सनराइजर्स हैदराबाद से हो सकती है कप्तान केन विलियमसन की छुट्टी

आईपीएल 2023 शुरू होने में वैसे तो अभी काफी वक्त बचा है, लेकिन इसी महीने आईपीएल की सभी टीमों को अपनी फाइनल प्लेयर्स लिस्ट सबमिट करनी है। आईपीएल की गाइडलाइन के अनुसार, 15 नवंबर तक सभी 10 टीमों को रिटेन और रिलीज खिलाड़ियों की लिस्ट बीसीसीआई को सौंपनी है।

author-image
By Abhishek Kumar
New Update
सनराइजर्स हैदराबाद से हो सकती है कप्तान केन विलियमसन की छुट्टी

आईपीएल 2023 शुरू होने में वैसे तो अभी काफी वक्त बचा है, लेकिन इसी महीने आईपीएल की सभी टीमों को अपनी फाइनल प्लेयर्स लिस्ट सबमिट करनी है। आईपीएल की गाइडलाइन के अनुसार, 15 नवंबर तक सभी 10 टीमों को रिटेन और रिलीज खिलाड़ियों की लिस्ट बीसीसीआई को सौंपनी है।

इसी बीच सनराइजर्स हैदराबाद के कैंप से रिपोर्ट की मानें तो बड़ी खबर सामने आ रही है, कि टीम मैनेजमेंट अपने कप्तान केन विलियमसन की छुट्टी करने की तैयारी में है। विलियमसन बीते लंबे वक्त से अपने खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं।

यह भी पढ़ें : हो गया ऐलान... दिसंबर में इस दिन होगा IPL 2023 का मिनी ऑक्शन, सामने आई तारीख

सनराइजर्स हैदराबाद से केन की हो सकती है छुट्टी

publive-image

क्रिकबज की खबर के मुताबिक आईपीएल 2023 के लिए सनराइजर्स हैदराबाद किसी नए कप्तान की तरफ देख रही है। साथ ही खबर के मुताबिक यह फ्रेंचाईजी केन विलियमसन को टीम से बाहर करने पर भी विचार कर रही है। केन का बीता 2022 का आईपीएल भी अच्छा नहीं रहा था।

आईपीएल 2022 में हैदराबाद के इस कप्तान के बल्ले से 13 मैचों में महज 1 अर्धशतक के साथ 216 रन ही निकले थे। साथ ही उनकी टीम सनराइजर्स हैदराबाद अंकतालिका में भी 14 मैचों में 6 जीत और 8 हार के साथ आंठवें स्थान पर रही थी।

यह भी पढ़ें : NZ Vs PAK: केन विलियमसन ने इन्हें माना सेमीफाइनल की हार का दोषी

कैसा रहा है केन का आईपीएल करियर

publive-image

साल 2015 में हैदराबाद से अपनी आईपीएल करियर शुरू करने वाले 60 लाख के केन विलियमसन को आईपीएल 2022 में इनकी टीम ने 14 करोड़ की मोटी रकम में रिटेन किया था। लेकिन केन उनके इस भरोसे पर खड़े नहीं उतर सकें यहीं वजह है कि अब SRH फ्रेंचाईजी उन्हें छोड़ने का मन बना रही है।

अब तक खेले अपने आईपीएल करियर में विलियमसन ने 76 मैच की 75 पारियों में 36.22 की औसत से 2101 रन बनाए हैं। वहीं 18 आईपीएल अर्धशतक भी इस महान खिलाड़ी के नाम दर्ज है।

नीलामी को लेकर पहले भी किए जा चुके परिवर्तन 

इस बार होने वाली मिनी नीलामी में कुछ परिवर्तन किए गए हैं। पहले इसका आयोजन 15 दिसंबर से होना था, लेकिन अब ये आयोजन 23 दिसंबर को होगा। इसके अलावा इसके आयोजन स्थल में भी परिवर्तन किया गया है। पहले इसका आयोजन बैंगलोर में किया जाना था, जो बाद में परिवर्तित कर के कोचीन कर दिया गया। अब फ्रेंचाईजीज की खर्च करने की सीमा बढ़ाई गई है। 

Latest Stories