'अपना You-Tube पासवर्ड तो याद है ना', PCB द्वारा रमीज राजा को हटाए जाने के बाद ट्विटर पर आए मजेदार रिएक्शन

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बड़बोले अध्यक्ष रमीज राजा (Ramiz Raza) को पद से निकाल दिया है। पीसीबी ने ये फैसला बुधवार को लिया है। अब रमीज की जगह नजम सेठी को पीसीबी ने अगला चेयरमैन घोषित किया है। नजम पहले भी पीसीबी की कमान संभाल चुके हैं

author-image
By Sonam Gupta
New Update
'अपना You-Tube पासवर्ड तो याद है ना', PCB द्वारा रमीज राजा को हटाए जाने के बाद ट्विटर पर आए मजेदार रिएक्शन

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बड़बोले अध्यक्ष रमीज राजा (Ramiz Raza) को पद से निकाल दिया है। पीसीबी ने ये फैसला बुधवार को लिया है। अब रमीज की जगह नजम सेठी को पीसीबी ने अगला चेयरमैन घोषित किया है। नजम पहले भी पीसीबी की कमान संभाल चुके हैं और अब उन्हें दोबारा ये जिम्मेदारी सौंपी गई है। 

पीसीबी ने Ramiz Raza को अध्यक्ष पद से हटाया

पाकिस्तान क्रिकेट टीम को घरेलू सरजमीं पर इंग्लैंड के हाथों टेस्ट सीरीज में 0-3 से करारी हार मिली। हार के बाद बली का बकरा बनाते हुए PCB ने रमीज राजा को अध्यक्ष पद से निकाल दिया। राजा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और अपने विवादित बयानों के लिए अक्सर सुर्खियों में दिखते हैं। 

हाल ही में PCB अध्यक्ष पद पर रहते हुए राजा ने भारत को लेकर कई बड़े बयान दिए थे। एक बयान में तो उन्होंने ये तक कह दिया था कि यदि भारत एशिया कप खेलने पाकिस्तान नहीं आएगा, तो पाक टीम भी वर्ल्ड कप 2023 के लिए भारत नहीं आएगी। हालांकि अब राजा को पद से हटाए जाने को लेकर उनकी ट्रोलिंग शुरू हो गई है और यूजर्स मजेदार रिएक्शंस दे रहे हैं। तो आइए आपको भी दिखाते हैं कुछ फनी पोस्ट...

यहां देखें मजेदार पोस्ट

ये भी पढ़ें : रोहित शर्मा से छिनेगी वनडे और टी20 की कमान, हार्दिक पांड्या बन सकते हैं लिमिटेड ओवर कैप्टन

#Pakistan Cricket #Ramiz Raja #PCB
Latest Stories