IPL 2023 : मुंबई इंडियंस के खेमे में शामिल हुआ RCB का यह बड़ा खिलाड़ी

आईपीएल 2023 शुरू होने से पहले ही आईपीएल की सभी 10 टीमों में हो रही हलचल की बड़ी वजह है, इसी महीने आईपीएल की सभी 10 टीमों को अपनी फाइनल प्लेयर लिस्ट सबमिट करनी है। आईपीएल की गाइडलाइन के अनुसार, 15 नवंबर तक सभी 10 टीमों को रिटेन और रिलीज खिलाड़ियों की लिस्ट बीसीसीआई को सौंपनी है।

author-image
By Abhishek Kumar
New Update
IPL 2023 : मुंबई इंडियंस के खेमे में शामिल हुआ RCB का यह बड़ा खिलाड़ी

आईपीएल 2023 शुरू होने से पहले ही आईपीएल की सभी 10 टीमों में हो रही हलचल की बड़ी वजह है, इसी महीने आईपीएल की सभी 10 टीमों को अपनी फाइनल प्लेयर लिस्ट सबमिट करनी है। आईपीएल की गाइडलाइन के अनुसार, 15 नवंबर तक सभी 10 टीमों को रिटेन और रिलीज खिलाड़ियों की लिस्ट बीसीसीआई को सौंपनी है।

यह भी पढ़ें : BCCI सचिव जय शाह की बढ़ी ताकत, अब ICC में मिली ये अहम जिम्मेदारी

मुंबई इंडियन्स के खेमे में शामिल हुआ यह बड़ा खिलाड़ी

ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जेसन बेहरेनडॉर्फ (Jason Behrendorff) को आगामी TATA IPL सीज़न 2023 सीजन के लिए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) से मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की टीम में शामिल किया गया है। उन्हें RCB द्वारा 2022 TATA IPL नीलामी में उनके बेस प्राइस 75 लाख रुपये में खरीदा गया था।

साल 2018 में मुंबई की टीम ने बेहरेनडॉर्फ को अपनी स्क्वाड में शामिल किया था लेकिन बैक इंजरी की वजह से वह बाहर हो गए। 2019 में मुंबई इंडियंस की टीम ने उन्हें रिटेन कर लिया, जिसके बाद उसी साल चेन्नई के खिलाफ अपना डेब्यू किए इस तेज गेंदबाज ने 5 मैच में 8.68 की इकॉनमी से गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट हासिल किए थे। RCB की तरफ से आईपीएल 2022 में उन्हें एक भी मैच में खेलने का मौका नही दिया गया।

यह भी पढ़ें : IPL 2023: इस खिलाड़ियों को रिलीज कर सकती है पंजाब किंग्स, लिस्ट में पूर्व कप्तान का नाम भी शामिल

23 दिसंबर को होगी आईपीएल की मिनी नीलामी

इस बार होने वाली मिनी नीलामी में कुछ परिवर्तन किए गए हैं। पहले इसका आयोजन 15 दिसंबर से होना था, लेकिन अब ये आयोजन 23 दिसंबर को होगा। इसके अलावा इसके आयोजन स्थल में भी परिवर्तन किया गया है। पहले इसका आयोजन बैंगलोर में किया जाना था, जो बाद में परिवर्तित कर के कोचीन कर दिया गया। अब फ्रेंचाईजीज की खर्च करने की सीमा बढ़ाई गई है। 

Latest Stories