'टीम में बदलाव की बात करते हैं और पृथ्वी शॉ को ही चांस नहीं', Aakash Chopra ने उठाए चयनकर्ताओं पर सवाल

टीम इंडिया इस समय न्यूजीलैंड के दौरे पर है, टीम इंडिया को इस दौरे में 3 टी20 और 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है। टीम इंडिया में इस दौरे के लिए कई परिवर्तन किए गए हैं। इन परिवर्तनों की वजह सीनियर खिलाड़ियों को रेस्ट देना तो है ही साथ ही अगले साल होने वाले वनडे विश्व कप और उसके बाद 2024 में होने वाले टी20 विश्व कप के लिए युवा खिलाड़ियों को परख कर नई टीम का निर्माण करना भी है। जिससे टीम इंडिया का एक बार फिर आईसीसी ट्रॉफी जीतने सपना पूरा हो सकें।

author-image
By puneet sharma
New Update
'टीम में बदलाव की बात करते हैं और पृथ्वी शॉ को ही चांस नहीं', Aakash Chopra ने उठाए चयनकर्ताओं पर सवाल

टीम इंडिया इस समय न्यूजीलैंड के दौरे पर है, टीम इंडिया को इस दौरे में 3 टी20 और 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है। टीम इंडिया में इस दौरे के लिए कई परिवर्तन किए गए हैं। इन परिवर्तनों की वजह सीनियर खिलाड़ियों को रेस्ट देना तो है ही साथ ही अगले साल होने वाले वनडे विश्व कप और उसके बाद 2024 में होने वाले टी20 विश्व कप के लिए युवा खिलाड़ियों को परख कर नई टीम का निर्माण करना भी है। जिससे टीम इंडिया का एक बार फिर आईसीसी ट्रॉफी जीतने सपना पूरा हो सकें। 

ये भी पढ़ें - द्रविड़ के खिलाफ हुए Ravi Shastri.. राहुल ने की थी विदेश लीग में खेलने की वकालत, पूर्व हेड कोच बोले- क्या जरूरत है

publive-image

बीसीसीआई ने भी अपनी रणनीति में परिवर्तन के संकेत दिए हैं। लेकिन इसके बावजूद न्यूजीलैंड और बांग्लादेश दौरों के लिए घोषित किसी भी टीम में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे प्रतिभाशाली खिलाड़ी पृथ्वी शॉ का नाम नहीं है। इन दौरों पर सारे फॉर्मेट के लिए घोषित हुई टीमों से उनका नाम किसी भी फॉर्मेट की टीम में नहीं है। सारी लिस्टों से उनका नाम नरारद है।

इस बात पर काफी हंगामा मचा हुआ है, विशेषज्ञ उनका नाम नहीं होने से हैरानगी जता रहे हैं। उनका मानना है कि कम से कम टी20 में तो उन्हें मौका दिया जाना चाहिए था। पूर्व खिलाड़ी और खेल विशेषज्ञ आकाश चोपड़ा ने भी न्यूजीलैंड में टी20 खेलने गई इस टीम में पृथ्वी शॉ के न होने पर टीम इंडिया की रणनीति पर सवाल उठाए हैं। क्या कहना है इस विषय पर आकाश चोपड़ा का आइए जानते हैं। 

ये भी पढ़ें - विकेट के पीछे से जोस बटलर ने लिए कैमरून ग्रीन के मजे, मैच के दौरान दिलाई आईपीएल ऑक्शन की याद; जानें पूरा मामला

आकाश चोपड़ा ने उठाए टीम इंडिया की रणनीति पर सवाल 

 

आकाश चोपड़ा ने ट्वीट कर भारतीय टीम की रणनीति पर सवाल उठाते हुए कहा कि "आप भविष्य के लिए अपनी रणनीति बदलने की बात करते हैं, आप टी20 में पॉवर प्ले में तेजी से खेलने की बात भी करते हैं। लेकिन फिर आपकी टीम से नेचुरली अटैकिंग प्लेयर पृथ्वी शॉ का नाम कैसे गायब हो सकता है? लगातार अच्छा खेल दिखा रहे शॉ को आप कैसे छोड़ सकते हो? इससे आपकी रणनीति सवालों के घेरे में आ जाती है? इससे आपकी मंशा पर भी सवाल उठते हैं। मुझे बड़ी हैरानगी है, और मैं समझ नहीं पा रहा हूं कि इस स्क्वॉड में पृथ्वी शॉ का नाम क्यों नहीं है?"   

Latest Stories