पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने कहा, धोनी जैसा कोई नहीं

टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल मुकाबले में इंग्लैंड से हार कर भारतीय टीम इस टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है। जिसके बाद टीम इंडिया के इस पूर्व क्रिकेटर को महेंद्र सिंह धोनी की याद आ गई है। धोनी की तारीफ करते हुए इस दिग्गज ने यहां तक कह दिया है कि अब धोनी जैसा भारत को कोई कप्तान नहीं मिलेगा।

author-image
By Abhishek Kumar
New Update
पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने कहा, धोनी जैसा कोई नहीं

टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल मुकाबले में इंग्लैंड से हार कर भारतीय टीम इस टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है। जिसके बाद टीम इंडिया के इस पूर्व क्रिकेटर को महेंद्र सिंह धोनी की याद आ गई है। धोनी की तारीफ करते हुए इस दिग्गज ने यहां तक कह दिया है कि अब धोनी जैसा भारत को कोई कप्तान नहीं मिलेगा।

आपको बता दें, पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी दुनिया के एकमात्र ऐसे सफल कप्तान है जिनके नाम आईसीसी की तीनों ट्रॉफी दर्ज है। आखिरी बार टीम इंडिया ने साल 2013 में इंग्लैंड की सरजमी पर धोनी की ही अगुवाई में चैंपियंस ट्रॉफी का ख़िताब अपने नाम किया था।

यह भी पढ़ें : रमजान नहीं, फिर भी विश्वकप जीतने के लिए रोजा रख रहे पाकिस्तानी खिलाड़ी; क्या फिर दोहराएंगे 92 का इतिहास

धोनी जैसा कप्तान भारत को कभी नहीं मिलेगा - गंभीर

publive-image

टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर ने स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान कहा, "कोई आएगा और रोहित शर्मा से शायद ज्यादा दोहरे शतक लगा देगा और विराट कोहली से ज्यादा शतक लगा देगा लेकिन मुझे नहीं लगता है कि कोई भी भारतीय कप्तान धोनी जैसा भारत को आईसीसी की तीन ट्रॉफी जीता पाएगा।"

पूर्व ओपनर बल्लेबाज ने भारत के लिए खेलें 58 टेस्ट में 9 शतक के साथ 4154 रन, 147 वन डे में 11 शतक के साथ 5238 रन और 37 टी20 में 932 रन बनाए हैं। एक वक्त था जब पूर्व क्रिकेटर वीरेंदर सहवाग के साथ गौतम गंभीर भारतीय पारी की शुरुआत करने आते थे, जिससे विपक्षी टीम के गेंदबाज भी खौफ खाते थे।

यह भी पढ़ें : टी20 विश्वकप से बाहर हुई भारतीय टीम तो गुस्साए सहवाग बोले, 'मैं अगले वर्ल्ड कप में कुछ चेहरे बिल्कुल नहीं देखना चाहूंगा'

क्यों धोनी जैसा कोई नहीं, आइए जानतें हैं 

publive-image

पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी जिनकी गिनती भारत ही नहीं बल्कि दुनिया भर के सबसे सफल कप्तान में होती है। इसकी सबसे खास वजह है उनकी करिश्माई कप्तानी जिसके सभी क्रिकेट फैन्स एक वक्त पर दीवाने थें। धोनी ने भारत को कई हारे हुए मैच अपनी चमत्कारिक और बुद्धिमान कप्तानी से जीताए हैं।

साल 2007 में पहली बार भारत को धोनी ने अपनी कप्तानी में टी20 वर्ल्ड कप, 2011 में वन डे वर्ल्ड कप और 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी का ख़िताब दिलाया था। लेकिन अब उनके जाने के बाद से टीम इंडिया लगातार नॉकआउट मैच में ही हारकर बाहर हो जा रही है। जिसमें 2014 टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में हार, 2015 वन डे वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में हार, 2016 टी20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल, 2017 चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में हार, 2019 वन डे वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में हार, 2021 टी20 वर्ल्ड कप के पहले ही दौर से बाहर और अब 2022 के टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में भी भारतीय टीम को करारी हार का सामना करना पड़ा है।

Latest Stories