अजिंक्य रहाणे ने दी वापसी की दस्तक... 121 गेंदों में ठोका करियर का 38वां शतक, यशस्वी के बल्ले ने भी उगली आग

रणजी ट्रॉफी के दूसरे राउंड के मैच शुरू हो गए हैं। जहां अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) के फैंस के लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही है। टीम इंडिया से बाहर चल रहे रहाणे ने फॉर्म में वापसी के संकेत दिए हैं। अनुभवी बैटर ने रणजी ट्रॉफी में हैदराबाद के खिलाफ शानदार शतक जमाया।

author-image
By Akhil Gupta
New Update
अजिंक्य रहाणे ने दी वापसी की दस्तक... 121 गेंदों में ठोका करियर का 38वां शतक, यशस्वी के बल्ले ने भी उगली आग

रणजी ट्रॉफी के दूसरे राउंड के मैच शुरू हो गए हैं। जहां अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) के फैंस के लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही है। टीम इंडिया से बाहर चल रहे रहाणे ने फॉर्म में वापसी के संकेत दिए हैं। अनुभवी बैटर ने रणजी ट्रॉफी में हैदराबाद के खिलाफ शानदार शतक जमाया। 

एलिट B में मुंबई और हैदराबाद के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। जहां पहले दिन का खेल खत्म होने तक रहाणे 190 गेंदों पर 139 के स्कोर पर नाबाद रहे। उनके बल्ले से 18 चौके और दो छक्के देखने को मिले। रहाणे ने केवल 121 गेंदों में अपने फर्स्ट क्लास करियर का 38वां शतक पूरा किया। 

अफ्रीका दौरे के बाद हुए थे बाहर 

इस साल साउथ अफ्रीका दौरे के बाद खराब फॉर्म के चलते अजिंक्य रहाणे को टेस्ट टीम से ड्रॉप कर दिया गया था। टीम से बाहर किए जाने से पहले बोर्ड ने उनसे उप-कप्तानी भी ले ली थी। टीम इंडिया से छुट्टी किए जाने से पहले 2020 के बाद से अजिंक्य ने टेस्ट क्रिकेट में कोई शतक नहीं जमाया था। 

अपनी आखिरी टेस्ट सीरीज में भी 34 वर्षीय बल्लेबाज ने 3 मैचों में 22.67 की औसत से कुल 136 रन बनाए थे। उससे पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ कानपुर टेस्ट में भी रहाणे ने केवल 39 रन बनाए थे। 

हैदराबाद के खिलाफ रणजी ट्रॉफी में शतक लगाने वाकई में अच्छे संकेत है। हालांकि अगर रहाणे को भारतीय टेस्ट टीम में वापसी करनी है, तो रणजी टूर्नामेंट में लगातार बड़े रन बनाने होंगे। 

publive-image

यशस्वी ने भी ठोका शतक 

रहाणे के अलावा युवा ओपनर यशस्वी जायसवाल ने भी बेहतरीन बैटिंग करते हुए 195 गेंदों पर 162 रन बनाए। जायसवाल घरेलू क्रिकेट में लगातार रनों की बारिश करते आ रहे हैं। फर्स्ट क्लास क्रिकेट की 18 पारियों में यशस्वी 7 शतक लगा चुके हैं। 

हाल ही में बांग्लादेश ए के खिलाफ भी युवा खिलाड़ी ने 146 रन की धमाकेदार पारी खेली थी। विजय हजारे ट्रॉफी में भी 20 वर्षीय ओपनर ने 6 मुकाबलों में 79.20 की शानदार औसत से 396 रन बनाए थे। इस दौरान उनके बल्ले से 2 शतक देखने को मिले थे। 

पहले दिन मुंबई 457-3

बात अगर मुंबई के स्कोर की करें, तो पहले दिन का खेल खत्म होने तक टीम का स्कोर 3 विकेट पर 457 रन रहा। रहाणे (139) के अलावा रन मशीन सरफराज खान भी 40 रन के स्कोर पर नाबाद है। वहीं 3 साल के बाद फर्स्ट क्लास क्रिकेट में कमबैक करने वाले सूर्यकुमार यादव ने भी 80 गेंदों पर 90 रन बनाए। 

ये भी पढ़ें- IPL 2023 AUCTION: मयंक अग्रवाल को खरीदने के लिए हर कीमत देने को तैयार होगी ये फ्रेंचाइजी, इरफान पठान ने बताया नाम

Latest Stories