क्या भारत एक बार फिर से बनेगा एशिया कप चैम्पियन

विमेन्स एशिया कप के फाइनल में कल 15 अक्टूबर को भारत का मुकाबला श्रीलंका से होगा। इससे पहले 13 अक्टूबर को खेले गए पहले सेमी फाइनल में जहाँ भारत ने थाईलैंड को आसानी से 74 रनों से हरा दिया था। तो वहीं दूसरे सेमी फाइनल में रोमांचक मुकाबले के बाद श्रीलंका ने पाकिस्तान को 1 रन से हराया था। लीग मैच में भारत ने श्रीलंका को आसानी से मात दे दी थी। 

author-image
By puneet sharma
New Update
क्या भारत एक बार फिर से बनेगा एशिया कप चैम्पियन

विमेन्स एशिया कप के फाइनल में कल 15 अक्टूबर को भारत का मुकाबला श्रीलंका से होगा। इससे पहले 13 अक्टूबर को खेले गए पहले सेमी फाइनल में जहाँ भारत ने थाईलैंड को आसानी से 74 रनों से हरा दिया था। तो वहीं दूसरे सेमी फाइनल में रोमांचक मुकाबले के बाद श्रीलंका ने पाकिस्तान को 1 रन से हराया था। लीग मैच में भारत ने श्रीलंका को आसानी से मात दे दी थी। 

कौन बन सकता है इस बार चैम्पियन

publive-image

भारतीय टीम को शुरू से ही खिताब का दावेदार माना जा रहा है। संभावना यही है कि फाइनल में भी अगर वो अपनी क्षमताओं के अनुरूप खेली तो एक बार फिर से विजेता बन जाएगी। भारतीय टीम में स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, कप्तान हरमनप्रीत कौर जैसी अनुभवी खिलाड़ियों के मौजूद होने के कारण उसकी बल्लेबाजी काफी मजबूत नजर आ रही है। 

उनको सहयोग देने के लिए विकेट कीपर बल्लेबाज ऋचा घोष, ऑल राउंडर दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्रकर, स्नेह राणा जैसी खिलाड़ी भी हैं। तो वहीं तेज गेंदबाजी में बागडोर रेणुका सिंह, मेघना सिंह और पूजा वस्त्रकर के हाथों में है, तो वहीं स्पिन का जिम्मा राधा यादव, राजेश्वरी गायकवाड़ के साथ-साथ ऑल राउंडर दीप्ति शर्मा और स्नेह राणा के ऊपर होगा। 

लेकिन सेमी फाइनल में जिस तरह श्रीलंका ने जबरदस्त वापसी करते हुए पाकिस्तान को मात दी थी, उससे टीम इंडिया को सावधान रहना होगा। क्योंकि श्रीलंका की टीम भी कमजोर टीम नहीं है, उसकी टीम में भी कई धुरंधर बल्लेबाज और गेंदबाज मौजूद हैं, जो कड़ी टक्कर देंगे, और आसानी से हार नहीं मानेंगे।  

भारत की पूरी सक्वाड इस प्रकार है -

हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), शेफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, जेमिमा रोड़िग्ज, एस मेघना, ऋचा घोष (विकेट कीपर), स्नेह राणा, डी हेमलता, मेघना सिंह, रेणुका ठाकुर, पूजा वस्त्रकर, राजेश्वरी गायकवाड़, राधा यादव, किरण नवगिरे। 

Latest Stories