'तुम पर बहुत गर्व है...', सानिया के रिटायरमेंट पर आया शोएब मलिक का रिएक्शन, शेयर किया इमोशनल पोस्ट

ऑस्ट्रेलियन ओपन इस समय मेलबर्न में खेला जा रहा है। इस टूर्नामेंट में भारत की खिताब जीतने की आखिरी उम्मीद भी तब टूट गई, जब अपना अंतिम ग्रैंडस्लैम खेल रही सानिया मिर्जा को मिक्सड डबल्स के फाइनल में हार का सामना करना पड़ा। इससे पहले दोनों खिलाड़ी अपना-अपना डबल्स मैच भी हार चुके थे। पूरे टूर्नामेंट में लगातार अच्छा खेल दिखाने वाली इस जोड़ी को फाइनल में हार का सामना करना पड़ा। 

author-image
By puneet sharma
sania shoaib .png

image credit google/twitter

ऑस्ट्रेलियन ओपन इस समय मेलबर्न में खेला जा रहा है। इस टूर्नामेंट में भारत की खिताब जीतने की आखिरी उम्मीद भी तब टूट गई, जब अपना अंतिम ग्रैंडस्लैम खेल रही सानिया मिर्जा को मिक्सड डबल्स के फाइनल में हार का सामना करना पड़ा। इससे पहले दोनों खिलाड़ी अपना-अपना डबल्स मैच भी हार चुके थे। पूरे टूर्नामेंट में लगातार अच्छा खेल दिखाने वाली इस जोड़ी को फाइनल में हार का सामना करना पड़ा। 

 

publive-image

 

इस भारतीय जोड़ी को ब्राजीली जोड़ी एल स्टेफ़नी-आर माटोस ने उन्हें सीधे सेटों में 7-6 (7-2),  6-2, से मात दी। अंतिम बार ग्रैंडस्लैम फाइनल में एक साथ खेल रही भारतीय जोड़ी का खिताब का सपना टूट गया। इसी के साथ ही सानिया के 22 साल लंबे ग्रैंडस्लैम करियर का अंत हो गया। पिछले कुछ साल चोट से जूझने के बाद वो फरवरी में अपना अंतिम टूर्नामेंट खेलने के बाद खेल को हमेशा के लिए अलविदा कहने वाली हैं। 

 

इसके बाद सानिया को बधाई देने का तांता लग गया। एक लंबे और शानदार करियर के लिए सभी उन्हें बधाई देने लगे। इनमें सिलेब्रिटीज से लेकर आम लोग शामिल थे। इनमें सानिया के पति शोएब मलिक भी शामिल थे। पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेट कप्तान शोएब ने सानिया के आखिरी ग्रैंडस्लैम फाइनल के बाद सोशल मीडिया पर पोस्ट करके उन्हें उनके शानदार करियर के लिए बधाई दी। 

 

शोएब मलिक ने दी शुभकामना  

 

 

 

 

शोएब मलिक ने ट्विटर और इंस्टाग्राम पर डाले अपने संदेश में लिखा कि "आप खेलों की दुनिया में सभी महिलाओं के लिए बहुत बड़ी प्रेरणा हो, महिला खिलाड़ियों को आपसे बहुत सी उम्मीदें हैं।आपने अपने करियर में जो कुछ भी हासिल किया है, उसके लिए मुझे आप पर बहुत गर्व है। आप बहुत सारे लोगों के लिए प्रेरणा हैं, अप हमेशा मजबूत बनी रहें। मेरी ओर से अविश्वसनीय करियर के लिए आपको बहुत-बहुत बधाई।"

 

publive-image

 

अपने इस संदेश के जरिए शोएब ने एक बार फिर साबित किया है कि उन दोनों के बीच सब कुछ सामान्य है। दोनों एक दूसरे के साथ पूरी तरह से खुश हैं। क्योंकि पिछले साल दोनों के बीच रिश्ते खराब होने और तलाक लेने की खबरें भी खूब चर्चा में रही थीं। लेकिन बाद में ये महज अफवाह साबित हुईं। 

 

 

 

#melbourne city #Sania Mirza #Shoaib Malik #Rohan Bopanna #australian open
नवीनतम कहानियां