'ये मेरी टीम है...', Sanju Samson को प्लेइंग-11 में मौका ना देने पर सामने आया हार्दिक का रिएक्शन

भारतीय क्रिकेट टीम ने न्यूजीलैंड दौरे पर T20I सीरीज को 1-0 से जीत लिया है। रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में भारतीय टीम की कमान संभाल Hardik Pandya ने संभाली। मगर, विकेटकीपर-बल्लेबाज संजू सैमसन को तीनों ही मैचों में मौका नहीं मिल सका।

author-image
By Sonam Gupta
New Update
'ये मेरी टीम है...', Sanju Samson को प्लेइंग-11 में मौका ना देने पर सामने आया हार्दिक का रिएक्शन

भारतीय क्रिकेट टीम ने न्यूजीलैंड दौरे पर T20I सीरीज को 1-0 से जीत लिया है। रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में भारतीय टीम की कमान संभाल Hardik Pandya ने संभाली। मगर, विकेटकीपर-बल्लेबाज संजू सैमसन को तीनों ही मैचों में मौका नहीं मिल सका। हालांकि मैच के बाद खुद कैप्टन Hardik Pandya ने इसपर निराशा जताई, क्योंकि सभी जानते हैं कि सैमसन कितने प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं। 

Hardik Pandya ने जताई सैमसन को लेकर निराशा

publive-image

संजू सैमसन को न्यूजीलैंड दौरे पर टी-20 और वनडे टीम में शामिल किया गया है। लेकिन T20I सीरीज में उन्हें एक भी मैच में मौका नहीं मिल सका। मगर अब उम्मीद जताई जा रही है कि वह आगामी वनडे सीरीज में खेलते नजर आ सकते हैं। हालांकि मैच के बाद कैप्टन Hardik Pandya ने संजू सैमसन को मौका ना मिलने पर अपनी बात रखी। उन्होंने कहा,

"मेरे पास आकर मुझसे कभी भी बात कर सकते हैं, क्योंकि मेरे दरवाजे हमेशा के लिए खुले हैं, मैं उनकी भावनाओं को समझता हूं और हमेशा एक हेल्दी माहौल रखना चाहता हूं,दुर्भाग्यपूर्ण है कि हम संजू सैमसन  को संयोजन संबंधी कारणों के चलते उन्हें नहीं खिला सके।"

ये भी पढ़ें : न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में नहीं खेलेंगे हार्दिक पांड्या, भारत लौटने के बाद ये है स्टार ऑलराउंडर का प्लान

ये मेरी टीम है...

publive-image

इस बात में कोई संदेह नहीं है कि Hardik Pandya के पास कैप्टेंसी के गुण हैं। उन्होंने गुजरात टाइटंस की कप्तानी करते हुए अपनी काबिलियत को साबित भी किया। अब जब उन्हें टीम इंडिया की कप्तानी करने का मौका मिला, तो एक बार फिर उन्होंने अच्छे फैसले लिए और न्यूजीलैंड को T20I सीरीज में क्लीन स्वीप कर दिया। हार्दिक ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 

"पहली बात तो बाहर कौन क्या बोल रहा है उससे इस लेवल पर फर्क नहीं पड़ता। ये मेरी टीम है, कोच और मुझे जो ठीक लगेगा, जो साइड हमें चाहिए होगी, हम वो खिलाएंगे। बहुत समय है। सबको मौका मिलेगा और जब मौका मिलेगा लंबा मिलेगा। अगर बड़ी सीरीज होती, ज्यादा मैच होते तो जाहिर तौर पर मौके ज्यादा होते।"

ये भी पढ़ें: 'वो कहना चाहता था मैं कोहली और राहुल को रिप्लेस करूंगा, लेकिन डर गया', कैफ का ये बयान कर देगा आपको हैरान

हार्दिक के पास तैयार है बेहतरीन प्लान

publive-image

Hardik Pandya का कहना है कि वह अपनी टीम में अधिक से अधिक बल्लेबाजों को गेंदबाजी करते देखना चाहते हैं। उन्होंने अपने प्लान का खुलासा करते हुए कहा, 

"ये छोटी सीरीज थी,मैं ज्यादा चेंज में विश्वास नहीं करता और आगे भी विश्वास नहीं करूंगा। जैसे मुझे 6 गेंदबाजी विकल्प चाहिए थे और वो चीज इस दौरे में आई है जैसे दीपक ने गेंद डाली है। थोडा-थोड़ा करके अगर ऐसे बैट्समैन चिप करते रहेंगे (बॉल के साथ) तो आपके पास बहुत सारे मौके होंगे नए बॉलर विरोधियों को सरप्राइज देने का काम करेंगे।"
 

Latest Stories