IND vs BAN: टेस्ट सीरीज जीतने के बाद WTC Points Table में भारत की स्थिति मजबूत, अब ऑस्ट्रेलिया से होगा आखिरी चैलेंज

बांग्लादेश के खिलाफ 2 टेस्ट मैचों की सीरीज को भारत ने 2-0 से जीतकर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप पॉइंट टेबल में अपनी स्थिति मजबूत बना ली है। सीरीज का पहला मैच 188 रन से जीतने के बाद भारत ने रोमाचंक दूसरे टेस्ट को 3 विकेट से अपने नाम किया।

author-image
By Rajat Gupta
New Update
IND vs BAN: टेस्ट सीरीज जीतने के बाद WTC Points Table में भारत की स्थिति मजबूत, अब ऑस्ट्रेलिया से होगा आखिरी चैलेंज

WTC Points Table, World Test Championship: बांग्लादेश के खिलाफ 2 टेस्ट मैचों की सीरीज को भारत ने 2-0 से जीतकर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप पॉइंट टेबल में अपनी स्थिति मजबूत बना ली है। सीरीज का पहला मैच 188 रन से जीतने के बाद भारत ने रोमाचंक दूसरे टेस्ट को 3 विकेट से अपने नाम किया। दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया की जीत के हीरो रविचंद्रन अश्विन रहे। उन्होंने दूसरी पारी में 62 गेंदों पर नाबाद 42 रन की मैच जिताऊ पारी खेली। वहीं पहले टेस्ट की पहली पारी में 90 और दूसरी पारी में नाबाद 102 रन बनान वाले चेतेश्वर पुजारा को प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया।

भारत दूसरे पायदान पर

इस सीरीज में जीत के बाद टीम इंडिया WTC Points Table में दूसरे पायदान पर बरकरार है। 8 जीत, 4 हार और 2 ड्रॉ के साथ भारत के पास 58.93 प्रतिशत अंक हैं। 76.92 प्रतिशत अंकों के साथ ऑस्ट्रेलया पहले, 54.55 प्रतिशत अंकों के साथ दक्षिण अफ्रीका तीसरे और 53.33 प्रतिशत अंकों के साथ श्रीलंका चौथे पायदान पर है। टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला टॉप-2 टीमों के बीच खेला जाता है। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया का फाइनल खेलना लगभग तय है। वहीं दूसरे फाइनलिस्ट की रेस में भारत, साउथ अफ्रीका और श्रीलंका बनी हुई हैं। 

WTC Points Table

ऑस्ट्रेलिया: 76.92 प्रतिशत
भारत: 58.93 प्रतिशत
दक्षिण अफ्रीका: 54.55 प्रतिशत
श्रीलंका: 53.33 प्रतिशत
इंग्लैंड: 46.97 प्रतिशत

 

भारत कैसे खेल सकता फाइनल

अगर ऑस्ट्रेलिया (1-0 से आगे) दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चल रही सीरीज को 3-0 से जीतता है, तो भारत को घर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ किसी भी अंतर से सीरीज जीतने की जरूरत है। लेकिन अगर दक्षिण अफ्रीका ऑस्ट्रेलिया में जीत दर्ज करता है और फिर वेस्टइंडीज को 2-0 से क्लीन स्वीप करता है, तो भारत को दक्षिण अफ्रीका के 60% से ऊपर खत्म करने के लिए या तो तीन टेस्ट जीतने होंगे या दो जीतने होंगे और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शेष दो टेस्ट ड्रा करने होंगे।

अगले साल फरवरी में ऑस्ट्रेलिया भारत के बीच 4 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी। इस दौरे पर 3 वनडे मैचों की सीरीज भी खेली जाएगी। घर पर टीम इंडिया टेस्ट में मजबूत है। ऐसे में अगर वह ऑस्ट्रेलिया को हरान में सफल रहती है तो उनका फाइनल खेलना लगभग तय है। पहला टेस्ट 9-13 फरवरी, दूसरा 17 से 21 फरवरी, तीसरा 1 से 5 मार्च और चौथा 9 से 13 मार्च के बीच खेला जाएगा। 

बची हुई सीरीज

  • Aus vs SA: 3 मैच- दिसंबर 2022 - जनवरी 2023
  • Pak vs NZ: 2    मैच- दिसंबर 2022 - जनवरी 2023
  • Ind vs Aus: 4 मैच- फरवरी - मार्च 2023
  • SA vs WI: 2 मैच- मार्च 2023
  • NZ vs SL: 2 मैच- मार्च 2023

ये भी पढ़ें: IND Vs BAN: 'झूठ नहीं बोलूंगा, लेकिन ड्रेसिंग रूम में काफी टेंशन थी...', सीरीज जीतने के बाद केएल राहुल का खुलासा

Latest Stories