IND vs NZ: पहले मैच में रन बनाने के बाद भी प्लेइंग-11 से ड्रॉप हुए संजू सैमसन, सोशल मीडिया पर फिर भड़के फैंस

ऑकलैंड में मिली करारी हार के बाद इस मैच के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग-11 में बदलाव की उम्मीद जताई जा रही थी, लेकिन किसी ने ये नहीं सोचा था कि अंतिम एकादश से संजू सैमसन (Sanju Samson) को ही बाहर कर दिया जाएगा। पहले वनडे में 38 गेंदों पर 36 रन की अहम पारी खेलने वाले सैमसन को चौकाते हुए एक बार फिर से प्लेइंग-11 से नजरअंदाज कर दिया गया। 

author-image
By admin
New Update
IND vs NZ: पहले मैच में रन बनाने के बाद भी प्लेइंग-11 से ड्रॉप हुए संजू सैमसन, सोशल मीडिया पर फिर भड़के फैंस

भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की  वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला सिडन पार्क, हेमिल्टन के मैदान पर खेला जा रहा है। जहां कीवी कप्तान केन विलियमसन ने लगातार दूसरी बार टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया।

ऑकलैंड में मिली करारी हार के बाद इस मैच के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग-11 में बदलाव की उम्मीद जताई जा रही थी, लेकिन किसी ने ये नहीं सोचा था कि अंतिम एकादश से संजू सैमसन (Sanju Samson) को ही बाहर कर दिया जाएगा। पहले वनडे में 38 गेंदों पर 36 रन की अहम पारी खेलने वाले सैमसन को चौकाते हुए एक बार फिर से प्लेइंग-11 से नजरअंदाज कर दिया गया। 

हालांंकि, आउट ऑफ फॉर्म चल रहे ऋषभ पंत को फिर एक चांस मिला। बता दें कि पंत ने लिमिटेड ओवर क्रिकेट की पिछली 10 पारियों में एक अर्धशतक तक नहीं लगाया है। ऑकलैंड में भी वह केवल 15 रन बनाकर अपना विकेट गंवा बैठे थे। संजू सैमसन को प्लेइंग-11 में चांस ना मिलने पर फैंस ने सोशल मीडिया पर अपना गुस्सा जाहिर किया।

ये भी पढ़ें- टीम इंडिया के लिए बुरी खबर, बारिश में धुल सकता है दूसरा ODI; जानिए कैसा रहेगा मौसम का हाल

Latest Stories