IPL 2023: इन 3 खिलाड़ियों को रिलीज कर सकती है गुजरात टाइटंस, एक विदेशी नाम शामिल

आईपीएल 2023 शुरू होने में वैसे तो अभी काफी वक्त बचा है, लेकिन इसी महीने आईपीएल की सभी टीमों को अपनी फाइनल प्लेयर्स लिस्ट सबमिट करनी है। आईपीएल की गाइडलाइन के अनुसार, 15 नवंबर तक सभी 10 टीमों को रिटेन और रिलीज खिलाड़ियों की लिस्ट बीसीसीआई को सौंपनी है।

author-image
By Abhishek Kumar
New Update
IPL 2023: इन 3 खिलाड़ियों को रिलीज कर सकती है गुजरात टाइटंस, एक विदेशी नाम शामिल

आईपीएल 2023 शुरू होने में वैसे तो अभी काफी वक्त बचा है, लेकिन इसी महीने आईपीएल की सभी टीमों को अपनी फाइनल प्लेयर्स लिस्ट सबमिट करनी है। आईपीएल की गाइडलाइन के अनुसार, 15 नवंबर तक सभी 10 टीमों को रिटेन और रिलीज खिलाड़ियों की लिस्ट बीसीसीआई को सौंपनी है।

इस लेख के जरिए हम आपको गुजरात टाइटंस की टीम के उन 3 खिलाड़ियों के नाम बताने जा रहे हैं, जिनको टीम फ्रेंचाइजी दिसंबर में होने वाले मिनी ऑक्शन के पहले टीम से रिलीज कर सकती है। आपको बता दें, गुजरात टाइटंस आईपीएल 2022 की नई टीम थी और अपने पहले ही सीजन में हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली GT ने ट्रॉफी जीतकर सभी को चौंका दिया था।

यह भी पढ़ें : IPL 2023: इन 3 खिलाड़ियों को रिलीज कर सकती है दिल्ली कैपिटल्स, एक विदेशी नाम शामिल

इन 3 खिलाड़ियों को रिलीज कर सकती है GT

1. वरुण आरोन

publive-image

टीम इंडिया की इस तेज गेंदबाज को आईपीएल 2022 में आई नई टीम गुजरात टाइटंस ने 50 लाख की बेस प्राइस पर खरीदा था। अब गुजरात की टीम काफी रन लूटाने वाले वरुण आरोन को रिलीज कर सकती है। इससे पहले आरोन राजस्थान रॉयल्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, कोलकाता नाईट राइडर्स और दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेल चुके हैं।

वरुण आरोन को आईपीएल 2022 में सिर्फ 2 मैचों में खेलने का मौका मिल पाया था जिसमें उन्होंने 10.40 की महंगे इकॉनमी से गेंदबाजी करते हुए 2 विकेट लिए थे। वहीं आरोन के आईपीएल करियर की बात करें तो अब तक खेले 52 मैच में 8.94 की इकॉनमी से 44 विकेट इस तेज गेंदबाज के नाम दर्ज है।

यह भी पढ़ें : सनराइजर्स हैदराबाद से हो सकती है कप्तान केन विलियमसन की छुट्टी

2. गुरकीरत सिंह मान

publive-image

गुजरात टाइटंस ने गुरकीरत सिंह मान को आईपीएल 2022 की ऑक्शन में उनके बेस प्राइस 50 लाख में खरीदा था। गुरकीरत दाएं हाथ के बल्लेबाज और ऑफ स्पिन गेंदबाज भी है। आखिरी 2 आईपीएल से उन्होंने कोई भी मैच नहीं खेला है। साल 2021 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और 2022 में गुजरात टाइटंस में शामिल गुरकीरत को एक भी मैच में खेलने का मौका नहीं दिया गया था।

इस बल्लेबाजी ऑलराउंडर गुरकीरत के नाम अब तक खेले 41 आईपीएल में बल्ले से 2 अर्धशतक के साथ 511 रन निकले हैं। तो वहीं गेंदबाजी में 7.46 की इकॉनमी से गेंदबाजी करते हुए गुरकीरत ने 5 विकेट अपने नाम किए हैं।

यह भी पढ़ें : IPL 2023: केकेआर ने नीदरलैंड के पूर्व कप्तान को बनाया अपनी टीम का हिस्सा, कोचिंग स्टाफ में हुए बड़े बदलाव

3. डोमनिक ड्रेक्स

publive-image

वेस्टइंडीज के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज डोमनिक ड्रेक्स को आईपीएल 2022 में गुजरात टाइटंस ने 1.10 करोड़ की मोटी रकम में खरीदा था। डोमनिक का बेस प्राइस 75 लाख रूपए था। यह गेंदबाज अपनी कटर गेंदबाजी और नीचले क्रम में बड़े छक्के लगाने के लिए जाना जाता है। अब तक डोमनिक ड्रेक्स ने एक भी आईपीएल मैच नहीं खेला है। 

23 दिसंबर को होगी आईपीएल की मिनी नीलामी

इस बार होने वाली मिनी नीलामी में कुछ परिवर्तन किए गए हैं। पहले इसका आयोजन 15 दिसंबर से होना था, लेकिन अब ये आयोजन 23 दिसंबर को होगा। इसके अलावा इसके आयोजन स्थल में भी परिवर्तन किया गया है। पहले इसका आयोजन बैंगलोर में किया जाना था, जो बाद में परिवर्तित कर के कोचीन कर दिया गया। अब फ्रेंचाईजीज की खर्च करने की सीमा बढ़ाई गई है। 

Latest Stories