/sportsyaari/media/post_banners/fdXsWehHam6dv2sWO1R9.png)
टीम इंडिया ने बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज के तीसरे मैच को जीतकर सीरीज में अपनी पहली जीत हासिल की। इस मैच में टीम इंडिया के युवा खिलाड़ी ईशान किशन ने अपने प्रदर्शन से बांग्लादेश की टीम को दिन में ही तारे दिखा दिए। उन्होंने डबल सेंचुरी लगाकर टीम इंडिया की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
ईशान ने कोहली के साथ विशाल साझेदारी करते हुए टीम इंडिया की पारी के बाद ही टीम की जीत पक्की कर दी। टीम इंडिया के लिए हाल ही में टी20 विश्व कप में खेलने वाले दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने ईशान के दोहरे शतक और उनकी इस इनिंग के भविष्य में पड़ने वाले प्रभाव को लेकर बात की।
ये भी पढ़ें: 'इसका मजा ही अलग है...' ईशान किशन के दोहरे शतक पर सामने आया रोहित शर्मा का रिएक्शन
कार्तिक ने बताया क्या होगा इस पारी का प्रभाव
विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने इस बारे में बात करते हुए कहा कि ईशान की पारी से दिग्गज ओपनर शिखर धवन के करियर पर प्रश्न चिन्ह लग गया है। पहले ही ओपनिग स्लॉट के लिए हो रहे संघर्ष को देखकर लगता है कि हो सकता है कि इस दौरे पर खराब प्रदर्शन करने वाले शिखर को आगे खेलने का मौका नहीं मिले।
कार्तिक ने कहा कि "अगर श्रीलंका के खिलाफ रोहित शर्मा फिट हुए तो शिखर धवन को बाहर होना पड़ सकता है, क्योंकि ईशान ने इस पारी की बदौलत अपना दावा मजबूत कर लिया है, इसके अलावा गिल ने भी शानदार प्रदर्शन किया है। गिल का हालिया रिकॉर्ड भी लाजबाब है। ऐसे में धवन की जगह मुश्किल में नजर आ रही है।"
ये भी पढ़ें: 'अगर वो इंडिया के लिए नहीं खेला तो...', ईशान के डेब्यू से पहले ही MS Dhoni ने कर दी थी ये भविष्यवाणी
विकेटकीपर बल्लेबाज ने आगे कहा कि "हो सकता है, इस शानदार बल्लेबाज के करियर का अंत अच्छा न हो। नए चयनकर्ताओं के सामने ये गंभीर सवाल भी खड़ा होगा।" कार्तिक ने आगे कहा कि "किशन की किस्मत अच्छी है, कि इस दौरे पर शुभमन गिल को नहीं चुना गया था। नहीं तो रोहित की जगह खेलने का मौका गिल को मिलता। फिर किशन इस मौके से वंचित रह जाते। किशन को जो मौका मिला वो उन्होंने दोनों हाथों से लिया।"
दिग्गज दिनेश कार्तिक ने इसके बाद कहा कि "आप किशन की रनों के लिए भूख देखिए, उन्होंने कहा कि 'मैं अगर अंत तक बल्लेबाजी करता तो मै 300 रन बना सकता था, लेकिन ऐसा नहीं हुआ'।' इससे उनकी रन बनाने की इच्छा शक्ति को दर्शाता है। टीम इंडिया में पहले से ही कुछ विकेटकीपर टीम का हिस्सा हैं और इसलिए ईशान को अवसर नहीं मिल रहा था। लेकिन अब उसने अपने प्रदर्शन से उस दरवाजे को धक्का दिया और कहा, 'मैं तैयार हूं। क्या तुम मेरी तरफ देखने वाले हो?"