PAK vs ENG: पाकिस्तान में सुरक्षा फिर तारतार, मुल्तान टेस्ट से पहले इंग्लैंड के होटल के पास हुई गोलीबारी

Pakistan vs England के बीच दूसरा टेस्ट मैच मुल्तान में खेला जाने वाला है। लेकिन इस मैच से पहले रिपोर्ट्स के हवाले से खबर आ रही है कि जिस होटल में मुल्तान की टीम ठहरी है, वहां गोलीबारी हुई है। इस वाक्ये के बाद एक बार फिर पाकिस्तान खेलने

author-image
By Sonam Gupta
PAK vs ENG: पाकिस्तान में सुरक्षा फिर तारतार, मुल्तान टेस्ट से पहले इंग्लैंड के होटल के पास हुई गोलीबारी

Pakistan vs England के बीच दूसरा टेस्ट मैच मुल्तान में खेला जाने वाला है। लेकिन इस मैच से पहले रिपोर्ट्स के हवाले से खबर आ रही है कि जिस होटल में मुल्तान की टीम ठहरी है, वहां गोलीबारी हुई है। इस वाक्ये के बाद एक बार फिर पाकिस्तान खेलने जाने वाली टीमों की सुरक्षा पर सवालिया निशान खड़े हो गए हैं। 

Pakistan की सुरक्षा फिर सवालों के घेरे में

पाकिस्तान में सालों बाद इंटरनेशनल क्रिकेट की वापसी हुई। 17 साल के लंबे अंतराल के बाद इंग्लैंड क्रिकेट टीम पाकिस्तान दौरे पर टेस्ट सीरीज खेलने गई है। पाकिस्तान में सुरक्षा को लेकर अक्सर ही सवाल उठते हैं। लेकिन पिछले कुछ वक्त में पाक ने अपनी छवि को सुधारा है, जिसके चलते अब विदेशी टीमें वहां दौरे के लिए पहुंच रही हैं।

मगर अब इस तरह मेहमान टीम के होटल के पास हुई गोलीबारी के चलते पाकिस्तान की सुरक्षा एक बार फिर सवालों के घेरे में आ गई है। सुरक्षा संबंधी कारणों के ही चलते बीसीसीआई ने अगले साल होने वाले एशिया कप के लिए पाकिस्तान जाने से साफ इनकार कर दिया है। 

4 की हुई गिरफ्तारी

इंग्लैंड टीम के होटल के पास हुई फायरिंग के बाद पुलिस ने 4 लोगों को गिरफ्तार किया है। इंडिपेंडेंट की रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान पुलिस ने गोलीबारी के संबंध में चार गिरफ्तारियां की हैं। बताया जा रहा है कि यह गोलीबारी इंग्लैंड टीम के ट्रेनिंग के लिए होटल छोड़ने से कुछ घंटे पहले हुई थी, लेकिन उससे इंग्लैंड की ट्रेनिंग सेशन पर कोई फर्क नहीं पड़ा और स्टोक्स एंड टीम ने तय समय पर जरूरी प्रैक्टिस सेशन में हिस्सा लिया। जानकारी के लिए बता दें कि, पाकिस्तान सरकार इंग्लैंड टीम की सुरक्षा को लेकर काफी सजग है। इसलिए उन्होंने मेहमान टीम को राष्ट्रपति स्तर की सुरक्षा दिलाई हुई है।

ये भी पढ़ें : क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के अधिकारियों ने बॉल टैम्पर करने को कहा था, ड्रेसिंग रूम में आकर बनाया था दबाव; बड़ा खुलासा

1-0 से आगे है इंग्लैंड

पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही 3 मैचों की टेस्ट सीरीज में मेहमान टीम 1-0 से आगे है। रावलपिंडी में खेले गए पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने 74 रनों से जीत दर्ज की थी। अब दूसरा मैच मुल्तान में शुरु हो चुका है, जहां इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया है। 

नवीनतम कहानियां