चेन्नई सुपर किंग्स के CEO ने खुद बताया IPL 2023 में किस टीम से खेलेंगे रवींद्र जडेजा

ऐसा माना जा रहा था कि आईपीएल 2022 के बाद से रवींद्र जडेजा और CSK के बीच सबकुछ ठीक नहीं चल रहा। लेकिन अब सीईओ कासी विश्वनाथन के बयान ने सब साफ कर दिया है...

author-image
By Sonam Gupta
New Update
चेन्नई सुपर किंग्स के CEO ने खुद बताया IPL 2023 में किस टीम से खेलेंगे रवींद्र जडेजा

IPL 2023 में Ravindra Jadeja चेन्नई सुपर किंग्स के साथ रहेंगे या नहीं? लंबे वक्त से ये सवाल सभी के जहन में घूम रहा है। लेकिन अब फ्रेंचाइजी के CEO कासी विश्वनाथन ने खुद इसपर प्रतिक्रिया दी है और उन्होंने ये साफ कर दिया है कि Ravindra Jadeja आईपीएल 2023 में भी चेन्नई सुपर किंग्स का ही हिस्सा होंगे। 

CSK में ही रहेंगे Ravindra Jadeja

publive-image

ऐसा माना जा रहा था कि आईपीएल 2022 के बाद से Ravindra Jadeja और CSK के बीच सबकुछ ठीक नहीं चल रहा। खबरें तो यहां तक आ रही थी कि सीएसके Ravindra Jadeja को दिल्ली के साथ ट्रेड करने का प्लान कर रही है, लेकिन अब फ्रेंचाइजी के CEO कासी विश्वनाथन के बयान ने इस तरह की सभी अफवाहों पर पूर्ण विराम लगा दिया है। विश्वनाथन ने अमर उजाला से बात करते हुए कहा,

''रवींद्र जडेजा को लेकर मीडिया में आ रही सारी खबरें झूठी हैं। जडेजा चेन्नई सुपरकिंग्स फ्रेंचाइजी के अहम सदस्य हैं। हम उन्हें किसी भी कीमत पर अपने से दूर नहीं करना चाहते। वह ट्रेडिंग का हिस्सा नहीं हैं। जडेजा को हम टीम में रखेंगे।''

ये भी पढ़ें- FIFA World Cup 2022: फुटबॉल विश्वकप 20 नवंबर से शुरू, जानें किस ग्रुप में हैं कौन सी टीम और कहां देख सकते हैं मुकाबले

CSK और जडेजा के बीच क्या सच में था सब कुछ ठीक

publive-image

Ravindra Jadeja की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स ने 8 मैचों में हार देखी, जिसके बाद जड्डू ने कप्तानी छोड़ दी और एक बार फिर धोनी को फिर से टीम की कमान संभाली। सीजन खत्म होने के बाद फ्रेंचाइजी और जडेजा के बीच दरार बढ़ गई। 

जडेजा और CSK ने एक-दूसरे को सोशल मीडिया पर अनफॉलो कर दिया था। इतना ही नहीं  जडेजा ने अपने इंस्टाग्राम बायो से CSK का नाम भी हटा दिया था और फिर टीम से जुड़े पिछले दो साल के सारे पोस्ट डिलीट कर दिए थे। हाल ही में खबरें तो ये भी आईं कि धोनी की टीम, दिल्ली के साथ Ravindra Jadeja के बदले शार्दुल ठाकुर और अक्षर पटेल को ट्रेड करने पर विचार कर रही है। लेकिन अब विश्वनाथन के बयान से सारी स्थिति साफ हो गई है। 

आईपीएल 2022 में निराशाजनक था जडेजा का प्रदर्शन

publive-image

IPL 2022 में Ravindra Jadeja ने 118.37 की स्ट्राइक रेट व 19.33 के औसत से सिर्फ 116 रन बनाए थे। साथ ही 49.60 के औसत व 7.52 की इकॉनोमी के साथ 5 विकेट हासिल किए थे। Ravindra Jadeja फिलहाल इंजरी से जूझ रहे हैं, लेकिन सभी को उम्मीद रहेगी कि वह आईपीएल 2023 में एक बार फिर CSK के मैच विनर खिलाड़ी की तरह प्रदर्शन करें।

ये भी पढ़ें- ऑस्ट्रेलिया की खराब हालत के बाद भी उसे फाइनल में देखने का ख्वाब सजा रहे हैं पोंटिंग, बोले..

Latest Stories