश्विन ने 2 ओवर में 27 रन लुटा दिए।

Latest Stories