IND Vs AUS: ईशांत ने किया खुलासा; क्यों विराट को बुमराह से बात करने से रोका था?

भारत के दिग्गज तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा पिछले काफी समय से बाहर हैं, और इस समय टीम में वापसी के प्रयास में लगे हैं। ईशांत ने बुमराह से जुड़ा एक पुराना रोचक संस्मरण शेयर किया है। उन्होंने 2018 के ऑस्ट्रेलियाई दौरे को याद करते हुए बताया, कि जब बुमराह ने उस दौरे पर एक खराब स्पैल डाला था, फिर क्या हुआ? तत्कालीन कप्तान विराट कोहली का क्या इस पर क्या रिएक्शन था? और उन्हें कब लगा कि बुमराह कप्तान बन सकते हैं? इन सभी विषयों के बारे में क्रिकबज्ज से बात करते हुए उन्होंने विस्तार से बताया।

author-image
By puneet sharma
New Update
IND Vs AUS: ईशांत ने किया खुलासा; क्यों विराट को बुमराह से बात करने से रोका था?

भारत के दिग्गज तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा पिछले काफी समय से बाहर हैं, और इस समय टीम में वापसी के प्रयास में लगे हैं। ईशांत ने बुमराह से जुड़ा एक पुराना रोचक संस्मरण शेयर किया है। उन्होंने 2018 के ऑस्ट्रेलियाई दौरे को याद करते हुए बताया, कि जब बुमराह ने उस दौरे पर एक खराब स्पैल डाला था, फिर क्या हुआ? तत्कालीन कप्तान विराट कोहली का क्या इस पर क्या रिएक्शन था? और उन्हें कब लगा कि बुमराह कप्तान बन सकते हैं? इन सभी विषयों के बारे में क्रिकबज्ज से बात करते हुए उन्होंने विस्तार से बताया।

ये भी पढ़ें: Lahore Qalandars: पाकिस्तानी गेंदबाज ने किया दावा, PSL में तोड़ दूंगा उमरान मलिक का रिकॉर्ड 

ईशांत ने उस घटना पर ये कहा 

publive-image

ये बातें क्रिकबज्ज के नए कार्यक्रम 'राईज ऑफ न्यू इंडिया' में बोलते हुए ईशांत शर्मा ने कही। सीनियर तेज गेंदबाज ईशांत ने कहा कि "मुझे पता था कि एक दिन ऐसा आएगा, जब बुमराह कप्तान बनेंगे। मुझे याद है 2018 में जब हम ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट मैच खेल रहे थे और उनका पहला स्पैल अच्छा नहीं गया था। तब विराट ने मुझसे कहा था कि 'मुझे ऐसा लगता है कि मुझे उससे जाकर बात करनी चाहिए'।" 

आगे दिग्गज गेंदबाज ईशांत ने कहा कि "मैंने विराट से कहा कि 'वो बहुत स्मार्ट गेंदबाज है, वो इन चीजों को समझता है, इसलिए उसको अकेला छोड़ दो। उसे पता है कि क्या करना, क्या नहीं करना है, वो जानता है। वह काफी स्मार्ट है, वह खेल और स्थिति को अच्छी तरह समझता है। मैं इस चीज को जानता हूं कि जब आप स्थिति को समझते हैं, विशेषकर टेस्ट क्रिकेट में, तो आप खराब प्रदर्शन के बाद भी बहुत जल्दी वापसी कर सकते हैं।"

ये भी पढ़ें: 'उस दिन धोनी से गलती हो गई थी'; 2007 के टी20 फाइनल को याद कर बोले आरपी सिंह

क्यों गुस्सा हुए थे विराट?

publive-image

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 2018-19 में खेली गई 4 टेस्ट मैचों की सीरीज को टीम इंडिया ने 2-1 से अपने नाम किया था। इसी सीरीज के एक मैच के दौरान उस समय टेस्ट क्रिकेट में नए जसप्रीत बुमराह से एक खराब स्पैल डल गया था। इस स्पैल के बाद विराट कोहली बहुत नाखुश हुए, और उन्होंने सीनियर गेंदबाज ईशांत शर्मा ने कहा कि मुझे ऐसा लगता है कि मुझे उससे जाकर बात करनी चाहिए। 

तब ईशांत ने उन्हें कहा कि वो ऐसा न करें, और उसे छोड़ दे, क्योंकि वो जानता है कि उसे क्या करना है। उन्होंने विराट को बोला उसको खेल की अच्छी समझ है। उसी साल टेस्ट में अपना डेब्यू करने वाले जसप्रीत ने आगे जाकर ईशांत को सही साबित किया। इस सीरीज में उन्होंने शानदार प्रदर्शन करते हुए 21 विकेट अपने नाम किए।  
 

Latest Stories