T20 World Cup से बाहर होने के बाद सोशल मीडिया पर छलका ग्लेन मैक्सवेल का दर्द, ट्वीट कर लिखा

टी20 वर्ल्ड कप 2022 जिसकी मेजबानी इस बार ऑस्ट्रेलिया कर रही थी, आज वो ऑस्ट्रेलिया की टीम ही वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो गई है। जिसके बाद सोशल मीडिया पर ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने एक दर्द भरा ट्वीट किया है। 

author-image
By Abhishek Kumar
New Update
T20 World Cup से बाहर होने के बाद सोशल मीडिया पर छलका ग्लेन मैक्सवेल का दर्द, ट्वीट कर लिखा

टी20 वर्ल्ड कप 2022 जिसकी मेजबानी इस बार ऑस्ट्रेलिया कर रही थी, आज वो ऑस्ट्रेलिया की टीम ही वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो गई है। जिसके बाद सोशल मीडिया पर ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने एक दर्द भरा ट्वीट किया है। 

इस बार का यह टी20 विश्व कप उलटफेर से भरा रहा है, जिसमें कई छोटी टीमों ने बड़े-बड़े नामी खिलाड़ियों से भरी टीम को हराया है।  लेकिन इस टूर्नामेंट से कंगारू टीम को किसी और ने नहीं बल्कि बाहर किया है इंग्लैंड और श्रीलंका की मैच ने। 

विश्व कप का सफर समाप्त होते ही छलका मैक्सवेल का दर्द

इंग्लैंड बनाम श्रीलंका के बीच 05 नवम्बर को सिडनी में खेला गया मैच महज इन दो टीमों के बीच ही नहीं खेला जा रहा था इस मैच पर निगाहें टिकी थी मेजबान और डिफेंडिंग चैंपियन ऑस्ट्रेलिया की भी। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की किस्मत थी श्रीलंका के हाथ में, मतलब श्रीलंका की जीत पर ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर जाती। 

लेकिन इस बड़े मुकाबलें में आखिरी ओवर में इंग्लैंड ने श्रीलंका को 6 विकेट से हराकर अपनी सेमीफाइनल की राह बनाते हुए ऑस्ट्रेलिया को इस रेस से बाहर कर दिया है।  जिसके बाद सोशल मीडिया पर दर्द भरा ट्वीट करते हुए मैक्सी ने लिखा, Bugger मतलब डरावना। 

किसी भी मैच में लय में नहीं दिखी पुरानी वाली चैंपियन ऑस्ट्रेलिया

publive-image

कंगारू टीम की बात करें, तो इस टी20 वर्ल्ड कप के पहले मैच से ही फीकी-फीकी इस बार ऑस्ट्रेलिया की टीम दिख रही थी। जिसका नतीजा रहा कि मेजबान टीम को वर्ल्ड कप से बाहर होना पड़ा है। इस वर्ल्ड कप के पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया को न्यूज़ीलैंड की हाथों 89 रन की हार झेलनी पड़ी थी। 

इसके बाद दूसरे मैच में श्रीलंका पर ऑस्ट्रेलिया ने 7 विकेट की जीत दर्ज की। इंग्लैंड के खिलाफ बारिश की वजह से मैच रद्द होना भी कंगारू टीम को भारी पड़ गई। चौथे मैच में आयरलैंड पर 42 रन की जीत, पांचवे और आखिरी मैच में अफगानिस्तान के खिलाफ 4 रन की जीत भी आखिरकार ऑस्ट्रेलिया को बाहर होने से नहीं बचा पाई। 

Latest Stories