कुश्ती संघ और खिलाड़ियों के बीच थमा घमासान, अध्यक्ष फिलहाल नहीं देखेंगे संघ का काम, धरना हुआ समाप्त

WFI और पहलवानों के बीच जारी विवाद में नया मोड़ आ गया है, खिलाड़ियों ने 21 जनवरी को अपना धरना समाप्त करने का निर्णय लिया है। खेल मंत्री अनुराग ठाकुर के साथ 20 जनवरी की रात को फिर से हुई मीटिंग के बाद एक कमेटी के गठन पर भी सहमति बनी। ये समिति 4 सप्ताह में अपनी जांच पूरी करेगी, और जांच पूरी होने तक बृजभूषण सिंह फेडरेशन का काम नहीं देखेंगे। साथ ही WFI की दिन-प्रतिदिन की गतिविधियों पर भी समिति नजर रखेगी। इस पूरे मामले में पिछले दो दिनों का घटनाक्रम इस प्रकार रहा है।

author-image
By puneet sharma
New Update
कुश्ती संघ और खिलाड़ियों के बीच थमा घमासान, अध्यक्ष फिलहाल नहीं देखेंगे संघ का काम, धरना हुआ समाप्त

WFI और पहलवानों के बीच जारी विवाद में नया मोड़ आ गया है, खिलाड़ियों ने 21 जनवरी को अपना धरना समाप्त करने का निर्णय लिया है। खेल मंत्री अनुराग ठाकुर के साथ 20 जनवरी की रात को फिर से हुई मीटिंग के बाद एक कमेटी के गठन पर भी सहमति बनी। ये समिति 4 सप्ताह में अपनी जांच पूरी करेगी, और जांच पूरी होने तक बृजभूषण सिंह फेडरेशन का काम नहीं देखेंगे। साथ ही WFI की दिन-प्रतिदिन की गतिविधियों पर भी समिति नजर रखेगी। इस पूरे मामले में पिछले दो दिनों का घटनाक्रम इस प्रकार रहा है। 

क्या कहा इस मीटिंग के बारे में 

 

खेल मंत्री के घर पर हुई बैठक के बाद इन निर्णयों की जानकारी दी गई। खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि "बैठक में निर्णय लिया गया है कि एक जांच समिति का गठन किया जाएगा। इस समिति के नामों की घोषणा शनिवार को की जाएगी।" इस दौरान खिलाड़ियों की ओर से बोलते हुए जाने-माने खिलाड़ी बजरंग पुनिया ने कहा कि "केंद्रीय खेल मंत्री ने हमारी मांगों को सुना और उचित जांच का आश्वासन दिया। मैं उन्हें धन्यवाद देता हूं, और हमें उम्मीद है कि निष्पक्ष जांच होगी, इसलिए हम धरना खत्म कर रहे हैं।"

भारतीय ओलंपिक संघ ने किया कमेटी का गठन 

वहीं दूसरी ओर भारतीय ओलिंपिक एसोसिएशन (IOA) ने भी खिलाड़ियों के आरोपों की जांच के लिए एक 7 सदस्यीय कमेटी बनाने की घोषणा है। IOA द्वारा बनाई गई इस कमेटी में बॉक्सर मैरी कॉम, तीरंदाज डोला बनर्जी, बैडमिंटन प्लेयर अलकनंदा अशोक, पहलवान योगेश्वर दत्त, भारतीय भारोत्तोलन महासंघ के अध्यक्ष सहदेव यादव और दो वकील शामिल हैं। 

ये भी पढ़ें : IND Vs NZ: टॉस के दौरान कंफ्यूज नजर आए रोहित शर्मा, अंत में चुनी गेंदबाजी; वायरल हो रहा फनी वीडियो

हरियाणा सरकार ने किया जांच समिति का गठन 

publive-image

हरियाणा की खट्टर सरकार ने इस मामले में जांच कराने की घोषणा की है। हरियाणा सरकार की ओर से कहा गया कि इस मामले में जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।  ऐसे लोगों को बख्शे नहीं जाने का आश्वासन दिया गया है। ये जांच कमेटी 3 सदस्यीय होगी।

खेल मंत्री और खिलाड़ियों के बीच वार्ता जारी

 

भारतीय कुश्ती संघ और खिलाड़ियों के बीच चल रहा विवाद थमता नहीं दिख रहा है। कुश्ती संघ के अध्यक्ष ब्रजभूषण सिंह के इस्तीफे और WFI को भंग करने की मांग पर अड़े खिलाड़ी झुकने को तैयार नहीं हैं। खेल मंत्री के दखल के बाद भी गतिरोध जारी है।

सरकार की ओर से समाधान निकालने के प्रयास किए जा रहे हैं। खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने हिमाचल प्रदेश से लौट कर 19 जनवरी की रात 10 बजे मीटिंग की थी। ये लम्बी मीटिंग देर रात 1.45 तक चली। इस मीटिंग में जाने-माने खिलाड़ी विनेश फोगट, साक्षी मलिक, बजरंग पूनिया, रवि दहिया जैसे कई खिलाड़ी शामिल हुए। इस मीटिंग में कोई निष्कर्ष नहीं निकलने के बाद 20 जनवरी को शाम 7 बजे फिर मीटिंग करने का निर्णय लिया गया। ये मीटिंग 20 जनवरी को 7 बजे पुनः प्रारंभ हो गई है। देखना होगा कि इसका कोई नतीजा निकलता है कि नहीं? 

ये भी पढ़ें : कारपेंटर पिता की बेटी ने रौशन किया साउथ अफ्रीका में भारत का नाम, डेब्यू पर ही जीत लिया अवॉर्ड

WFI के अध्यक्ष ने रद्द की प्रेस कॉन्फ्रेंस

 

भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष ब्रजभूषण सिंह ने 20 जनवरी को प्रेस कॉन्फ्रेंस करने की घोषणा की थी। पीसी दोपहर को होनी थी, लेकिन पहले इसे शाम तक के लिए टाल दिया गया है, और फिर शाम को इसे रद्द किए जाने की घोषणा कर दी गई। 

ब्रजभूषण के पुत्र प्रतीक ने इसकी एनाउंसमेंट की। उन्होंने कहा कि 22 जनवरी को अयोध्या में कुश्ती संघ की मीटिंग तक के लिए इस पीसी को टाल दिया गया है। WFI के प्रेसीडेंट ब्रजभूषण सिंह ने एक बार फिर खुद को निर्दोष बताते हुए त्यागपत्र देने से इंकार कर दिया है। वहीं कुछ खिलाड़ी भी उन्हें निर्दोष बताते हुए उनके समर्थन में उतर आए हैं।

#BAJRANG PUNIA #SAKSHI MALIK #Vinesh Phogat #WFI #Wrestling Federation of India
Latest Stories