Australian Open 2023: अपने आखिरी ग्रैंडस्लैम में हारीं सानिया, फाइनल में बोपन्ना के साथ टूटा खिताब का सपना

ऑस्ट्रेलियन ओपन के मिक्सड डबल्स के फाइनल में भारतीय जोड़ी रोहन बोपन्ना और सानिया मिर्जा को हार का सामना करना पड़ा। जिससे सानिया मिर्जा का चैंपियन के रूप में खेल को अलविदा कहने का सपना टूट गया। ब्राजीली जोड़ी एल स्टेफ़नी-आर माटोस ने उन्हें सीधे सेटों में 7-6 (7-2),  6-2, से मात दी।

author-image
By puneet sharma
New Update
Australian Open 2023: अपने आखिरी ग्रैंडस्लैम में हारीं सानिया, फाइनल में बोपन्ना के साथ टूटा खिताब का सपना

ऑस्ट्रेलियन ओपन के मिक्सड डबल्स के फाइनल में भारतीय जोड़ी रोहन बोपन्ना और सानिया मिर्जा को हार का सामना करना पड़ा। जिससे सानिया मिर्जा का चैंपियन के रूप में खेल को अलविदा कहने का सपना टूट गया। ब्राजीली जोड़ी एल स्टेफ़नी-आर माटोस ने उन्हें सीधे सेटों में 7-6 (7-2),  6-2, से मात दी।

महिला सिंगल्स में सेमीफाइनल में सबेलेन्का ने लिनेटी को हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया, जहां उनका सामना रैबकिना से होगा, जिन्होंने अजरेंका को मात देकर फाइनल में जगह दी। फाइनल मैच 28 जनवरी को खेला जाएगा। 

ये भी पढ़ें: Australian Open 2023: नोवाक जोकोविच क्वॉर्टरफाइनल में, एलेक्स डे मिनौर को 6-2, 6-1, 6-2 से दी मात

सानिया का आखिरी खिताब का सपना टूटा

publive-image

अपना आखिरी ग्रैंडस्लैम खेल रही सानिया का एक बार फिर चैंपियन बनने का सपना टूट गया। अपने आखिरी ग्रैंडस्लैम के फाइनल में उनके हाथ मायूसी लगी। इस मैच को हारने के कारण उन्हें रनरअप बन कर संतोष करना पड़ा। ब्राजीली जोड़ी ने भारतीय जोड़ी को सीधे सेटों में मात देकर खिताब अपने नाम किया।

पहले सेट में दोनों जोड़ियों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली। ये सेट टाई ब्रेकर तक गया। कड़े संघर्ष के बाद स्टेफनी और माटोस की जोड़ी ने ये सेट 7-6 (7-2) से अपने नाम किया। दूसरे सेट में भारतीय जोड़ी उतना संघर्ष नहीं कर सकी। बोपन्ना और मिर्जा की जोड़ी ने ये सेट 2-6 से गवां दिया। इस सेट को हारने के साथ-साथ उन्होंने ये मैच भी गंवा दिया।

इसी के साथ ही भारतीय जोड़ी रोहन-सानिया का विजय रथ रुक गया। इससे पहले सेमीफाइनल में उन्होंने इंग्लैंड के नील स्कूपस्की और अमेरिका की डेसिरै क्रॉक्जिस की तीसरी वरीयता प्राप्त जोड़ी को 7-6 (7-5), 6-7 (5-7) 10-6, से हराते हुए फाइनल में प्रवेश किया था। इस जोड़ी के हारने से भारत की खिताब की उम्मीदें भी समाप्त हो गईं।

ये भी पढ़ें: Australian Open 2023: रोहन बोपन्ना और सानिया मिर्जा की जोड़ी मिक्स्ड डबल्स के फाइनल में पहुंची

महिला सिंगल्स के फाइनल में भिडेंगी रैबकिना-सबेलेन्का

publive-image

सेमीफाइनल में 22वीं वरीयता प्राप्त रैबकिना ने अजरेंका को हराकर फाइनल में जगह बनाई, तो वहीं दूसरे सेमीफाइनल में 5वीं सीड सबेलेन्का ने लिनेटी को हराकर फाइनल में प्रवेश किया। रैबकिना ने 24वीं सीड अजरेंका को सीधे सेटों में 7-6 (7-4), 6-3, से मात दी। 

वहीं सबेलेन्का ने लिनेटी के खिलाफ अपना सेमीफाइनल मैच सीधे सेटों में 7-6 (7-1), 6-2, से जीता। इस जीत के साथ सबेलेन्का ने फाइनल में प्रवेश कर खिताब की ओर एक कदम और बढ़ा लिया है। 

 

Latest Stories