भारत के साथ होने वाली वनडे सीरीज के लिए हुआ बांग्लादेश की टीम का ऐलान, शाकिब की वापसी, स्टार पेसर हुआ बाहर

भारत के साथ होने वाली एकदिवसीय सीरीज के लिए Bangladesh ने अपनी टीम घोषित कर दी है। टीम की कमान तमीम इकबाल को सौंपी गई है। वहीं इस टीम में शाकिब अल हसन की वापसी हुई है। शाकिब का वापस आना यकीनन बांग्लादेश की वनडे टीम के

author-image
By Sonam Gupta
New Update
भारत के साथ होने वाली वनडे सीरीज के लिए हुआ बांग्लादेश की टीम का ऐलान, शाकिब की वापसी, स्टार पेसर हुआ बाहर

भारत के साथ होने वाली एकदिवसीय सीरीज के लिए Bangladesh ने अपनी टीम घोषित कर दी है। टीम की कमान तमीम इकबाल को सौंपी गई है। वहीं इस टीम में शाकिब अल हसन की वापसी हुई है। शाकिब का वापस आना यकीनन बांग्लादेश की वनडे टीम के लिए अच्छे संकेत हैं।

16 सदस्यीय टीम का ऐलान

publive-image

भारतीय क्रिकेट टीम को अगले महीने 3 मैचों की वनडे सीरीज और 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने के लिए बांग्लादेश दौरे पर जाना है। बीसीसीआई इस दौरे के लिए टेस्ट व वनडे टीम की घोषणा कर चुका है। अब मेजबान Bangladesh ने भी 16 सदस्यीय ODI टीम का ऐलान कर दिया है। इस टीम में शाकिब अल हसन की वापसी देखने को मिल रही है, जिन्होंने इसी साल जिम्बाब्वे दौरे पर ना जाने का फैसला किया था। जब इनकी टीम ने आखिरी बार वनडे सीरीज खेली थी।

तेज गेंदबाजी विभाग में, इस बीच शोरिफुल इस्लाम को टीम से बाहर कर दिया गया। उनकी जगह तेज गेंदबाज इबादत हुसैन को टीम में शामिल किया गया है, जिन्होंने जिम्बाब्वे दौरा पर तीसरे मैच में डेब्यू किया था। 

यहां देखें शेड्यूल

बांग्लादेश और भारत के बीच पहला वनडे मैच 4 दिसंबर को खेला जाएगा। वहीं दोनों टीमों के बीच दूसरा मुकाबला 7 दिसंबर को खेला जाएगा जबकि आखिरी मैच 9 दिसंबर को होगा। ये तीनों बी मैच मीरपुर स्टेडियम में खेले जाएंगे। 

ODI सीरीज के लिए दोनों टीमें

publive-image

Bangladesh की टीम: तमीम इकबाल (कप्तान), लिटन दास, अनमुल हक, शाकिब अल हसन, मुश्फिकुर रहीम, अफीफ हुसैन, यासिर अली, मेहदी मिराज हसन, मुस्तफिजुर रहमान, तस्किन अहमद, हसन महमूद, इबादत हुसैन, नसुम अहमद, महमुदुल्लाह, संतो हुसैन और नुरुल हसन।

टीम इंडिया : रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, रजत पाटीदार, श्रेयस अय्यर, राहुल त्रिपाठी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), शाहबाज अहमद, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर , मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, दीपक चाहर, कुलदीप सेन।

Latest Stories