IND vs AUS: अहमदाबाद में 15 साल से नहीं हारा भारत, 14 मैचों में 43% जीत का रिकॉर्ड; पिछली बार 3 दिन में जीता था टेस्ट

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का आखिरी मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। पहले दो टेस्ट जहां टीम इंडिया ने जीते थे, तो तीसरे में कंगारू टीम बाजी मारने में सफल रही। इंदौर टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को उसी की सरजमीं पर हराकर बड़ा कारनामा कर दिखाया।

author-image
By Akhil Gupta
IND vs AUS: अहमदाबाद में 15 साल से नहीं हारा भारत, 14 मैचों में 43% जीत का रिकॉर्ड; पिछली बार 3 दिन में जीता था टेस्ट
New Update

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का आखिरी मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। पहले दो टेस्ट जहां टीम इंडिया ने जीते थे, तो तीसरे में कंगारू टीम बाजी मारने में सफल रही। इंदौर टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को उसी की सरजमीं पर हराकर बड़ा कारनामा कर दिखाया। 

अब चौथा टेस्ट जीतने रोहित एंड कंपनी के लिए किसी बड़ी चुनौती से कम नहीं है। इतना ही नहीं भारत को अगर आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल का भी टिकट कटाना है, तो आखिरी मैच हर हाल में जीतना होगा। 

ये भी पढ़ें- ऑस्ट्रेलिया ने 9 विकेट से जीता इंदौर टेस्ट, बतौर कप्तान रोहित शर्मा की पहली हार

publive-image

क्या कहता है रिकॉर्ड?

चौथे और आखिरी टेस्ट से पहले भारतीय टीम के लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही है। यह खबर अहमदाबाद के मैदान से जुड़ी है। दरअसल, इस मैदान पर टीम इंडिया का टेस्ट रिकॉर्ड बहुत ही शानदार रहा है। भारत ने अब तक इस मैदान पर कुल 14 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें 6 में जीत दर्ज की जबकि इतने ही मुकाबले ड्रॉ रहे। टीम का जीत प्रतिशत 42.85 का है।

भारत ने 1983 से 2021 के बीच अब तक इस मैदान पर केवल 2 ही मुकाबले हारे हैं। भारतीय टीम इस मैदान पर अपना पहला टेस्ट मैच 1983 में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था, उस मैच में विंडीज ने भारत को 138 रन से धूल चटाई थी। 

इस हार के बाद भारतीय टीम ने 27 सालों तक इस मैदान पर राज किया। 1983 से 2005 के बीच टीम ने यहां 7 टेस्ट खेले, जिसमें 3 जीते और 4 ड्रॉ रहे। अहमदाबाद में टीम इंडिया ने अपना आखिरी मैच 15 साल पहले 2008 में गंवाया था। तब साउथ अफ्रीका ने भारत को पारी और 90 से मात दी थी।

ये भी पढ़ें- बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में ये अनचाहा रिकॉर्ड बनाने वाले पहले भारतीय कप्तान बने रोहित 

अहमदाबाद में भारत का टेस्ट प्रदर्शन

  • vs वेस्टइंडीज- भारत 138 रन से हारा, 1983
  • vs पाकिस्तान- मैच ड्रॉ, 1987
  • vs श्रीलंका- भारत पारी और 17 रन से जीता, 1994
  • vs साउथ अफ्रीका- भारत 64 रन से जीता, 1996
  • vs न्यूजीलैंड- मैच ड्रॉ, 1999
  • vs इंग्लैंड- मैच ड्रॉ, 2001
  • vs न्यूजीलैंड- मैच ड्रॉ, 2003
  • vs श्रीलंका- भारत 259 रन से जीता, 2005
  • vs साउथ अफ्रीका- भारत पारी और 90 रन से हारा, 2008
  • vs श्रीलंका- मैच ड्रॉ, 2009
  • vs न्यूजीलैंड- मैच ड्रॉ, 2010
  • vs इंग्लैंड- भारत 9 विकेट से जीता, 2012
  • vs इंग्लैंड- भारत 9 विकेट से जीता, 2021
  • vs इंग्लैंड- भारत पारी और 25 रन से जीता, 2021

publive-image

2021 में खेला था आखिरी मैच 

भारत ने इस मैदान पर अपना आखिरी मैच 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था। हैरानी वाली बात ये थी कि यह मुकाबला सिर्फ 3 दिन में ही खत्म हो गया था। टीम इंडिया ने स्पिन ट्रैक पर इंग्लिश टीम की एक न चलने दी। इस मैच में अक्षर पटेल ने 9 और आर अश्विन ने 8 विकेट चटकाए थे।

इस मैच से पहले इसी मैदान पर भारत-इंग्लैंड के बीच जो मैच खेला गया था, उसका परिणाम तो 2 दिन में ही आ गया था। उस मुकाबले में अक्षर ने दोनों पारियों में मिलाकर 11 विकेट अपने नाम किए थे।

आंकड़ों को देखकर ये कहना गलत नहीं होगा कि इस बार भी टीम इंडिया की ही जीत पक्की नजर आ रही है।

ये भी पढ़ें- सबसे ज्यादा ICC ट्रॉफी जीतने वाली कप्तान बनीं मेग लैनिंग, रिकी पोंटिंग को पछाड़ा; धोनी तीसरे नंबर पर

#Virat Kohli #ROHIT SHARMA #Test Cricket #steve smith #marnus labuschagne #Mitchell Starc #team india #World Test Championship #India vs Australia #Border Gavaskar Trophy
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe