NZ vs IND: अर्धशतकीय पारी खेल शुभमन गिल ने रचा इतिहास, तोड़ा सालों पुराना रिकॉर्ड

न्यूजीलैंड और भारत के बीच पहला वनडे मैच ऑकलैंड के इडेन पार्क में खेला जा रहा है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने कमाल की शुरुआत की है। सलामी बल्लेबाजों के बीच शतकीय साझेदारी हुई। इसी बीच Shubman Gill

author-image
By Sonam Gupta
New Update
NZ vs IND: अर्धशतकीय पारी खेल शुभमन गिल ने रचा इतिहास, तोड़ा सालों पुराना रिकॉर्ड

न्यूजीलैंड और भारत के बीच पहला वनडे मैच ऑकलैंड के इडेन पार्क में खेला जा रहा है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने कमाल की शुरुआत की है। सलामी बल्लेबाजों के बीच शतकीय साझेदारी हुई। इसी बीच Shubman Gill ने अर्धशतकीय पारी खेलकर बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। 

Shubman Gill ने तोड़ा सालों पुराना रिकॉर्ड

publive-image

टीम इंडिया के युवा ओपनर Shubman Gill को जब भी मौका मिलता है, वह उसे भुनाने में कोई कसर नहीं छोड़ते। अब कीवी टीम के खिलाफ भी जब उन्हें पहले वनडे मैच में ओपनिंग करने का चांस मिला, तो उन्होंने 50 रनों की शानदार पारी खेली। उन्होंने 65 गेंदों पर 3 छक्के व 1 चौके की मदद से 50 रन बनाए। इसी के साथ उन्होंने सालों पुराना एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया है। वह एकदिवसीय क्रिकेट की 13 पारियों में सर्वाधिक रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। इसके लिए उन्होंने पूर्व खिलाड़ी नवजोत सिंह सिद्धू को पीछे छोड़ा है। गिल ने 13 पारियों में 57.18 के औसत से 629 रन बनाए हैं। यहां देखें लिस्ट:-

  • 629 - Shubman Gill*
  • 558 - नवजोत सिद्धू
  • 536 - शिखर धवन
  • 531 - श्रेयस अय्यर
  • 502 - केदार जाधव

ये भी पढ़ें: हरभजन सिंह का सुझाव, राहुल द्रविड़ के बजाए इस खिलाड़ी को सौंपी जाएगा टी20 टीम की कोचिंग

शुभमन गिल के आंकड़े

publive-image

दाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज Shubman Gill ने अब तक भारत के लिए 11 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें 579 रन बनाए हैं। वहीं 13 वनडे मैचों में 629 रन बनाए हैं। अगर गिल की आखिरी 10 पारियों की बात करें, तो उन्होंने कुछ इस तरह के स्कोर बनाए हैं:-

 64(53)
43(49)
98*(98)
82*(72)
33(34)
130(97)
3(7)
28(26)
49(57)
50(65)

बताते चलें, टॉस जीतकर न्यूजीलैंड ने पहले वनडे मैच में गेंदबाजी करने का फैसला किया। नतीजन, पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने अच्छी शुरुआत की। शिखर धवन और शुभमन गिल की ओपनिंग जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 124 रनों की पार्टनरशिप की। हालांकि फिर लॉकी फर्ग्यूसन और टिम साउथी ने लगातार दो ओवरों में पहले गिल और फिर धवन (72) को आउट कर दिया। 

Latest Stories