NZ vs SL: टी20 वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड की ओर से शतक लगाने वाले दूसरे खिलाड़ी बने ग्लेन फिलिप्स

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 का 27वां मैच जो न्यूज़ीलैंड और श्रीलंका के बीच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है। इस मुकाबले में न्यूज़ीलैंड के तरफ से ग्लेन फिलिप्स ने शानदार शतक जड़ कर अपने टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचा दिया है।

author-image
By Abhishek Kumar
New Update
NZ vs SL: टी20 वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड की ओर से शतक लगाने वाले दूसरे खिलाड़ी बने ग्लेन फिलिप्स

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 का 27वां मैच जो न्यूज़ीलैंड और श्रीलंका के बीच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है। इस मुकाबले में न्यूज़ीलैंड के तरफ से ग्लेन फिलिप्स ने शानदार शतक जड़ कर अपने टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचा दिया है।

इस मैच में न्यूज़ीलैंड ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था, जिसके बाद एक समय 4 ओवर में महज 15 रन के स्कोर पर 3 विकेट खो देने के बाद कीवी टीम की इस पारी को संभाला विकेट-कीपर ग्लेन फिलिप्स ने, वो एक छोड़ पर खड़े रहें और ताबड़तोड़ रन बनाते रहें।

यह भी पढ़ें : Ind Vs Pak मैच को लेकर एरोन फिंच का बड़ा बयान, मैं रिटायर होकर इसे देखने का इंतजार नहीं कर सकता

श्रीलंका के खिलाफ ग्लेन फिलिप्स ने जड़ा शानदार शतक

publive-image

श्रीलंका-न्यूज़ीलैंड के बीच चल रहे टी20 वर्ल्ड कप के 27वें मैच में कीवी टीम के खतरनाक विकेटकीपर बल्लेबाज ग्लेन फिलिप्स ने शानदार शतक जड़ कर न्यूज़ीलैंड की पारी को संकट से निकालते हुए एक अच्छी और मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया।

ग्लेन फिलिप्स ने अपने इस पारी में 64 बॉल पर 10 चौके और 4 छक्के की मदद से 104 रन बनाए। जिसके बदौलत न्यूज़ीलैंड ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 167 रन का सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया था।

यह भी पढ़ें : सूर्यकुमार यादव को तीनों फॉर्मेट का खिलाड़ी मानते हैं Ravi Shastri, बोले- टेस्ट में उसको No.5 पर मौका दो

कीवी टीम की तरफ से वर्ल्ड कप में शतक लगाने वाले बने दूसरे बल्लेबाज

न्यूज़ीलैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज ग्लेन फिलिप्स वर्ल्ड कप में शतक लगाने वाले अपने टीम के दूसरे बल्लेबाज बने हैं। उनसे पहले न्यूज़ीलैंड के लिए 2012 टी20 वर्ल्ड कप में ब्रैंडन मैक्कुलम ने बांग्लादेश के खिलाफ 123 रन की पारी खेली थी। 

इस टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भी शतक लगाने वाले ग्लेन फिलिप्स दूसरे बल्लेबाज बने हैं, उनसे पहले 27 अक्टूबर को बांग्लादेश के खिलाफ साउथ अफ्रीका के लिए खेलते हुए रिली रोसो ने 56 बॉल पर 7 चौके और 8 छक्के की मदद से 109 रन बनाए थे। 

Latest Stories