अंतिम ओवरों में विराट कोहली को रोक पाना है नामुमकिन, आँकड़े भी हैं इस बात के गवाह

इस विश्व कप में विराट कोहली अपने पुराने रंग में वापस आ चुके हैं। एशिया कप में जो उन्होंने वापसी की राह पकड़ी थी, उस पर वो सरपट दौड़ रहे हैं। भारत की जीतों में उनका अहम योगदान रहा है। विराट कोहली अंतिम ओवरों में एक्सिलेट करते हैं, इसलिए उनका स्ट्राइक रेट भी बड़ जाता है। आँकड़े भी इसकी गवाही देते हैं।

author-image
By puneet sharma
New Update
अंतिम ओवरों में विराट कोहली को रोक पाना है नामुमकिन, आँकड़े भी हैं इस बात के गवाह

इस विश्व कप में विराट कोहली अपने पुराने रंग में वापस आ चुके हैं। एशिया कप में जो उन्होंने वापसी की राह पकड़ी थी, उस पर वो सरपट दौड़ रहे हैं। भारत की जीतों में उनका अहम योगदान रहा है। विराट कोहली अंतिम ओवरों में एक्सिलेट करते हैं, इसलिए उनका स्ट्राइक रेट भी बड़ जाता है। आँकड़े भी इसकी गवाही देते हैं। 

ये भी पढ़े - मैच हारने पर बोले शाकिब अल हसन "हम अपने खेल को एन्जॉय कर रहे हैं"

कुछ इस तरह के आंकड़ें हैं विराट के अंतिम ओवरों में 

publive-image

12-16 ओवरों के बीच में बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 42 पारियां खेली हैं, इन 42 पारियों में उन्होंने 139 गेंदों का सामना करते हुए 248 रन बनाए। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 178.4 का रहा है। इस दौरान उन्होंने 16 चौके और 13 छक्के भी लगाए हैं।

17-20 ओवरों के बीच में बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 41 पारियां खेली हैं, इन 41 पारियों में उन्होंने 376 गेंदों का सामना करते हुए 747 रन बनाए। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 198.7 का रहा है। इस दौरान उन्होंने 65 चौके और 40 छक्के भी लगाए हैं। 

ये भी पढ़े - आखिर क्यों रोहित ने अर्शदीप को दिया सबसे मुश्किल ओवर? खुद मैच के बाद बताई वजह

ऐसा रहा भारत-बांग्लादेश मैच का हाल    

 publive-image       

भारत और बांग्लादेश के बीच 2 अक्टूबर को खेले गए मैच में भारत ने बांग्लादेश को हरा दिया। दोनों देशों के बीच एडिलेड ओवल में हुए मैच में रोमांचक मुकाबले के बाद भारत ने बांग्लादेश को डकवर्थ लुइस के आधार पर 5 रन से मात दी। इस मैच को जीतने के बाद भारत अब ग्रुप 2 में 6 अंकों के साथ टॉप पर पहुँच गया है। अब उसके सेमी फाइनल की राह और आसान हो गई है। 

बारिश से प्रभावित इस मैच में भारत की इस जीत में केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव और अर्शदीप सिंह का योगदान खास रहा। भारत ने पहले खेलते हुए 20 ओवरों में 6 विकेट पर 184 रन बनाए। जबाब में 16 ओवरों 151 रन के लक्ष्य के संशोधित लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश की टीम 6 विकेट के नुकसान पर 145 ही बना सकी।

Latest Stories