एशियन गेम्स से पहले लगा झटका, स्टार एथलीट दुती चंद डोप टेस्ट में पाई गईं पॉजिटिव

भारत की स्टार एथलीट दुती चंद डोप टेस्ट में पॉजिटिव पाई गईं है। भारतीय ओलंपिक संघ ने उन पर कार्यवाही करते हुए उन्हें फिलहाल निलंबित कर दिया गया है। दुती ने एशियाई खेलों भारत को सिल्वर मेडल जिताया हुआ है। इसके अलावा उनके नाम 60 मीटर की दौड़ 7.28 सेकेंड में पूरी करने का राष्ट्रीय रिकॉर्ड भी है। अगर उनकी B टेस्ट की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई तो एशियन गेम्स से पहले भारत को तगड़ा झटका हो सकता है। 

author-image
By puneet sharma
New Update
एशियन गेम्स से पहले लगा झटका, स्टार एथलीट दुती चंद डोप टेस्ट में पाई गईं पॉजिटिव

भारत की स्टार एथलीट दुती चंद डोप टेस्ट में पॉजिटिव पाई गईं है। नाडा ने उनके डोप टेस्ट में पॉजिटिव पाए जाने, और इस कारण उन पर प्रतिबंध की जानकारी दी है। भारतीय ओलंपिक संघ ने उन पर कार्यवाही करते हुए उन्हें फिलहाल निलंबित कर दिया गया है। दुती ने एशियाई खेलों 2018 में भारत को 100 मीटर और 200 मीटर स्पर्धाओं में सिल्वर मेडल जिताया हुआ है।

26 वर्षीय दुती चंद 100 मीटर की रेस में राष्ट्रीय चैंपियन भी रह चुकी हैं, उन्होंने 100 मीटर में स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता है। इसके अलावा उनके नाम 60 मीटर की दौड़ 7.28 सेकेंड में पूरी करने का राष्ट्रीय रिकॉर्ड भी है। अगर उनकी B टेस्ट की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई तो एशियन गेम्स से पहले भारत को तगड़ा झटका हो सकता है। 

ये भी पढ़ें : 'उसको टीम में न चुनना घरेलू क्रिकेट को एक गाली है', पूर्व चयनकर्ता ने भड़कते हुए सरफराज पर किया ट्वीट

डोप टेस्ट में फेल हुईं दुती 

publive-image

नाडा ने बताया कि पिछले साल 5 दिसंबर को उनका सेंपल लिया गया था, जिसमें उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। नाडा के इस मामले की जानकारी देते हुए बताया कि "दुतीचंद के सैंपल में 'एंडराइन', 'ओस्टारिन' और 'लिगांड्रोल' की मात्रा पाई गई है। उनके सेंपल में प्रतिबंधित पदार्थ अनाबोलिक स्टेरॉयड की मात्रा पाई गई है।"

नाडा ने दुती चंद को एक पत्र लिख कर उनके पॉजिटिव पाए जाने की सूचना दे दी है। अपने इस पत्र में नाडा ने लिखा है कि "आपको सूचित किया जाता है कि आपके नमूने 'A' का परीक्षण नेशनल डोप टेस्टिंग लेबोरेटरी में विश्व एंटी-डोपिंग एजेंसी में निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार किया गया था। प्रयोगशालाओं के मानक और नीचे दिए गए विवरण के रूप में प्रतिकूल विश्लेषणात्मक निष्कर्ष पाए गए थे।"

अपने पत्र में नाडा ने आगे कहा कि "मैं आपको इस पत्र की सामग्री को ध्यान से पढ़ने के लिए आमंत्रित करता हूं ,जो एएएफ के संभावित परिणामों और परिणामी अनुशासनात्मक प्रक्रिया के रूप में महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करता है।"

ये भी पढ़ें : IND Vs NZ: वनडे में सबसे तेज 1 हजार रन बनाने वाले भारतीय बने शुभमन गिल, तोड़ा कोहली का विराट रिकॉर्ड

दुती चंद ने दी अपनी सफाई 

publive-image

दुती चंद का इस तरह से विवाद में फंसना कोई नई बात नहीं है, वो पहले भी कई बार अलग-अलग तरह के विवादों में फंस चुकी हैं। इस बारे में दुती चंद की प्रतिक्रिया भी सामने आ गई है, दुती ने उन पर लगे आरोपों से इंकार किया है। स्टार एथलीट ने इस बारे में बोलते हुए कहा कि "मैंने अपने जीवन में कभी किसी तरह की प्रतिबंधित दवा का सेवन नहीं किया है, मुझे उम्मीद है कि निष्पक्ष जांच में मेरी बेगुनाही साबित हो जाएगी।"

 

Latest Stories