हार्दिक पांड्या को T20I टीम का कप्तान बनते देखना चाहते हैं रवि शास्त्री, बोले- हर्ज ही क्या है

भारतीय क्रिकेट टीम में अब अलग-अलग फॉर्मेट में अलग कप्तान बनाने को लेकर सवाल उठने शुरू हो गए हैं। इसी बीच टीम इंडिया के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने टीम के नए कप्तान को लेकर एक बड़े खिलाड़ी का नाम लेते हुए कहा, इस खिलाड़ी को टी20 फॉर्मेट का नया कप्तान बनाने में कोई हर्ज नहीं है।

author-image
By Abhishek Kumar
New Update
हार्दिक पांड्या को T20I टीम का कप्तान बनते देखना चाहते हैं रवि शास्त्री, बोले- हर्ज ही क्या है

भारतीय क्रिकेट टीम में अब अलग-अलग फॉर्मेट में अलग कप्तान बनाने को लेकर सवाल उठने शुरू हो गए हैं। इसी बीच टीम इंडिया के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने टीम के नए कप्तान को लेकर एक बड़े खिलाड़ी का नाम लेते हुए कहा, इस खिलाड़ी को टी20 फॉर्मेट का नया कप्तान बनाने में कोई हर्ज नहीं है।

यह सवाल अब इसलिए भी उठना शुरू हो गया है क्योंकि टी20 फॉर्मेट में बीते लंबे वक्त से भारतीय टीम को मन मुताबिक नतीजे नहीं मिल पा रहे हैं। आपको बता दें, फिलहाल रोहित शर्मा भारतीय क्रिकेट टीम के लिए तीनो फॉर्मेट (टेस्ट, वनडे और टी20) में कप्तानी का जिम्मा संभाल रहे हैं।

यह भी पढ़े : T20 वर्ल्ड कप 2024 का रोडमैप अभी से शुरू, हार्दिक पांड्या बोले- युवा खिलाड़ियों को मिलेगा मौका

टी20 क्रिकेट में हार्दिक को कप्तान बनाने में कोई दिक्कत नहीं 

publive-image

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कोच रवि शास्त्री का मानना है कि "टी20 क्रिकेट के लिए नया कप्तान होने में कोई प्रॅाब्लम नहीं है, क्योंकि क्रिकेट का दायरा इतना बढ़ गया है कि एक खिलाड़ी के लिए खेल के तीनों फॉर्मेट में खेलना कभी आसान नहीं होता है।"

आगे रवि शास्त्री कहते हैं, "अगर रोहित पहले से ही टेस्ट और वनडे की कप्तानी कर रहे हैं, तो हमें एक नए टी20I कप्तान की पहचान करने में कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए। खासकर जब आप हार्दिक पांड्या की तरफ देखते हैं तब तो और भी दिक्कत नहीं होनी चाहिए।"

यह भी पढ़े : 'टी20 वर्ल्ड कप की निराशा है, लेकिन...', सेमीफाइनल में मिली करारी हार पर अब छलका Hardik Pandya का दर्द

T20 फॉर्मेट में कमाल की कप्तानी करते हैं हार्दिक पांड्या 

publive-image

टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या अब टी20 क्रिकेट में भारतीय टीम के नए कप्तान की रेस में इसलिए भी आगे चल रहे हैं, क्योंकि टी20 में उनका प्रदर्शन शानदार रहा हैं। चाहे हम बात उनकी कप्तानी की करें या फिर उनके ऑलराउंड खेल की।

भारत के लिए अब तक आयरलैंड दौरे पर 2 टी20 मैच और वेस्टइंडीज के खिलाफ 1 टी20 मैच में कप्तानी कर चुके पांड्या का रिकॉर्ड कप्तानी में 3-0 हैं। आईपीएल 2022 में भी हार्दिक ने अपनी कप्तानी में गुजरात टाइटंस को उसके पहले सीजन में ट्रॉफी दिला कर खूब वाह-वाही बटोरी थी। भारत के लिए हार्दिक पांड्या 79 मैच में बल्ले से 146.4 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 1117 रन और बॉल से 8.32 कि इकॉनमी से गेंदबाजी करते हुए 62 विकेट ले चुके हैं।

Latest Stories