पाकिस्तान पहुंचने के बाद Ben Stokes ने दिखाई दरियादिली, मैच फीस डोनेट करने का किया ऐलान

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के टेस्ट कैप्टन Ben Stokes ने अपनी मैच फीस पाकिस्तान को डोनेट करने का फैसला किया है। उन्होंने पाकिस्तान में आई बाढ़ से पीढ़ित लोगों को देने का फैसला किया है। उन्होंने इस बात की जानकारी अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए दी। 

author-image
By Sonam Gupta
New Update
पाकिस्तान पहुंचने के बाद Ben Stokes ने दिखाई दरियादिली, मैच फीस डोनेट करने का किया ऐलान

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के टेस्ट कैप्टन Ben Stokes ने अपनी मैच फीस पाकिस्तान को डोनेट करने का फैसला किया है। उन्होंने पाकिस्तान में आई बाढ़ से पीढ़ित लोगों को देने का फैसला किया है। उन्होंने इस बात की जानकारी अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए दी। 

Ben Stokes ने डोनेट की मैच फीस

इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच 1 दिसंबर से 3 मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज होने वाला है। लेकिन इससे पहले बेन स्टोक्स ने बड़ा दिल दिखाया है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए इस बात का ऐलान कर दिया है कि वह इस टेस्ट सीरीज में मिलने वाली फीस को पाकिस्तान से पीढ़ितों को डोनेट कर रहे हैं। उन्होंने ट्विटर पर कैप्शन में लिखा- मैं इस टेस्ट सीरीज की अपनी मैच फीस पाकिस्तान बाढ़ अपील में दान कर रहा हूं। साथ ही इसमें जो फोटो है उसमें लिखा है कि,

"पाकिस्तान आकर पहली बार इस ऐतिहासिक सीरीज का हिस्सा बनना वाकई शानदार है। 17 साल बाद टेस्ट क्रिकेट खेलने आना वाकई बहुत ही एक्साइटिंग है। वाकई मुझे ये एक बड़ी जिम्मेदारी की तरह महसूस हो रही है। बाढ़ से पाकिस्तान को इस साल काफी नुकसान हुआ है, जो काफी दुखी करने वाला है, जिसका पाकिस्तान और यहां के लोगों पर गहरा प्रभाव पड़ रहा है। इस खेल ने मुझे जिंदगी में बहुत कुछ दिया है और मुझे लगता है कि ये सही वक्त है क्रिकेट से परे कुछ करने का। मैं अपनी इस टेस्ट सीरीज की मैच फीस पाकिस्तान बाढ़ अपील को डोनेट कर रहा हूं। मुझे उम्मीद है कि मेरे इस डोनेशन से बाढ़ से हुए नुकसान से उबरने में पाकिस्तान को कुछ मदद मिलेगी।"

शानदार फॉर्म में हैं Ben Stokes

बेन स्टोक्स, नाम ही काफी है। इस बात में कोई शक नहीं है कि Ben Stokes एक मैच विनर खिलाड़ी हैं। पहले उन्होंने अपनी टीम को 2019 में पहला वनडे वर्ल्ड कप जिताने में मदद की। फिर ऑस्ट्रेलिया में खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड को दूसरी बार खिताबी जीत दिलाने के लिए एक बार फिर वह मैदान पर डटे रहे। स्टोक्स से उम्मीद है कि वह आगामी टेस्ट सीरीज में इंग्लिश टीम के लिए बड़ी पारियां खेलते नजर आएंगे। 

ये भी पढ़ें: 'धोनी ने मुझे सिखाया है कैसे...', ऋतुराज गायकवाड़ ने खोले CSK के ड्रेसिंग रूम के कई बड़े राज

1 दिसंबर से शुरू होगी टेस्ट सीरीज

publive-image

इंग्लैंड क्रिकेट टीम और पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बीच रावलपिंडी में 1 दिसंबर से पहला टेस्ट मैच खेलेगी। 3 मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट 9 से 13 दिसंबर तक मुल्तान में खेला जाएगा। वहीं तीसरा मैच 17 दिसंबर से कराची में होना है। इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया में टी-20 विश्व कप से पहले पाकिस्तान की सरजमीं पर 7 मैचों की टी-20 मैचों की सीरीज में जीत दर्ज की थी।

Latest Stories