IND vs NZ: खतरे में कपिल देव का बड़ा रिकॉर्ड, बस 1 विकेट लेते ही पूर्व भारतीय दिग्गज को पीछे छोड़ देंगे टिम साउदी

भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मुकाबला बुधवार को हैगले ओवल, क्राइस्टचर्च के मैदान पर खेला जाएगा। सीरीज का पहला मुकाबला कीवी टीम ने 7 विकेट से जीता था, जबकि दूसरा बारिश के कारण पूरा नहीं हो सका।

author-image
By Akhil Gupta
New Update
IND vs NZ: खतरे में कपिल देव का बड़ा रिकॉर्ड, बस 1 विकेट लेते ही पूर्व भारतीय दिग्गज को पीछे छोड़ देंगे टिम साउदी

भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मुकाबला बुधवार को हैगले ओवल, क्राइस्टचर्च के मैदान पर खेला जाएगा। सीरीज का पहला मुकाबला कीवी टीम ने 7 विकेट से जीता था, जबकि दूसरा बारिश के कारण पूरा नहीं हो सका। 

मेजबान टीम फिलहाल 1-0 से आगे चल रही है और टीम की निगाहें आखिरी वनडे मैच जीतकर सीरीज अपने नाम करने पर रहेंगी। वहीं भारतीय टीम क्राइस्टचर्च वनडे जीतकर सीरीज को 1-1 की बराबरी पर समाप्त करना चाहेगी। 

वनडे सीरीज के आखिरी मैच से पहले पूर्व विश्व विजयी भारतीय कप्तान और दिग्गज तेज गेंदबाज कपिल देव का एक बड़ा रिकॉर्ड दांव पर लगा है।

साउदी के पास शानदार मौका

publive-image

दरअसल, कीवी तेज गेंदबाज टिम साउदी कपिल देव का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ने से केवल 1 विकेट दूर है। क्राइस्टचर्च में साउदी अगर 1 विकेट ले लेते हैं, तो भारत बनाम न्यूजीलैंड वनडे सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज बन जाएंगे। 

दोनों देशों के बीच एकदिवसीय सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड पूर्व भारतीय दिग्गज जवागल श्रीनाथ (51) के नाम पर दर्ज है। वहीं दूसरे नंबर पर अनिल कुंबले (39) का नाम आता है। तीसरे नंबर पर कपिल देव मौजूद हैं। 

कपिल ने 29 वनडे में कीवी टीम के खिलाफ 27.60 की औसत से कुल 33 विकेट झटके थे। साउदी की बात करें तो भारत के खिलाफ वह अभी तक 23 मुकाबलों में 37.60 की औसत से कुल 33 विकेट ले चुके हैं। 1 विकेट लेने के साथ ही साउदी, कपिल देव को पाछड़कर श्रीनाथ और कुंबले के बाद तीसरे पायदान पर आ जाएंगे। 

बेहतरीन फॉर्म में हैं टिम 

publive-image

33 वर्षीय टिम साउदी कमाल की फॉर्म में हैं। सीरीज के पहले वनडे में भी उन्होंने 3 विकेट अपनी झोली में डाले थे। वहीं T20I सीरीज के दो मैचों में साउदी ने 12.20 की लाजवाब औसत से 5 विकेट चटकाए थे। दूसरे टी20 मैच में उन्होंने हैट्रिक भी अपने नाम की थी। 

टीम इंडिया के खिलाफ नेपियर मैच में अपने 150 वनडे पूरे करने वाले टिम साउदी ने अभी तक 150 एकदिवसीय मैचों में 33.89 की औसत से 202 शिकार किए हैं। 

भारत-न्यूजीलैंड वनडे सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज 

  • जवागल श्रीनाथ (भारत): मैच 30 | विकेट 51
  • अनिल कुंबले (भारत): मैच 31 | विकेट 39
  • कपिल देव (भारत): मैच 29 | विकेट 33
  • टिम साउदी (न्यूजीलैंड): मैच 23 | विकेट 33
  • काइल मिल्स (न्यूजीलैंड): मैच 29 | विकेट 32

ये भी पढ़ें- क्या 41 साल पुराने शर्मनाक रिकॉर्ड से टीम इंडिया को बचा पाएंगे शिखर धवन? गावस्कर को आज भी याद होगी वो हार.. 

Latest Stories