IND Vs ENG : सेमीफाइनल से पहले टीम इंडिया के सामने खड़े हुए ये 3 सवाल

टीम इंडिया आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है। जहां 10 नवंबर को एडिलेड में भारत का सामना इंग्लैंड से होगा। लेकिन इस बड़े मुकाबले से टीम इंडिया के सामने 3 बड़ा सवाल खड़ा हो गया है, जिसमें कप्तान रोहित शर्मा का फॉर्म, स्पिन गेंदबाजी में आर अश्विन को मौके देना और दिनेश कार्तिक-ऋषभ पंत को लेकर चल रही कन्फ्यूजन शामिल है।

author-image
By Abhishek Kumar
New Update
IND Vs ENG : सेमीफाइनल से पहले टीम इंडिया के सामने खड़े हुए ये 3 सवाल

टीम इंडिया आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है। जहां 10 नवंबर को एडिलेड में भारत का सामना इंग्लैंड से होगा। लेकिन इस बड़े मुकाबले से टीम इंडिया के सामने 3 बड़ा सवाल खड़ा हो गया है, जिसमें कप्तान रोहित शर्मा का फॉर्म, स्पिन गेंदबाजी में आर अश्विन को मौके देना और दिनेश कार्तिक-ऋषभ पंत को लेकर चल रही कन्फ्यूजन शामिल है।

इस वर्ल्ड कप के लीग मैच का अंत टीम इंडिया ने जीत के साथ किया है। ग्रुप 2 के पॉइंट्स टेबल में भारतीय टीम 5 मैच में 4 जीत के साथ 8 पॉइंट लेकर पहले स्थान पर काबिज है तो 5 मैच में 3 जीत के साथ 6 अंक लेकर पाकिस्तान दूसरे स्थान पर है। 09 नवंबर को पहले सेमीफाइनल में पाकिस्तान का मुकाबला न्यूज़ीलैंड से होना है।

कप्तान रोहित शर्मा का फॉर्म बढ़ा रही है टीम इंडिया की मुश्किलें

publive-image

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के लीग मैच का सफर तो जैसे-तैसे निकल गया लेकिन, अब आने वाले सेमी-फाइनल मैच से पहले भारत के कप्तान रोहित शर्मा का फॉर्म टीम इंडिया की मुश्किलें बढ़ा रही है। रोहित ने इस टूर्नामेंट में अगर एक मैच नीदरलैंड के खिलाफ छोड़ दे तो बाकी 4 मैचों में कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया है।

भारतीय कप्तान ने इस वर्ल्ड कप के पहले मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ 7 बॉल पर 4 रन, दूसरे मुकाबले में नीदरलैंड के खिलाफ 39 बॉल पर 53 रन, तीसरे मुकाबले में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 14 बॉल पर 15 रन, चौथे मुकाबले में बांग्लादेश के खिलाफ 8 बॉल पर 2 रन और पांचवे और आखिरी मुकाबले में जिम्बाब्वे के खिलाफ 13 बॉल पर 15 रन का स्कोर किया है। 

यह भी पढ़ें : इंग्लैंड के खिलाफ सेमी-फाइनल मैच से पहले रोहित बोले, यह हाई प्रेशर मैच होने वाला है

चहल की जगह आर अश्विन को बार-बार मौके क्यों? 

publive-image

आज हर क्रिकेट प्रेमी भारतीय टीम के मैनेजमेंट कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ से यही सवाल कर रहा है कि आखिर टी20 वर्ल्ड कप में अब तक युज्वेंद्र चहल को मौके क्यों नहीं दिए गए, उनकी जगह बार-बार टीम इंडिया आर अश्विन के ऊपर ज्यादा भरोसा दिखा रही है लेकिन अश्विन ने किसी भी बड़े मुकाबले में कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया है। अगर बतौर बल्लेबाज उन्हें मौका दिया जा रहा फिर सवाल तो यह भी उठता है की आपको अपने 7 बल्लेबाजो पर भरोसा नहीं है। 

आर अश्विन इस टूर्नामेंट में अब तक, पहले मैच में पाकिस्तान के खिलाफ बल्ले से 1 बॉल पर 1 नाबाद रन और 3 ओवर की गेंदबाजी के दौरान 23 रन देते हुए खाली हाथ रहे। दूसरे मैच में नीदरलैंड के खिलाफ 4 ओवर में 21 रन देकर 2 विकेट तो तीसरे मैच में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 11 बॉल पर 7 रन और गेंद से 4 ओवर में 43 रन देते हुए 1 सफलता प्राप्त किए। चौथे मैच में बांग्लादेश के खिलाफ बल्ले से 6 बॉल पर 13 नाबाद और गेंद से 2 ओवर में 19 रन देते हुए खाली हाथ रहे। तो पांचवे और आखिरी मैच में जिम्बाब्वे के खिलाफ 4 ओवर की गेंदबाजी में 22 रन देते हुए 3 विकेट प्राप्त किए। 

यह भी पढ़ें : IND Vs ZIM : मैं इस पारी के जरिए सेमी फाइनल के लिए मानसिक रूप से तैयारी कर रहा था, मैच के बाद बोले सूर्या

दिनेश कार्तिक और ऋषभ पंत को लेकर क्लियर क्यों हो पा रही है मैनेजमेंट

publive-image

टी20 वर्ल्ड कप 2022 अब अपने सेमीफाइनल राउंड की तरफ बढ़ चुकी है लेकिन भारतीय मैनेजमेंट ऐसा लगता है मानो विकेटकीपर बल्लेबाज को लेकर अब तक क्लियर नहीं हो पाए है। 4 मैचों में दिनेश कार्तिक को मौका देने के बाद सेमीफाइनल मैच से ठीक पहले आखिरी लीग मैच में अचानक ऋषभ पंत को मौका दिए जाने से यह सवाल उठाना शुरू हो गया है। 

दिनेश कार्तिक इस टूर्नामेंट में अब तक 4 मैचों में 3 बार बल्लेबाजी के लिए उतरे है और उन तीनो मैच में वह भी कुछ खास नहीं कर पाएं हैं, पहले मैच में पाकिस्तान के खिलाफ 2 बॉल पर 1 रन, इसके बाद तीसरे मैच में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 15 बॉल पर 6 रन और चौथे मैच में बांग्लादेश के खिलाफ 5 बॉल पर 7 रन ही बना पाएं। पांचवे मुकाबले में उनकी जगह आएं ऋषभ पंत भी कुछ नहीं कर सकें और 5 बॉल पर 3 रन बना कर चलते बने।  

Latest Stories