/sportsyaari/media/post_banners/rjHwRX4VJ9m0xNxnzj1b.png)
नागपुर टेस्ट में दूसरी बार बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया की पूरी पारी महज 91 रनों पर सिमट गई। इस तरह से टीम इंडिया ने एक पारी और 132 रनों से नागपुर टेस्ट अपने नाम कर लिया। तीसरे दिन के खेल में वो पूरा एक सत्र भी नहीं खेल सकी और ये मैच गंवा दिया। अब टीम इंडिया ने बॉर्डर गावस्कर सीरीज में 1-0 की लीड ले ली है। नागपुर टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने निराशाजनक प्रदर्शन करते हुए टीम इंडिया के सामने पूरी तरह से सरेंडर कर दिया।
इस मैच में यादगार ऑलराउंड प्रदर्शन कर मैन ऑफ द मैच बने रवींद्र जड़ेजा ने मैच की समाप्ति के बाद अपनी शानदार वापसी के बारे में बात की। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने भी अपनी हार के कारणों पर बात की। उन्होंने अपनी टीम के खराब प्रदर्शन पर निराशा जताई, और टीम इंडिया की तारीफ की।
ये भी पढ़ें: IND Vs AUS: शमी ने छक्के लगाने में विराट, युवी, गब्बर जैसे दिग्गजों को पीछे छोड़ा, इस लिस्ट में 16वें नंबर पर पहुंचे
रवींद्र जड़ेजा ने कहा
मैन ऑफ द मैच रवींद्र जड़ेजा ने मैच के बाद बोलते हुए कहा कि "अद्भुत लग रहा है। जब आप पांच महीने बाद वापस आते हैं और अपना 100 प्रतिशत देते हैं। फिर इस तरह रन बनाना और विकेट लेना अच्छा लगता है। एनसीए में कड़ी मेहनत कर रहा था, एनसीए स्टाफ, फिजियो को धन्यवाद देना चाहूंगा, वे रविवार को भी मेरे साथ कड़ी मेहनत कर रहे हैं।"
इसके बाद जड़ेजा ने कहा कि "मैं अच्छे एरिया में गेंदबाजी करना चाह रहा था, गेंद स्पिन कर रही थी, और नीची भी रह रही थी। स्टंप्स पर गेंदबाजी करने के लिए मैं खुद को बोलता रहा, क्योंकि मैं जानता था कि अगर वे गलती करते हैं तो मेरे पास मौका है। मेरी कोशिश थी कि मैं चीजों को सरल रख सकूं। मैं चाहता हूं कि मेरी बल्लेबाजी टीम के काम आए।"
ये भी पढ़ें: IND Vs AUS: 'मैं ऐसी पिचों पर खेलकर बड़ा हुआ हूं, इसलिए ...'; ऑस्ट्रेलिया को हराने के बाद बोले रोहित
पैट कमिंस का बयान
पैट कमिंस ने मैच की समाप्ति के बाद बोलते हुए कहा कि "भारत में कई बार खेल काफी तेज़ी से आगे बढ़ता है। इंडिया ने शानदार खेल दिखाया। यहां स्पिनर्स हमेशा कड़ी मेहनत करने वाले होते हैं, खासकर जब यहां गेंद घूम रही हो। रोहित शर्मा बहुत अच्छा खेला, उनकी पारी शानदार थी। पहली पारी में विकेट में स्पिन था, लेकिन खेलने लायक था।"
आगे कमिंस ने कहा कि "हमें 100 रन और बनाने चाहिए थे। जब आप मैदान पर उतरते हैं, तब आपको बड़ा स्कोर बनाना होता है, लेकिन हम ऐसा नहीं कर सके। इस मैच से अपने करियर की शुरुआत कर रहे मर्फी ने शानदार गेंदबाजी की।"