'इसको खरीदने के लिए ऑस्ट्रेलिया के हर प्लेयर को हटाना पड़ेगा', आखिरी क्यों मैक्सवेल ने सूर्या को लेकर दिया ये बयान

Suryakumar Yadav ने न्यूजीलैंड के साथ खेले गए दूसरे वनडे मैच में 51 गेंदों में नाबाद 111 रनों की आतिशी पारी खेली थी। अपनी पारी में सूर्या ने 11 चौके और 7 छक्के लगाए थे। Suryakumar Yadav ने मुश्किल कंडीशन से अपनी टीम को बाहर

author-image
By Sonam Gupta
New Update
'इसको खरीदने के लिए ऑस्ट्रेलिया के हर प्लेयर को हटाना पड़ेगा', आखिरी क्यों मैक्सवेल ने सूर्या को लेकर दिया ये बयान

टीम इंडिया के विस्फोटक बल्लेबाज Suryakumar Yadav कमाल के फॉर्म में हैं। वह लगातार अपनी टीम के लिए तेजी से रन बनाकर सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर रहे हैं। हाल ही में न्यूजीलैंड दौरे पर Suryakumar Yadav ने अपना पहला T20I शतक लगाया। उन्होंने माउंट मौंगानुई की मुश्किल परिस्थितियों में टीम के लिए मैच जिताऊ पारी खेली। उनकी इस पारी को देखकर ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल भी उनके फैन हो गए हैं और तारीफ करते नजर आ रहे हैं।

सूर्या को खरीदने के लिए सबको निकालना होगा

publive-image

Suryakumar Yadav मौजूदा समय में अपनी तूफानी बल्लेबाजी से भारत को मैच जिता रहे हैं और सभी का दिल भी जीत रहे हैं। उनकी शतकीय पारी देखकर ग्लेन मैक्सवेल तारीफ किए बिना रह नहीं सके। साथ ही उन्होंने कुछ ऐसा कहा, जिसे सुनकर आपको भी हंसी आ जाएगी। मैक्सवेल ने 'द ग्रेड क्रिकेटर' से बात करते हुए BBL में सूर्या के खेलने को लेकर मजाकिया अंदाज में हंसते हुए कहा,

''हमारे पास अभी उतने पैसे नहीं हैं। इसका कोई चांस नहीं है। हमें इसके लिए हर खिलाड़ी को निकालना होगा। साथ ही ऑस्ट्रेलियाई टीम के हर खिलाड़ी को कॉन्ट्रेक्ट से निकालना होगा।''

ये भी पढ़ें: भारत के साथ होने वाली वनडे सीरीज के लिए हुआ बांग्लादेश की टीम का ऐलान, शाकिब की वापसी

publive-image

Suryakumar Yadav ने न्यूजीलैंड के साथ खेले गए दूसरे वनडे मैच में 51 गेंदों में नाबाद 111 रनों की आतिशी पारी खेली थी। अपनी पारी में सूर्या ने 11 चौके और 7 छक्के लगाए थे। Suryakumar Yadav ने मुश्किल कंडीशन से अपनी टीम को बाहर निकालकर जीत स्कोरबोर्ड पर बड़ा स्कोर लगाने में मदद की थी। उन्हें इस शानदार पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया था। ग्लेन मैक्सवेल ने आगे बताया, 

''मैंने पहली पारी में (माउंट मौंगानुई टी20) स्कोरकार्ड देखा। मैंने इसका स्क्रीनशॉट लिया और इसे सीधे आरोन फिंच को भेज दिया और मैंने कहा, 'यहाँ क्या चल रहा है?' यह लड़का एक अलग ग्रह पर बल्लेबाजी कर रहा है। मैंने कहा कि हर किसी के स्कोर को देखो और इस लड़के को देखो। तो, अगले दिन, मैंने कायो (एक वीडियो स्ट्रीमिंग ऐप) पर पूरा रीप्ले देखा और अहम बात यह है कि वह हर किसी की तुलना में बहुत बेहतर है। यह देखना लगभग मुश्किल है. उनके पास अलग प्रतिभा है।''

Latest Stories