NZ vs IND: सहवाग, रैना, युवराज को पीछे छोड़ वॉशिंगटन सुंदर ने स्ट्राइक रेट के मामले में बनाया खास रिकॉर्ड

न्यूजीलैंड और भारत के बीच खेले जा रहे पहले एकदिवसीय मैच में ऑलराउंडर खिलाड़ी Washington Sundar ने कमाल की बल्लेबाजी की। उन्होंने 37 रन की एक छोटी, लेकिन प्रभावी पारी खेली। अपनी इस पारी की बदौलत उन्होंने स्ट्राइक रेट के

author-image
By Sonam Gupta
New Update
NZ vs IND: सहवाग, रैना, युवराज को पीछे छोड़ वॉशिंगटन सुंदर ने स्ट्राइक रेट के मामले में बनाया खास रिकॉर्ड

न्यूजीलैंड और भारत के बीच खेले जा रहे पहले एकदिवसीय मैच में ऑलराउंडर खिलाड़ी Washington Sundar ने कमाल की बल्लेबाजी की। उन्होंने 37 रन की एक छोटी, लेकिन प्रभावी पारी खेली। अपनी इस पारी की बदौलत उन्होंने स्ट्राइक रेट के मामले में युवराज सिंह, वीरेंद्र सहवाग और सुरेश रैना जैसे दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया है। 

Washington Sundar ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड

publive-image

ऑकलैंड के इडेन पार्क में खेले जा रहे पहले वनडे मैच में टॉस हारकर भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी की। जहां, टीम इंडिया ने 306/7 रनों का स्कोर खड़ा किया। 7वें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आए Washington Sundar ने एक बार फिर अपनी बल्ले का जलवा दिखाया। सुंदर ने सिर्फ 16 गेंदों में 3 चौके व 3 छक्के की मदद से 37 रन बनाए। उन्होंने 231.25 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की। इसी के साथ Washington Sundar ओवरसीज कंडीशंस में सबसे तेज स्ट्राइक रेट (कम से कम 25 रन) से रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। इसके लिए उन्होंने वीरेंद्र सहवाग, विनय कुमार युवराज सिंह और सुरेश रैना जैसे बड़े खिलाड़ियों को पीछे छोड़ दिया है।

यहां देखें विदेशी सरजमीं पर सबसे तेज स्ट्राइक रेट से रन बनाने वाले बल्लेबाजों के आंकड़े:-

231.25- Washington Sundar vs न्यूजीलैंड, 25 नवंबर 2022

225.00 - विनय कुमार vs जिम्बाब्वे, 2013

218.18 - वीरेंद्र सहवाग vs श्रीलंका, 2005

215.62 - युवराज सिंह vs बांग्लादेश, 2004

211.11 - सुरेश रैना vs न्यूजीलैंड, 2009

ये भी पढ़ें : व्हाइट बॉल क्रिकेट में Rishabh Pant का फ्लॉप शो जारी, पिछली 10 पारियों में बनाए हैं सिर्फ 163 रन

वॉशिंगटन सुंदर की हुई है वापसी

रवींद्र जडेजा की जगह ऑलराउंडर की भूमिका निभा रहे Washington Sundar ने बल्ले से 37 रन बनाए। उसके बाद उन्होंने अपने 10 ओवर के स्पेल में किफायती गेंदबाजी कर 42 रन दिए। लेकिन वह एक भी विकेट नहीं निकाल सके। भारतीय टीम के दिए 307 रनों के टार्गेट का पीछा करते हुए केन विलियमसन और टॉम लाथम न्यूजीलैंड को जीत की तरफ लेकर गए। लाथम ने 145(104) और विलियमसन ने 94(98) रनों की पारी खेलकर अपनी टीम को पहले वनडे मैच में 7 जीत दिलाई।

Latest Stories