IND vs NZ: न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी, अर्शदीप और उमरान को मिला डेब्यू का मौका

भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला ऑकलैंड के ईडन पार्क में खेला जा रहा है, जहां कीवी कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। 

author-image
By Akhil Gupta
New Update
IND vs NZ: न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी, अर्शदीप और उमरान को मिला डेब्यू का मौका

भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला ऑकलैंड के ईडन पार्क में खेला जा रहा है, जहां कीवी कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। 

अर्शदीप-उमरान को मिला डेब्यू का मौका 

publive-image

टी20 इंटरनेशनल में धमाल मचाने वाले युवा पेसर अर्शदीप सिंह का ये पहला वनडे मैच है। 50 ओवर फॉर्मेट में डेब्यू करने वाले वह भारत के 248वें खिलाड़ी है। अभी तक खेले 21 T20I मैचों में 23 वर्षीय तेज गेंदबाज ने कुल 33 विकेट लिए हैं। एकदिवसीय फॉर्मेट में भी टीम को उनसे दमदार प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी। 

वहीं स्पीडस्टार उमरान मलिक भारत के लिए वनडे डेब्यू करने वाले 249वें खिलाड़ी बने।

बोल्ट के बिना उतरेगी कीवी टीम

publive-image

टी20 की तरह वनडे में भी मेजबान कीवी टीम अपने स्टार तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट के बिना मैदान पर उतरेंगी। बोल्ट के अलावा अनुभवी ओपनर मार्टिन गुप्टिल भी एकदिवसीय सीरीज का हिस्सा नहीं है। टीम युवा खिलाड़ियों से सजी है। 

हालांकि, कीवी फैंस के लिए अच्छी बात ये हैं कि कप्तान केन विलियमसन स्क्वॉड के साथ जुड़ गए हैं। बारिश से प्रभावित टी20 सीरीज में दौरान न्यूजीलैंड की टीम कुछ खास लय में नजर नहीं आई, लेकिन वनडे सीरीज में केन एंड कंपनी भारत को कड़ी टक्कर देती नजर आएगी। 

हेड टू हेड 

दोनों देशों के हेड टू हेड रिकॉर्ड पर नजर डाली जाए, तो भारत-न्यूजीलैंड के बीच अभी तक कुल 110 वनडे मैच खेले गए हैं। इस दौरान 55 में टीम इंडिया ने जीत का स्वाद चखा, जबकि 49 में कीवी टीम ने बाजी मारी। 1 मुकाबला टाई रहा।

दोनों टीमों की प्लेइंग-11 

publive-image

भारत- शिखर धवन (c), शुभमन गिल, ऋषभ पंत (w), श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल

न्यूजीलैंड- फिन एलेन, डेवोन कॉनवे, केन विलियमसन (सी), टॉम लैथम (डब्ल्यू), डेरिल मिशेल, ग्लेन फिलिप्स, मिशेल सेंटनर, एडम मिल्ने, मैट हेनरी, टिम साउथी, लॉकी फर्ग्यूसन

Latest Stories