एशिया कप 2023 को लेकर BCCI प्रेसिडेंट ने तोड़ी अपनी चुप्पी, बताया कौन लेगा पाकिस्तान जाने पर अंतिम फैसला

पिछले हफ्ते BCCI की AGM में सौरव गांगुली का कार्यकाल समाप्त होने के बाद रोजर बिन्नी को नया बीसीसीआई अध्यक्ष चुना गया। अध्यक्ष बनने के बाद रोजर बिन्नी ने भारतीय क्रिकेट को लेकर कई ताबड़तोड़ निर्णय लिए हैं। वो अपनी गतिविधियों से काफी एक्टिव लग रहे हैं। अब उन्होंने भारतीय टीम के एशिया कप खेलने के लिए पाकिस्तान जाने या न जाने को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है। क्या है उनकी राय, आइए जानते हैं।

author-image
By puneet sharma
New Update
एशिया कप 2023 को लेकर BCCI प्रेसिडेंट ने तोड़ी अपनी चुप्पी, बताया कौन लेगा पाकिस्तान जाने पर अंतिम फैसला

पिछले हफ्ते BCCI की AGM में सौरव गांगुली का कार्यकाल समाप्त होने के बाद रोजर बिन्नी को नया बीसीसीआई अध्यक्ष चुना गया। अध्यक्ष बनने के बाद रोजर बिन्नी ने भारतीय क्रिकेट को लेकर कई ताबड़तोड़ निर्णय लिए हैं। वो अपनी गतिविधियों से काफी एक्टिव लग रहे हैं। अब उन्होंने भारतीय टीम के एशिया कप खेलने के लिए पाकिस्तान जाने या न जाने को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है। क्या है उनकी राय, आइए जानते हैं।

पाकिस्तान जाने को  लेकर रोजर बिन्नी का क्या कहना है 

publive-image

बीसीसीआई (BCCI) ने नए प्रेसिडेंट रोजर बिन्नी ने अगले साल पाकिस्तान में होने वाले एशिया कप को लेकर अपना पक्ष रखा है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में एशिया कप खेलने के लिए जाना है अथवा नहीं जाना है, ये निर्णय वो नहीं ले सकते। ये निर्णय लेने का अधिकार भारतीय सरकार को है, और वो जो भी निर्णय लेती है, हमें उसका पालन करना होता है। और इस मामले में भी हम ऐसा ही करेंगे। फिलहाल केंद्र सरकार का रुख पाकिस्तान के साथ सिर्फ बड़े टूर्नामेंटों में  खेलने का ही है, उन्होंने द्विपक्षीय सीरीज बंद की हुई हैं। 

क्यों उठा ये विवाद, क्या आईं हैं इस पर प्रतिक्रिया 

publive-image

BCCI की AGM में में बीसीसीआई सचिव जय शाह ने कहा था कि हम अगले साल एशिया कप खेलने पाकिस्तान नहीं जाएंगे, इसलिए इसके वेन्यू को चेंज कर देना चाहिए। उन्होंने कहा कि एशिया कप का आयोजन किसी न्यूट्रल वेन्यू पर किया जाना चाहिए। उनके इस बयान के बाद काफी हंगामा खड़ा हो गया। PCB प्रेसीडेंड़ रमीज राजा ने अगले साल भारत में होने वाले वनडे विश्व कप से हटने की भी धमकी दी है। इसी तरह शाहिद अफरीदी ने भी जय शाह के बयान की आलोचना की है। 

Latest Stories