IND vs NZ: न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी, भारतीय प्लेइंग-11 में एक बदलाव

न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन मेडिकल अपॉइंटमेंट के चलते तीसरा टी20 मैच नहीं खेल रहे हैं। केन टीम के सबसे अनुभवी बल्लेबाज है, ऐसे में सीरीज के निर्णायक मुकाबले में टीम को उनकी कमी साफतौर पर खलेगी। दूसरे टी20 मैच में कीवी कप्तान ने 52 गेंदों पर सबसे ज्यादा 61 रन की पारी खेली थी।

author-image
By admin
New Update
IND vs NZ: न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी, भारतीय प्लेइंग-11 में एक बदलाव

भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा और निर्णायक मुकाबला मैकलीन पार्क, नेपियर के मैदान पर खेला जा रहा है। जहां कीवी कप्तान टिम साउदी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। टीम इंडिया ने प्लेइंग-11 में एक बदलाव करते हुए वाशिंगटन सुंदर की जगह हर्षल पटेल को मौका दिया है। वहीं मेजबान टीम ने भी केन विलियमसन की जगह मार्क चैपमैन को अंतिम एकादश में जगह दी है।

जानकारी के लिए बता दें कि, इस मैच के लिए टॉस भारतीय समयनुसार सुबह 11:30 बजे होना था, लेकिन बारिश के चलते यह लगभग आधे घंटे की देरी से हुआ।

संजू को फिर नहीं मिला मौका

publive-image

उम्मीद जताई जा रही थी कि तीसरे मुकाबले में संजू सैमसन को प्लेइंग-11 में मौका मिलेगा, लेकिन फैंस के हाथों फिर बड़ी निराशा लगी। संजू को प्लेइंग-11 में ना देखने के बाद एक बार फिर से फैंस ने टीम मैनेजमेंट और कप्तान हार्दिक पांड्या को आड़े हाथों लिया।

25 नवंबर से भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज शुरू होने वाली है, आशा करते हैं कि वहां पर सैमसन को खेलने का मौका जरूर मिलेगा।

कीवी टीम के पास केन की कमी 

publive-image

न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन मेडिकल अपॉइंटमेंट के चलते तीसरा टी20 मैच नहीं खेल रहे हैं। केन टीम के सबसे अनुभवी बल्लेबाज है, ऐसे में सीरीज के निर्णायक मुकाबले में टीम को उनकी कमी साफतौर पर खलेगी। दूसरे टी20 मैच में कीवी कप्तान ने 52 गेंदों पर सबसे ज्यादा 61 रन की पारी खेली थी।

प्लेइंग-11 में विलियमसन की जगह ऑलराउंडर मार्क चैपमैन को शामिल किया गया है। 28 वर्षीय चैपमैन ने अभी तक न्यूजीलैंड के लिए 40 T20I मैच खेले हैं और 125.37 के स्ट्राइक रेट से कुल 761 रन बनाए हैं। कीवी टीम की ओर से खेलते हुए वह इस फॉर्मेट में 3 अर्धशतक लगा चुके हैं। गेंदबाजी में उनके खाते में 4 विकेट दर्ज है।

ये भी पढ़ें- फल बेच बेचकर पिता ने दिए बेटे के सपनों को पंख, आज रफ्तार के लिए है दुनियाभर में मशहूर

दोनों टीमों की प्लेइंग 11

publive-image

इंडिया: ईशान किशन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, दीपक हुड्डा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल।

न्यूजीलैंड: फिन एलेन, डेवोन कॉनवे (विकेटकीपर), टिम साउथी (कप्तान), ग्लेन फिलिप्स, डेरिल मिशेल, जेम्स नीशम, मिशेल सेंटनर, ईश सोढ़ी, एडम मिल्ने, लॉकी फर्ग्यूसन, मार्क चैपमैन।

ये भी पढ़ें- ये 5 भारतीय खिलाड़ी मिनी ऑक्शन में रह सकते हैं अनसोल्ड, तीसरा नाम कर देगा हैरान

Latest Stories