IND vs AUS: नागपुर में टीम इंडिया खोलेगी जीत का पंजा, यहां 13 साल से नहीं हारा एक भी टेस्ट; ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड शर्मनाक

धीर-धीरे इंतजार की घड़ियां समाप्त हो रही हैं। 9 फरवरी से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का आगाज होने वाला है। टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा। इस सीरीज के लिए फैंस और क्रिकेट के जानकारों की उत्सुकता देखते ही बन रही है।

author-image
By Akhil Gupta
IND vs AUS: नागपुर में टीम इंडिया खोलेगी जीत का पंजा, यहां 13 साल से नहीं हारा एक भी टेस्ट; ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड शर्मनाक
New Update

धीर-धीरे इंतजार की घड़ियां समाप्त हो रही हैं। 9 फरवरी से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का आगाज होने वाला है। टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा। इस सीरीज के लिए फैंस और क्रिकेट के जानकारों की उत्सुकता देखते ही बन रही है। 

आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिहाज से ये श्रृंखला मेजबान भारतीय टीम के लिए बहुत अहम होने वाली है। रोहित एंड कंपनी अगर ये सीरीज जीतने में सफल रही, तो WTC 2023 के फाइनल में जगह बना लेगी।

ये भी पढ़ें- बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में ये 3 बड़े रिकॉर्ड बना सकते हैं आर अश्विन, 1 विकेट लेते ही कुंबले को छोड़ देंगे पीछे

publive-image

नागपुर से आई अच्छी खबर

टेस्ट सीरीज की शुरुआत होने से पहले टीम इंडिया के लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही है। ये खबर नागपुर के मैदान से है... दरअसल, भारतीय टीम ने 2010 के बाद से इस मैदान पर एक भी टेस्ट मैच नहीं हारा है। 13 साल पहले साउथ अफ्रीका ने भारत को पारी और 6 रन से हराया था।

टीम इंडिया ने इस मैदान पर कुल 6 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें 4 में जीत दर्ज की, जबकि 1 में हार का सामना करना पड़ा। एक मुकाबला ड्रॉ रहा। वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम ने विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में एक टेस्ट खेला है, जिसमें टीम को बड़ी हार का सामना करना पड़ा था।

नागपुर में भारतीय टीम का टेस्ट रिकॉर्ड 

  • vs ऑस्ट्रेलिया, 2008: भारत 172 रन से जीता (कप्तान- एमएस धोनी)
  • vs साउथ अफ्रीका, 2010: भारत पारी और 6 रन से हारा (कप्तान- एमएस धोनी)
  • vs न्यूजीलैंड, 2010: भारत पारी और 198 रन से जीता (कप्तान- एमएस धोनी)
  • vs इंग्लैंड, 2012: मैच ड्रॉ (कप्तान- एमएस धोनी)
  • vs साउथ अफ्रीका, 2015: भारत 124 रन से जीता (कप्तान- विराट कोहली)
  • vs श्रीलंका, 2017: भारत पारी और 239 रन से जीता (कप्तान- विराट कोहली)

ये भी पढ़ें- मंकीगेट से लेकर कोहली के मिडिल फिंगर दिखाने तक, पढ़ें बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के 5 विवाद

publive-image

2013 से घर में नहीं हारा भारत 

घरेलू मैदान पर भारतीय टीम का रिकॉर्ड हमेशा से ही शानदार और धमाकेदार रहा है। भारत ने 2012-13 के बाद से घर में एक भी टेस्ट सीरीज नहीं हारी है। आखिरी बार इंग्लैंड ने भारत को भारत में हराने का बड़ा कारनामा किया था। तब इंग्लिश टीम ने 4 मैचों की टेस्ट सीरीज 2-1 से जीतकर अपने नाम की थी।

  

इसके बाद टीम इंडिया ने अपने घर पर कुल 14 टेस्ट सीरीज खेली और सभी में जीत का स्वाद चखा। इसमें 2012/13 और 2016/17 की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी भी शामिल है। 2012/13 में भारत ने कंगारुओं को एमएस धोनी की कप्तानी में 4-0 से हराया था, जबकि 2016/17 में कोहली एंड कंपनी ने 2-1 से सीरीज जीती थी।

#Virat Kohli #ROHIT SHARMA #Test Cricket #Pat Cummins #World Test Championship #India vs Australia #Border Gavaskar Trophy
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe