IND vs SL: 24 रन बनाते ही रोहित शर्मा ने किया बड़ा कारनामा, एबी डिविलियर्स को पछाड़ा

भारत और श्रीलंका के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफिल्ड स्टेडियम में खेला जा रहा है। जहां भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया। 

author-image
By Akhil Gupta
New Update
IND vs SL: 24 रन बनाते ही रोहित शर्मा ने किया बड़ा कारनामा, एबी डिविलियर्स को पछाड़ा

भारत और श्रीलंका के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफिल्ड स्टेडियम में खेला जा रहा है। जहां भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया। 

रोहित के ये फैसला सही साबित हुआ। पहले विकेट के लिए भारतीय कप्तान और शुभमन गिल ने 92 गेंदों पर 95 रन जोड़े। बढ़िया लय में नजर आ रहे शर्मा अपना अर्धशतक पूरा नहीं कर पाए और 49 गेंदों में 42 रन बनाकर आउट हुए। अपनी पारी में हिटमैन ने 2 चौके और 3 छक्के लगाए। 

ये भी पढ़ें- 'ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज में X-फैक्टर साबित होंगे कुलदीप यादव', पूर्व भारतीय ओपनर की बड़ी भविष्यवाणी

publive-image

आउट होने से पहले तोड़ा एबी का रिकॉर्ड 

रोहित भले ही अर्धशतक पूरा न कर पाए हो, लेकिन आउट होने से पहले उन्होंने एक बड़ा कारनामा जरूर कर दिया। दरअसल, रोहित शर्मा पूर्व साउथ अफ्रीकी कप्तान एबी डिविलियर्स (AB De villiers) को पछाड़कर कर वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दुनिया के 17वें खिलाड़ी बन गए हैं। 

35 वर्षीय दिग्गज ओपनर ने अपनी पारी 24वां रन बनाने के साथ ही डिविलियर्स के रिकॉर्ड को तोड़ दिया। डिविलियर्स ने 228 मैचों में 53.50 की शानदार औसत से 9577 रन बनाए थे।

publive-image

रोहित शर्मा का वनडे रिकॉर्ड 

रोहित शर्मा की बात करें तो साल 2007 से अपने एकदिवसीय करियर का आगाज करने वाले हिटमैन ने अभी तक 238 मुकाबलों में 48.7 की औसत के साथ कुल 9596 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 29 शतक और 47 अर्धशतक देखने को मिले। खास बात तो ये हैं कि उनके द्वारा लगाए गए 29 शतकों में 3 दोहरे शतक शामिल है। 

वनडे क्रिकेट के इतिहास में किसी भी खिलाड़ी ने 3 दोहरे शतक नहीं लगाए हैं। इस फॉर्मेट में सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर भी दाएं हाथ के ओपनर के नाम पर दर्ज है। 2014 में कोलकाता के ईडन गार्डन्स पर रोहित ने श्रीलंका के खिलाफ ऐतिहासिक 264 रन की पारी खेली थी।

ये भी पढ़ें- Border Gavaskar Trophy: पहले दो टेस्ट के लिए टीम इंडिया घोषित, ईशान-सूर्या को मौका; बुमराह बाहर

Latest Stories