'वो कहना चाहता था मैं कोहली और राहुल को रिप्लेस करूंगा, लेकिन डर गया', कैफ का ये बयान कर देगा आपको हैरान

भारतीय क्रिकेट टीम ने न्यूजीलैंड दौरे पर शानदार शुरुआत की है। T20I सीरीज को 1-0 से अपने नाम कर लिया है। दूसरे मैच में Deepak Hooda ने कमाल की गेंदबाजी की और 4 विकेट निकाले। इसके बाद जब उनसे उनका फेवरेट बैटिंग स्पॉट पूछा गया

author-image
By Sonam Gupta
New Update
'वो कहना चाहता था मैं कोहली और राहुल को रिप्लेस करूंगा, लेकिन डर गया', कैफ का ये बयान कर देगा आपको हैरान

भारतीय क्रिकेट टीम ने न्यूजीलैंड दौरे पर शानदार शुरुआत की है। T20I सीरीज को 1-0 से अपने नाम कर लिया है। दूसरे मैच में Deepak Hooda ने कमाल की गेंदबाजी की और 4 विकेट निकाले। इसके बाद जब उनसे उनका फेवरेट बैटिंग स्पॉट पूछा गया, तो उन्होंने नंबर-5 पर बल्लेबाजी करने की इच्छा जताई, क्योंकि तीसरे नंबर पर विराट कोहली बैटिंग करते हैं। हालांकि अब मोहम्मद कैफ ने Deepak Hooda के इस बयान पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। 

Deepak Hooda को दिखाना चाहिए था कॉन्फिडेंस

publive-image

न्यूजीलैंड के साथ खेले गए दूसरे मैच में अपनी विकेटचटकाऊ गेंदबाजी से खुद  Deepak Hooda काफी खुश थे। ऐसे में जब उनसे फेवरेट बैटिंग स्पॉट वाला सवाल पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि वह नंबर-5 पर बैटिंग करना चाहते हैं, क्योंकि नंबर-3 पर विराट कोहली बैटिंग करते हैं। हालांकि  Deepak Hooda के इस बयान से मोहम्मद कैफ नाखुश दिखे, क्योंकि कैफ का मानना है कि हुड्डा को कॉन्फिडेंस के साथ जवाब देना चाहिए था। पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने कहा,

"वो (दीपक हुड्डा) थोड़ा अटक गए थे। उनको अटकना नहीं है। उनको बोलना है कि मुझे ऊपर खेलना है। मुझे इंडिया के लिए अच्छा करना है। केएल राहुल के जगह आना है मुझे, विराट को रिप्लेस करना हैं।"

ये भी पढ़ें: NZ Vs IND: सीरीज जीतने के बाद भी खुश नहीं हैं Hardik Pandya, बोले- अब यही है, जो है....

हुड्डा थोड़ा डर गए..

publive-image

इस बात में कोई संदेह नहीं है कि विराट कोहली जब तक एक्टिव हैं, तब तक टीम इंडिया में नंबर-3 पोजीशन पर बल्लेबाजी करने का सपना देखना भी दूसरे बल्लेबाजों के लिए आसान नहीं है। क्योंकि इस बैटिंग ऑर्डर पर बल्लेबाजी करते हुए विराट ने तमाम बड़े रिकॉर्ड्स बनाए हैं। लेकिन कैफ का कहना है कि Deepak Hooda को अपनी बात खुलकर कहनी चाहिए। कैफ ने आगे कहा, 

 "उनको (दीपक हुड्डा) यह बोलना पड़ेगा, वो वहां थोड़ा डर गए। वो बोल गए कि टॉप 3 में नहीं, मैं नीचे ही ठीक हूं। उन्हे घबराना नहीं है। मुझे टॉप तीन में खेलना है, ये अगर उनकी मानसिकता होगी तो ही उनके लिए फायदा है। वो कहना चाहते थे कि मुझे तीन नंबर पर खेलना है।"

कैसा रहा है अब तक का करियर

publive-image

टीम इंडिया के ऑलराउंडर खिलाड़ी  Deepak Hooda को न्यूजीलैंड दौरे पर ऊपर बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिल सका। पहला मैच बारिश ने धुल दिया, फिर दूसरे मैच में वह पहली ही गेंद पर विकेट गंवा बैठे। तीसरे मैच में उन्हें मौका मिलता, लेकिन 9 ओवर बाद बारिश के चलते मैच टाई हो गया। अब यदि  Deepak Hooda के इंटरनेशनल करियर पर नजर डालें, तो उन्होंने 8 वनडे मैचों में 141 रन बनाए हैं। वहीं 15 T20I मैचों में 150.25 की स्ट्राइक रेट से 302 रन बनाए हैं। इसमें उनके बल्ले से एक शतक भी देखने को मिला है। साथ ही उन्होंने T20I क्रिकेट में 5 विकेट लिए हैं।

Latest Stories