'40 टेस्ट के बाद भी ऐसी औसत...'; KL Rahul की खराब फॉर्म पर भड़के कार्तिक, गिल के नाम की दी वॉर्निंग

केएल राहुल का बल्ला लंबे समय से खामोश है। कुछ पारियों को छोड़ दिया जाए, तो तीनों फॉर्मेट में ही उनका प्रदर्शन निराशाजनक रहा है। उनकी इस असफलता का खामियाजा टीम इंडिया को भी भुगतना पड़ा है। टीम इंडिया को कई महत्वपूर्ण अवसरों पर हार का सामना करना पड़ा है। ढाका मैच में भी एक समय राहुल के अच्छी शुरुआत देने में नाकाम रहने के कारण टीम इंडिया हार के मुंह में चली गई थी। इस मैच में अगर भारत हारता तो उसके WTC के लिए क्वालिफ़ाई करना मुश्किल हो जाता। 

author-image
By puneet sharma
New Update
'40 टेस्ट के बाद भी ऐसी औसत...'; KL Rahul की खराब फॉर्म पर भड़के कार्तिक, गिल के नाम की दी वॉर्निंग

केएल राहुल का बल्ला लंबे समय से खामोश है। कुछ पारियों को छोड़ दिया जाए, तो तीनों फॉर्मेट में ही उनका प्रदर्शन निराशाजनक रहा है। उनकी इस असफलता का खामियाजा टीम इंडिया को भी भुगतना पड़ा है। टीम इंडिया को कई महत्वपूर्ण अवसरों पर हार का सामना करना पड़ा है। ढाका मैच में भी एक समय राहुल के अच्छी शुरुआत देने में नाकाम रहने के कारण टीम इंडिया हार के मुंह में चली गई थी। इस मैच में अगर भारत हारता तो उसके WTC के लिए क्वालिफ़ाई करना मुश्किल हो जाता। 

publive-image

राहुल के फ्लॉप शो जारी रहने के कारण उनकी आलोचना की जा रही है। कई विशेषज्ञ और खेल प्रेमी उन्हें टीम से बाहर किए जाने की मांग कर रहे हैं। उनके साथ खेलने वाले टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने भी उनके भविष्य पर सवाल उठाए हैं। दिनेश कार्तिक का कहना है कि राहुल को बिना अच्छा प्रदर्शन किए लगातार इतने अवसर देना, वो भी तब जबकि शुभमन गिल जैसे प्रतिभाशाली खिलाड़ी को आपने बाहर बैठाया हुआ हो ठीक नहीं है। 

ये भी पढ़ें: 'अय्यर और अश्विन की जोड़ी ने वो कर दिखाया, जो हमने सोचा भी नहीं था', ढाका टेस्ट जीतने के बाद हैरान रह गए पुजारा

दिनेश कार्तिक की केएल राहुल पर राय 

publive-image

दिग्गज दिनेश कार्तिक ने क्रिकबज़्ज के एक कार्यक्रम में केएल राहुल के बारे में बोलते हुए कहा कि "अगर राहुल का हालिया प्रदर्शन देखें तो बहुत खराब रहा है। पिछले एक साल में  राहुल के प्रदर्शन को देखें, तो उन्होंने केवल 137 रन, एक अर्धशतक के साथ और 17.12 की औसत से बनाए हैं। अगर इस सीरीज की भी बात करें तो भले ही उन्होंने ये सीरीज जीता दी हो, लेकिन बांग्लादेश के खिलाफ भी इस सीरीज में उन्होंने 2 टेस्ट मैचों में मात्र 57 रन बनाए हैं। जोकि बहुत खराब प्रदर्शन है।"

ये भी पढ़ें: IPL 2023 : मयंक अग्रवाल नहीं इस खिलाड़ी को SRH का कैप्टन बनते देखना चाहते हैं आकाश चोपड़ा, बताई अहम वजह

आगे बोलते हुए विकेटकीपर बल्लेबाज कार्तिक ने कहा कि "अगर उनके करियर की भी बात करें तो उन्होंने 40 से ज्यादा टेस्ट खेलने के बावजूद 35 के आसपास की औसत से रन बनाए हैं। जोकि इतने मैच खेलने वाले किसी खिलाड़ी का सबसे कम औसत है। अगर वो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के शुरुआती मैचों में शतक नहीं बनाते हैं, तो शुभमन गिल को उनकी जगह मौका देना सही रहेगा। इसलिए ओपनर राहुल को इस बात को समझना होगा कि उनके पास अब ज्यादा मौके नहीं बचे हैं। अगर उन्होंने रन नहीं बनाए तो गिल का उनकी जगह लेना तय है।"   

अगर टीम इंडिया के ओपनर केएल राहुल के टेस्ट करियर की बात करें, तो राहुल ने अपने टेस्ट करियर में 45 टेस्ट मैचों की 78 पारियों में 2604 रन, 34.26 की औसत से बनाए हैं, इस दौरान उन्होंने  उनका सर्वोच्च स्कोर 199 रन का रहा है, इसमें 7 शतक और 13 अर्धशतक शामिल हैं। 

Latest Stories