हो गया खुलासा... तो इस वजह से श्रीलंका के खिलाफ ODI सीरीज में संजू सैमसन को नहीं मिला मौका!

श्रीलंका के साथ खेली जाने वाली 3 मैचों की वनडे और इतने ही मैचों की टी-20 सीरीज के लिए टीम इंडिया की घोषणा हो चुकी है। वनडे टीम में शिखर धवन सहित कई बड़े खिलाड़ियों को ड्रॉप किया गया है। ODI टीम में संजू सैमसन (Sanju Samson) का नाम शामिल नहीं है।

author-image
By Sonam Gupta
New Update
हो गया खुलासा... तो इस वजह से श्रीलंका के खिलाफ ODI सीरीज में संजू सैमसन को नहीं मिला मौका!

श्रीलंका के साथ खेली जाने वाली 3 मैचों की वनडे और इतने ही मैचों की टी-20 सीरीज के लिए टीम इंडिया की घोषणा हो चुकी है। वनडे टीम में शिखर धवन सहित कई बड़े खिलाड़ियों को ड्रॉप किया गया है। ODI टीम में संजू सैमसन (Sanju Samson) का नाम शामिल नहीं है। मगर, रिपोर्ट्स के माध्यम से पता चला है कि सैमसन को होने वाले बच्चे के लिए ब्रेक दिया गया है। 

Sanju Samson के घर आईं नन्हीं खुशियां

श्रीलंका के साथ खेली जाने वाली 3 मैचों की वनडे सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम चुनी गई है। चयनकर्ताओं ने कुछ हैरान करने वाले फैसले लिए, जिसमें शिखर धवन, ऋषभ पंत, शार्दुल ठाकुर और दीपक चाहर जैसे कई हाई-प्रोफाइल खिलाड़ियों को टीम से बाहर कर दिया गया, जबकि Sanju Samson को ब्रेक दिया गया है। 

दरअसल, सैमसन की पत्नी प्रेग्नेंट हैं। उनके द्वारा हाल ही में किए गए पोस्ट से ये साफ पता चलता है। क्रिसमस पर सैमसन ने पत्नी के साथ प्यारी सी तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- "बेस्ट क्रिसमस गिफ्ट है, उन ब्लेसिंग्स को महसूस करना है जो हमारे पास पहले से हैं। हमारी तरफ से आपको हैप्पी क्रिसमस।” मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, यह सैमसन के श्रीलंका वनडे को छोड़ने का बड़ा कारण है।

 

सैमसन को मिलना था मौका

श्रीलंका दौरे के लिए चुनी गई वनडे टीम में Sanju Samson का नाम नहीं है। हालांकि इससे पहले न्यूजीलैंड में ऑकलैंड के खिलाफ सैमसन ने मौका मिलने पर 36 रन की पारी खेली थी। बताया जा रहा है कि सैमसन को ब्रेक दिया गया है। मगर, देखने वाली बात होगी की अब आगे उनकी वापसी कब होती है, क्योंकि लंबे वक्त से लगातार संजू टीम में अंदर-बाहर होते रहे हैं। 

ये भी पढ़ें : IND Vs SL: शिखर धवन के ड्रॉप होने से नाराज हुए फैंस, सोशल मीडिया पर लगाई BCCI की क्लास

publive-image

यहां देखें भारत की ODI टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (wk), इशान किशन (wk), हार्दिक पांड्या (VC), वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, मो. शमी, मो. सिराज, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह।

Latest Stories