/sportsyaari/media/post_banners/WzsMzPoAURpdtyvOWm1G.png)
आईपीएल में कप्तानी करना हर खिलाड़ी का सपना होता है. हालांकि कुछ प्रतिभाशाली और सौभाग्यशाली खिलाड़ियों को ही इस लोकप्रिय टी-20 लीग में कप्तानी करने का मौका मिलता है. कुछ कप्तान तो आईपीएल में कप्तानी करते हुए काफी सफल रहते हैं, लेकिन कुछ फ्लॉप हो जाते हैं.
सफल कप्तान इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज करवा लेते हैं. और आज हम आपको अपने इस खास लेख में आईपीएल इतिहास के 5 सबसे सफल कप्तानों के बारे में ही बताने वाले हैं. दरअसल, जिन कप्तानों के बारे में हम बात करेंगे, उन्होंने अपनी टीम को आईपीएल में सबसे ज्यादा मैचों में जीत दिलाई है.
5. डेविड वॉर्नर- 35 जीत
बतौर कप्तान आईपीएल में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में पांचवे स्थान पर डेविड वॉर्नर आते हैं. इस दिग्गज ने आईपीएल में दिल्ली डेयरडेविल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के लिए कप्तानी की हुई है. कुल 69 मैचों में इस दिग्गज को कप्तानी का मौका मिला, जिसमें से उन्होंने 35 मैचों में टीम को जीत दिलाई थी.
32 मैचों में उनकी टीम को हार भी मिली थी, साथ ही उनकी कप्तानी में 2 मुकाबले टाई भी रहे थे. वार्नर आईपीएल विजेता कप्तान भी है, डेविड वॉर्नर ने साल 2016 में सनराइजर्स हैदराबाद की कप्तानी करते हुए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का ख़िताब जीता था. वह अपनी कप्तानी के साथ-साथ टीम के लिए बल्लेबाजी से भी योगदान देते हैं, जिसके चलते इन्होने कुल 3 बार ऑरेंज कैप का ख़िताब आईपीएल में अपने नाम करने में सफलता पाई हैं. वार्नर फ़िलहाल आईपीएल 2022 में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते हुए नज़र आये थे.
4. विराट कोहली- 64 जीत
विराट कोहली एक आक्रामक कप्तान है और उन्होंने आईपीएल में काफी लंबे समय तक आरसीबी टीम की कप्तानी की हुई हैं. साल 2011 से लेकर 2021 तक वह इस टीम के बॉस थे, लेकिन एक बार भी टीम को आईपीएल ट्रॉफी नहीं दिला पाए. हालांकि उनकी कप्तानी में आरसीबी की टीम 2016 के फाइनल तक जरुर पहुंची थी, लेकिन खिताबी मुकाबले में टीम को हार का सामना करना पड़ा था
अगर विराट कोहली के कप्तानी आंकड़ों की बात करें, तो उन्होंने 140 मैचों में टीम की कप्तानी की हुई है, जिसमे से 64 मुकाबलों में टीम को जीत हासिल हुई थी और 69 मैचों में टीम को हार का सामना करना पड़ा था. वह आईपीएल में बतौर आरसीबी कप्तान सबसे ज्यादा मैच जीतने के मामले में चौथे स्थान पर आते हैं. उनकी कप्तानी में 3 मुकाबले टाई और 4 मैच बेनतीजा रहे हैं. विराट कोहली फ़िलहाल आरसीबी के लिए बतौर बल्लेबाज़ खेल रहे हैं, साल 2022 के सीजन से उन्होंने टीम की कप्तानी छोड़ दी है.
3. गौतम गंभीर- 71 जीत
गौतम गंभीर आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा जीत हासिल करने के मामले में तीसरे स्थान पर आते हैं. यह दिग्गज ने आईपीएल में दिल्ली डेयरडेविल्स और कोलकाता नाईट राइडर्स की कप्तानी की हुई है. केकेआर की कप्तानी करते हुए गौतम गंभीर काफी सफल रहे हैं, क्योंकि इनकी ही कप्तानी में केकेआर ने 2 बार आईपीएल ट्रॉफी अपने नाम की थी.
गौतम गंभीर ने साल 2012 और फिर साल 2014 में कोलकाता नाईट राइडर्स को चैंपियन बनाया था. कुल 129 आईपीएल मुकाबलों में इन्हें कप्तानी करने का मौका मिला, जिसमे से इन्होने अपनी टीम को 71 मैचों में जीत दिलाई, वहीं 57 मुकाबलों में इनकी टीम को हार का सामना करना पड़ा था. एक मुकाबला इनकी कप्तानी में टाई भी रहा था. गौतम गंभीर फ़िलहाल नई टीम लखनऊ सुपर जायंटस के लिए बतौर मेंटोर काम कर रहे हैं.
2. रोहित शर्मा- 79 जीत
रोहित शर्मा आईपीएल इतिहास के सबसे सफलतम कप्तान माने जाते हैं, क्योंकि यह दिग्गज अपनी कप्तानी में मुंबई इंडियंस को 1-2 बार नहीं, बल्कि कुल 5 बार का चैंपियन बना चुका है. रोहित शर्मा की कप्तानी में मुंबई इंडियंस की टीम ने 2013, 2015, 2017, 2019,मंटो और 2020 का खिताब जीता हुआ है.
इनकी कप्तानी के आंकड़े भी शानदार है, इन्होने अब तक मुंबई इंडियंस के लिए ही आईपीएल में कप्तानी की हुई हैं और 143 मैचों में से अपनी टीम को 79 मैचों में जीत दिलाई है. इस दिग्गज की कप्तानी में 4 मुकाबले टाई भी रहे हैं. वहीं इनकी टीम को 60 बार हार का मुंह देखना पड़ा है. अगर बात करें आईपीएल में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाले कप्तानों के बारे में, तो इस लिस्ट में रोहित शर्मा दूसरे स्थान पर आते हैं. रोहित शर्मा अभी भी मुंबई इंडियन्स के लिए ही बतौर कप्तान खेल रहे हैं.
1. महेंद्र सिंह धोनी- 123 जीत
बतौर कप्तान आईपीएल में सबसे ज्यादा मैच जीतने का रिकॉर्ड महेंद्र सिंह धोनी के नाम हैं. इस दिग्गज ने आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स और पुणे सुपरजायन्ट्स के लिए कप्तानी की हुई है और इस दौरान इन्हें कुल 210 आईपीएल मैचों में कप्तानी करने का मौका मिला था. 210 मैचों में से धोनी ने अपनी कप्तानी में टीम को 123 मैचों में जीत दिलाई थी, वहीँ 86 मैच में उनकी कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स को हार का सामना करना पड़ा था. वहीं एक मुकाबला माही की कप्तानी में बेनतीजा रहा है.
महेंद्र सिंह धोनी ने चेन्नई सुपर किंग्स की टीम को आईपीएल में 4 खिताब दिलाए हैं. साल 2010, 2011, 2018 और साल 2021 में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम आईपीएल चैंपियन बन गई थी. हालांकि धोनी ने साल 2022 के आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी छोड़ रविन्द्र जडेजा को सौंप दी थी मगर बीच आईपीएल में रविन्द्र जडेजा के कप्तानी छोड़ने क्वे बाद फिर धोनी को ही कप्तान नियुक्त कर दिया गया. अब देखना दिलचस्प होगा कि आईपीएल 2023 में धोनी चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी करते है या नहीं.