IND vs AUS: पहली पारी में 262 पर ढेर हुई भारतीय टीम, अक्षर ने खेली शानदार पारी; लायन को मिले 5 विकेट

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा। जहां दूसरे दिन के खेल में भारतीय टीम अपनी पहली पारी में 262 के स्कोर पर ऑल-आउट गई है। इससे पहले कंगारुओं ने अपनी पहली पारी में 263 रन बनाए थे, ऐसे में ऑस्ट्रेलियाई टीम 1 रन की बढ़त लेने में सफल रही।

author-image
By Akhil Gupta
New Update
IND vs AUS: पहली पारी में 262 पर ढेर हुई भारतीय टीम, अक्षर ने खेली शानदार पारी; लायन को मिले 5 विकेट

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा। जहां दूसरे दिन के खेल में भारतीय टीम अपनी पहली पारी में 262 के स्कोर पर ऑल-आउट गई है। इससे पहले कंगारुओं ने अपनी पहली पारी में 263 रन बनाए थे, ऐसे में ऑस्ट्रेलियाई टीम 1 रन की बढ़त लेने में सफल रही। 

लायन ने तोड़ी कमर

दूसरे दिन की शुरुआत मेजबान टीम ने 21-0 के आगे से की। पहले विकेट के लिए कप्तान रोहित शर्मा और उप-कप्तान केएल राहुल ने 46 रन जोड़े। इस साझेदारी को नाथन लायन ने राहुल (17) को आउट कर तोड़ा। लायन यहीं नहीं रुके और देखते ही देखते पहले सत्र में चार बड़े विकेट लेकर भारत की कमर तोड़ दी। 

राहुल के बाद उन्होंने नागपुर में शतक लगाने वाले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (32) को क्लीन बोल्ड किया। इसके बाद अपना 100वां मुकाबला खेल रहे चेतेश्वर पुजारा (0) को LBW आउट कर मैदान से बाहर का रास्ता दिखाया और फिर कमबैक कर रहे श्रेयस अय्यर (4) का विकेट अपने नाम किया। 46 पर पहला विकेट खोने के बाद टीम इंडिया ने 66 के स्कोर पर अपने 4 विकेट गंवा दिए।

ये भी पढ़ें- अपने 100वें टेस्ट मैच में अनचाहा रिकॉर्ड बना गए चेतेश्वर पुजारा, 35 साल बाद हुआ ऐसा

अर्धशतक से चूके कोहली

भारतीय टीम को शुरुआती 4 विकेटों से संभालने का काम पूर्व कप्तान विराट कोहली और रवींद्र जडेजा ने किया। दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 129 गेंदों पर 59 रन जोड़े। टीम इंडिया धीरे-धीरे मैच में वापसी कर चुकी थी, तभी टॉड मर्फी ने जडेजा (26) को आउट कर ऑस्ट्रेलिया को पांचवीं सफलता दिलाई। 

इसके बाद अपने घरेलू मैदान पर खेल रहे विराट कोहली भी अंपायर नितिन मेनन के एक गलत फैसले का शिकार होने के चलते अपने अर्धशतक से चूक गए। कोहली (44) को टेस्ट डेब्यू कर रहे मैथ्यू कुहनेमान LBW आउट किया।

publive-image

अक्षर-अश्विन ने जीता दिल

विकेटकीपर केएस भरत (6) का विकेट भी लायन की झोली में आया। भरत के विकेट के बाद टीम इंडिया काफी मुश्किल में नजर आ रही थी। टीम को इस मुश्किल से निकालने का काम किया ऑलराउंडर अक्षर पटेल और रविचंद्रन अश्विन ने.. दोनों खिलाड़ियों ने 8वें विकेट के लिए 117 गेंदों पर 114 रन जोड़े ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को करारा जवाब दिया। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने अश्विन को आउट कर इस साझेदारी पर ब्रेक लगाया। अश्विन ने 71 गेंदों पर 5 चौकों की मदद से बढ़िया 37 रन बनाए।

अगले ही ओवर में शतक की ओर बढ़ रहे अक्षर पटेल भी मर्फी को अपना विकेट दे बैठे। अक्षर ने 115 गेंदों पर 74 रन की बेहतरीन पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने 9 चौके और 3 छक्के लगाए। कंगारुओं की ओर से नाथन लायन ने सबसे ज्यादा 5 विकेट अपने नाम किए। वहीं कुहनेमान और मर्फी ने 2-2 विकेट निकाले।

ये भी पढ़ें- बीच मैच में दिल्ली टेस्ट से बाहर हुए डेविड वॉर्नर, प्लेइंग-11 में हुई बाएं हाथ के बल्लेबाज की एंट्री

दूसरे दिन के कुछ महत्वपूर्ण पॉइंट्स 

चेटेश्वर पुजारा 12वीं बार टेस्ट क्रिकेट में शून्य पर आउट हुए। 

अपने 100वें टेस्ट में शून्य पर आउट होने वाले पुजारा दुनिया के 8वें खिलाड़ी बने।

नाथन लायन ने भारत के खिलाफ अपने 100 टेस्ट विकेट पूरे किए। 

मैथ्यू कुहनेमान ने विराट कोहली को आउट कर अपने इंटरनेशनल करियर का पहला विकेट लिया। 

आर अश्विन ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में अपने 5 हजार रन पूरे किए। 

अक्षर पटेल (74) टेस्ट क्रिकेट उनका ये तीसरा अर्धशतक रहा।

विराट कोहली (44) पिछली 12 पारियों से उन्होंने टेस्ट में अर्धशतक नहीं लगाया है।

Latest Stories