बांग्लादेश के खिलाफ अर्धशतक जड़ने के बाद केएल राहुल ने इन्हें दे डाला क्रेडिट

टी20 वर्ल्ड कप 2022 के 35वें मैच में टीम इंडिया ने बांग्लादेश को 5 रन से हरा दिया है। आखिरी बॉल तक चले इस मुकाबले में गेंदबाजी में अर्शदीप सिंह तो बल्लेबाजी में विराट कोहली के साथ केएल राहुल ने मैच जिताऊ योगदान दिया है। 

author-image
By Abhishek Kumar
New Update
बांग्लादेश के खिलाफ अर्धशतक जड़ने के बाद केएल राहुल ने इन्हें दे डाला क्रेडिट

टी20 वर्ल्ड कप 2022 के 35वें मैच में टीम इंडिया ने बांग्लादेश को 5 रन से हरा दिया है। आखिरी बॉल तक चले इस मुकाबले में गेंदबाजी में अर्शदीप सिंह तो बल्लेबाजी में विराट कोहली के साथ केएल राहुल ने मैच जिताऊ योगदान दिया है। 

इस मैच में अर्धशतकीय पारी खेलने वाले केएल राहुल ने मैच के बाद कुछ लोगों का नाम लेते हुए सबको उनके मुश्किल वक्त में साथ देने के लिए धन्यवाद दिया है। आपको बता दें, टीम इंडिया का यह ओपनर बल्लेबाज लंबे वक्त से अपनी ख़राब फॉर्म से जूझ रहा था।

यह भी पढ़ें : मैच हारने पर बोले शाकिब अल हसन "हम अपने खेल को एन्जॉय कर रहे हैं"

मैच के बाद सबको धन्यवाद देते हुए राहुल ने कहा

publive-image

वर्षा प्रभावित मैच में भारत की बांग्लादेश पर 5 रन की रोमांचक जीत के बाद लंबे वक्त के बाद फॉर्म में लौटे केएल राहुल ने कहा, "कप्तान रोहित शर्मा, टीम मैनेजमेंट और सपोर्ट स्टाफ ने जिस तरह से खिलाड़ियों का समर्थन किया है, वह बहुत बड़ी और तारीफ योग्य बात है। खास कर तब जब कोई खिलाड़ी अपनी फॉर्म को लेकर सबसे कठिन वक्त से गुजर रहा हो, ऐसे वक्त में उनके इस सपोर्ट से खिलाड़ी को फॉर्म में वापस आने में मदद मिलती है।"

दरअसल, 02 नवंबर को बांग्लादेश के खिलाफ हुए मैच में केएल राहुल ने 32 बॉल पर 50 रन की पारी खेली, जिसमें उनके बल्ले से 3 चौके और 4 छक्के भी लगे। आपको बता दें, इस मैच से ठीक पहले टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने केएल को कुछ टिप्स दिए थे, और उनकी बल्लेबाजी में हो रही खामियां के बारे में बताया था।

यह भी पढ़ें : अंतिम ओवरों में विराट कोहली को रोक पाना है नामुमकिन, आँकड़े भी हैं इस बात के गवाह

टी20 विश्वकप 2022 में केएल का अब तक प्रदर्शन

  • पाकिस्तान: 4 रन, 8 गेंद, स्ट्राइक रेट: 50.00
  • नीदरलैंड: 9 रन, 12 गेंद, स्ट्राइक रेट: 75.00
  • दक्षिण अफ्रीका: 9 रन, 14 गेंद, स्ट्राइक रेट: 64.29
  • बांग्लादेश: 50 रन, 32 गेंद, स्ट्राइक रेट: 156.25
Latest Stories